Posts

Showing posts from October, 2020

मुंबई : विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं को पहचान दिलाने की विद्यार्थियों की पहल

Image
मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। विज्ञान एक ऐसा विषय है, जिसे अकसर पुरूषों से जोड़कर देखा जाता रहा है, जबकि महिलाएं भी इस क्षेत्र में गजब का प्रदर्शन कर चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके योगदान को कमतर आंका जाता रहा है। विज्ञान, इंजीनियरिंग, गणित के क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धियों को पहचान दिलाने की ही खातिर शहर के दो स्कूली विद्यार्थियों ने एक मंच का गठन किया है। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी बरखा सेठ और क्षितिज सेठ अपने इस मंच के माध्यम से छात्राओं को विज्ञान की दिशा में कदम आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट द साइंटिफिकवुमेन डॉट कॉम वेबसाइट में न केवल उन महिलाओं का जिक्र होगा, जिन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में नाम कमाया है बल्कि एक कार्यक्रम भी शामिल होगा, जिसके तहत विशेषज्ञों से विज्ञान के क्षेत्र से संबंधित तमाम दिशा-निर्देश मिल सकेंगे। अपने इस स्वतंत्र और गैर-लाभकारी परियोजना के बारे में बरखा कहती हैं, स्कूल में फिजिक्स की क्लास में मुझे लड़कियों की कमी खलती है। लड़कियां विज्ञान में पढ़ाई करने का सोचती भी हैं, तो इंजीनियरिंग या फीजिक्स

Philippines Braces for Typhoon Goni, Likely to Be Year’s Strongest Storm

https://ift.tt/3mE5oYf “We are forecasting widespread destruction,” an official said of the typhoon, which was expected to make landfall on Sunday. By BY JASON GUTIERREZ from NYT World

जन्मदिन पर चिराग ने कहा- पापा के सपना को पूरा करेंगे

Image
पटना, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान शनिवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर पासवान चुनाव प्रचार में जाने से पहले पटन देवी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान ने बिहार को लेकर जो सपना देखा था, उसे वह हर हाल में पूरा करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में राजग से अलग हटकर चुनाव मैदान में उतरी लोजपा की सफलता के लिए पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस क्रम में चिराग पटन देवी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। पूजा के बाद चिराग भावुक हो गए और कहा, यह पहला मौका है जब वे अपने पापा के बिना जन्मदिन मना रहे हैं। चिराग ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, आज पापा की याद सबसे ज्यादा आ रही है। मेरा पहला जन्मदिन है जब पापा साथ नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद सदैव उनके साथ है। उन्होंने कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान ने बिहार को लेकर जो सपना बुना था, उसे वह हर हाल में पूरा करेंगे। उन्होंने एकबार फिर दावा करते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद यह

अगर भगवान भी सीएम बन जाए, तो वह भी सबको सरकारी नौकरी नहीं दे सकते : प्रमोद सावंत

Image
पणजी, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि सभी उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी दिलाना भगवान के हाथों में भी नहीं है। वर्चुअल रूप से अपनी सरकार के महत्वाकांक्षी स्वयंपूर्ण मित्र आउटरीच पहल को लॉन्च करने के बाद सावंत ने एक वेब कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों संग बात करने के दौरान कहा, अगर कल भगवान भी सीएम बन गए, तो यह संभव नहीं है। स्वयंपूर्ण मित्र पहल के तहत गजेटेड ऑफिसर पंचायतों का दौरा करेंगे और राज्य के विकास के लिए बनी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करेंगे, गांव में मौजूद संसाधनों के बारे में गहराई से जांच करेंगे और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इसके आधार पर सुझाव देंगे। सावंत ने कहा, बेरोजगारों को प्रतिमाह 8,000 से 10,000 रुपये तक की रोजगार मिलनी चाहिए। गोवा में ऐसी कई सारी नौकरियां हैं, जो बाहरी लोग हासिल कर लेते हैं। हमारे स्वयंपूर्ण मित्र पहल में गांव में बेरोजगार लोगों के लिए छोटे-मोटे कामों की भी व्यवस्था की जाएगी। एएसएन/वीएवी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . If God also becomes CM,

A Frazzled World Holds Its Breath While the U.S. Chooses Its Leader

https://ift.tt/3kLFNfo President Trump turned American foreign policy inside out, to the benefit of some nations and consternation of others. Now both groups are watching attentively to see which direction the U.S. goes next. By BY DAVID M. HALBFINGER from NYT World

गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर ने लौह पुरुष को याद कर राष्ट्रीय एकता, अखंडता की दिलाई शपथ

Image
गौतमबुद्धनगर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के प्रथम गृहमंत्री रहे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह द्वारा अधिकारियों को पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में, वहीं जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अधीनस्थों को देश के लिए राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने शपथ दिलाने के पश्चात अपने संबोधन में कहा, आज लोगों में जातीय, क्षेत्रीय जैसी संकीर्ण भावनाओं के चलते, राष्ट्रीय भावना का ह्रास हुआ है। सरदार पटेल के सिद्धांत व विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनके पदचिन्हों पर चलकर एक मजबूत राष्ट्र की अवधारणा को और अधिक सशक्त किया जा सकता है। आज का अखंड भारत उन्हीं के प्रयासों का प्रतिफल है। पुलिस आयुक्त ने आगे कहा, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना को प्रबल करने में पुलिस की महत्व पूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। -- आईएएनएस एमएसके . Download Dainik Bhaskar Hind

जनता के सामने भाजपा और बसपा का सच उजागर : अखिलेश

Image
लखनऊ, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर हमला बोला और कहा कि हम जनता के सामने भाजपा तथा बसपा का सच उजागर करने में सफल रहे हैं। अखिलेश यादव लखनऊ में शनिवार को आचार्य नरेंद्र देव की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर थे। उन्होंने कहा कि हमने निर्दलीय को समर्थन देकर बड़ा मामला जनता के सामने खोल दिया। यादव ने कहा कि हम जनता के सामने भाजपा तथा बसपा का सच उजागर करने में सफल रहे हैं। अब तो साबित हो गया है कि बसपा ही भाजपा की बी टीम है। सपा प्रमुख ने कहा कि जो लोग भाजपा के साथ अंदर से चुपचाप मिले हैं। उनका पदार्फाश होना जरूरी था, इसीलिए सपा ने निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन किया। हमारा मकसद था कि वोट पड़े और जनता जाने कि कौन किससे मिला है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए यह कहीं पर भी किसी के गठबंधन कर सकती है। हमने तो यहां निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन किया, लेकिन बाद में उसका पर्चा ही खारिज हो गया है। अखिलेश ने कहा कि आज के दिन हम सरदार पटेल

मुख्यमंत्री योगी ने राजभवन में किया सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण

Image
लखनऊ, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। उनकी यह प्रतिमा उत्तर प्रदेश राजभवन में लगाई गई है। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ योगी सरकार के कई मंत्री तथा वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इससे पहले लखनऊ में जीपीओ पार्क में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह तथा लखीमपुर के निघासन से भाजपा विधायक शशांक वर्मा ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस समारोह का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मृति समारोह समिति ने किया था। जिसके संयोजक पूर्व मंत्री स्वर्गीय राम कुमार वर्मा थे। वीकेटी/वीएवी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Chief Minister Yogi unveiled Sardar Patel's stat

Seaplane Service: पीएम मोदी ने देश की पहली सी प्लेन सर्विस को हरी झंडी दिखाई, एक साथ 19 यात्री कर सकेंगे सफर

Image
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन देश की पहली सीन प्लेन सर्विस को साबरमती के तट पर हरी झंड़ी दिखाई। इस प्लेन में 19 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे। एंफीबियस कैटेगरी का ये प्लेन पानी और जमीन दो पर लैंडिंग करने में सक्षम है। ये काफी हल्का भी है, इसका वजन केवल 3377 किलो है। . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . India's 1st-ever seaplane services between Sabarmati Riverfront in Ahmedabad . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/indias-1st-ever-seaplane-services-between-sabarmati-riverfront-in-ahmedabad-180140

हिमाचल के केलांग में सीजन की पहली बर्फबारी

Image
शिमला, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। शनिवार को हिमाचल प्रदेश में ऊंचे पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद मोटी चादर से ढक गए, जिससे हिल स्टेशन जैसे केलांग और अधिक खूबसूरत नजर आने लगे। वहां न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। यह सीजन की पहली बर्फबारी रही जो कि लाहौल-स्पीति जिले में केलांग और इसके आस-पास के जगहों पर हुई। मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, शिमला और मनाली, जहां लंबे धूपभरे दिन निकल रहे हैं, वहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 11.4 डिग्री और 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए। शिमला के नजदीकी पर्यटन स्थल कुफरी में न्यूनतम 9.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में यह 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अधिकारी ने कहा, लाहौल और स्पीति, चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में हल्की बर्फबारी हुई। उन्होंने कहा कि 5 नवंबर तक मध्य और निचली पहाड़ी इलाकों में मौसम काफी हद तक शुष्क रहेगा। वीएवी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Himachal's first snowfall of season in Keylong . . .

PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी ने सिविल सर्विसेज ट्रेनीज को संबोधित किया, बोले- दिमाग में बाबू मत आने दीजिए

Image
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। इस दौरान पीएम ने केवडिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिविल सर्विसेज ट्रेनीज को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने ट्रेनी आईएएस अफसरों से कहा, 'अपने दिमाग में बाबू मत आने दीजिए। आप कहां से आए हैं इसका ख्याल रखिए। पीएम ने कहा कि अफसरों को रूल और रोल का ख्याल रखना चाहिए।  उन्होंने अफसरों से कहा कि आपको ध्यान यह भी रखना है छपास और दिखास का रोग न लगे, नहीं तो आप लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे। पीएम मोदी का संबोधन: - एक साल पहले जो स्थितियां थी और आज जो स्थितियां हैं, उनमें बहुत बड़ा फर्क है। मुझे विश्वास है कि संकट के इस समय में देश ने और देश की व्यवस्थाओं ने जिस तरह काम किया, उससे आपने भी बहुत कुछ सीखा होगा। आज भारत की विकास यात्रा के जिस महत्वपूर्ण कालखंड में आप हैं, वो बहुत विशेष है। जब आपका बैच काम करना शुरू करेगा, तो वो समय होगा जब भारत अपनी स्वतंत्रता के -75वे वर्ष में होगा। -आप ही वो अफसर हैं, जो उस समय भी देश सेवा में होंगे, जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा। आजादी के 75 से 100 वर्ष

दुर्गापुर बांध का गेट क्षतिग्रस्त, बंगाल के गांवों में बाढ़ को लेकर दहशत

Image
दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल), 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर बांध के लॉक गेट का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद पश्चिम बर्धमान जिले के निचले इलाकों में बाढ़ आने के डर से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। राज्य के सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दुर्गापुर बांध के लॉक गेट नंबर 31 को भारी नुकसान पहुंचा और अब वह काम नहीं कर रहा है। इसके कारण यह पानी के प्रवाह की जांच नहीं हो पा रही है और यहां से भारी मात्रा में पानी लगातार निकल रही है। सूत्रों ने कहा कि सिंचाई विभाग के इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं लेकिन स्थिति अभी भी नियंत्रण में नहीं है। लॉक गेटों को देख-रेख करने वाले कर्मचारियों ने देखा कि मेटल लॉक गेट आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था और पानी अनियंत्रित होकर बह रहा था। तत्काल इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। 692 मीटर लंबा दुर्गापुर बांध 1955 में दामोदर नदी पर बनाया गया था। इसमें 34 गेट हैं और 2 नीचे से पानी निकालने वाले गेट भी हैं। यह 12 मीटर ऊंचा बांध है। एक अधिकारी ने कहा, मरम्मत का काम अभी चल रहा है। इसका पानी पीने के अलावा दुर्गापुर-आसनसो

बिजनौर सड़क हादसे में 4 की मौत

Image
बिजनौर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। बिजनौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जिले के नहटौर में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग बरेली से कलियर रुड़की के लिए जा रहे थे। संभावना जताई है कि स्पीड अधिक होने और अचानक मोड़ आ जाने की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में मरे लोग रवड़ी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली के रहने वाले थे। वीकेटी/वीएवी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . 4 killed in Bijnor road accident . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/4-killed-in-bijnor-road-accident-180132

सोमनाथ के पुनर्निमाण से पटेल ने जो यज्ञ शुरू किया, उसका विस्तार अयोध्या में दिखा : पीएम मोदी

Image
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर(आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सोमनाथ के पुनर्निर्माण से सरदार पटेल ने भारत के सांस्कृतिक गौरव को लौटाने का जो यज्ञ शुरू किया था, उसका विस्तार देश ने अयोध्या में भी देखा है। आज देश राममंदिर पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले का साक्षी बना है और भव्य राममंदिर को बनते भी देख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के केवड़िया से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर संबोधन के दौरान कहा, ये भी अद्भुत संयोग है कि आज ही वाल्मीकि जयंती भी है। आज हम भारत की जिस सांस्कृतिक एकता का दर्शन करते हैं, जिस भारत को अनुभव करते हैं, उसे और जीवंत और ऊजार्वान बनाने का काम सदियों पहले आदिकवि महर्षि वाल्मीकि ने ही किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर के विकास में जो बाधायें आ रही थीं, उन्हें पीछे छोड़कर अब कश्मीर विकास के नए मार्ग पर बढ़ चुका है। चाहे नॉर्थईस्ट में शांति की बहाली हो, या नॉर्थईस्ट के विकास के लिए उठाए जा रहे कदम, आज देश एकता के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हु

शिमला में छुट्टियां मना रहे हैं राहुल गांधी

Image
शिमला, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार की व्यस्त चुनावी सरगर्मी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी छुट्टी के मूड में हैं। खबर है कि उन्होंने काम से कुछ दिनों का ब्रेक लिया है और हिमाचल प्रदेश की राजधानी में अकेले छुट्टियां मना रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि वह छराबड़ा इलाके में बनी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की कॉटेज में छुट्टियां मना रहे हैं। यह कॉटेज देवदार के घने जंगलों के बीच 8,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है। यह जगह हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 15 किमी की दूरी पर ओबेरॉय ग्रुप के लक्जरी रिसॉर्ट वाइल्डफ्लावर हॉल के करीब है। अधिकारी ने कहा, वह अपनी बहन की कॉटेज में एक-दो दिन और रुकेंगे। बता दें कि प्रियंका गांधी, उनके बच्चे और उनकी मां सोनिया गांधी अक्सर इस कॉटेज में आते रहते हैं। एसडीजे/वीएवी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Rahul Gandhi is holidaying in Shimla . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/rahul-gandhi-is-holidaying-in-shimla-180127

जयंती: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती आज, इस काम के बाद  मिली थी लौहपुरुष की उपाधि

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आधुनिक भारत के निर्माता कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की आज 145वीं जयंती मनाई जा रही है। भारत को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यही कारण भी है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस ( National Unity Day ) के तौर पर मनाया जाता है।  आपको बता दें कि पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था। पेशे से वकील सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें खासतौर पर खेड़ा सत्याग्रह के लिए जाना जाता है। सरदार पटेल आजादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी थे। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें... पीएम मोदी बोले- राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ लोग किस हद तक जा सकते हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में जन्मे थे। तकरीबन 562 रियासतों में बंटे भारत को एक राष्ट्र बनाने के लिए सरदार पटेल ने काफी पसीना बहाया। उन्होंने जूनागढ़ और हैदराबाद जैसे विवादि

प्रधानमंत्री ने इंदिरा गांधी को 36वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 36वीं पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वह भारत की पहली और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। प्रधानमंत्री ने पिछले रविवार को भी अपने मासिक मन की बात रेडियो कार्यक्रम में इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी। 19 नवंबर 1917 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद उनके ही अंगरक्षकों ने 31 अक्टूबर 1984 को यहां कर दी थी। वीएवी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Prime Minister pays tribute to Indira Gandhi on her 36th death anniversary . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/prime-minister-pays-tribute-to-indira-gandhi-on-her-36th-death-anniversary-180124

The U.S. breaks its record, tallying over 99,000 new cases in a day.

https://ift.tt/3kJoyvb By BY GIULIA MCDONNELL NIETO DEL RIO, MITCH SMITH AND REBECCA HALLECK from NYT World

पाकिस्तान के कबूलनामे के बाद पुलवामा पर राजनीति करने वालों पर बरसे पीएम मोदी

Image
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर(आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया से संबोधन करते हुए पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की संसद में हुए कबूलनामे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के राजनीतिक दलों के देशविरोधी ताकतों के हाथों में न खेलने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज हम 130 करोड़ देशवासी मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं जो सशक्त भी हो और सक्षम भी हो। जिसमें समानता भी हो, और संभावनाएं भी हों।आत्मनिर्भर देश ही अपनी प्रगति के साथ साथ अपनी सुरक्षा के लिए भी आश्वस्त रह सकता है। इसलिए, आज देश रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है। इतना ही नहीं, सीमाओं पर भी भारत की नजर और नजरिया अब बदल गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज यहां जब मैं अर्धसैनिक बलों की परेड देख रहा था, तो मन में एक और तस्वीर थी। ये तस्वीर थी पुलवामा हमले की। देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जान

मप्र उपचुनाव: चुनाव आयोग ने कमलनाथ से छीना स्टार प्रचारक का दर्जा, कमलनाथ ने कहा- मैं जाऊंगा प्रचार करने, कौन रोकेगा

Image
डिजिटल डेस्क, भोपाल।  मध्यप्रदेश उपचुनाव के प्रचार के दौरान मंत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कहना और सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए ‘नौटंकी का कलाकार’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना कमलनाथ को महंगा पड़ गया। मध्यप्रदेश पूर्व सीएम कमलनाथ पर भारतीय चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। EC ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है। बता दें कि इस समय राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार का दौर चल रहा है। इस दौरान कमलनाथ ने पिछले दिनों शिवराज कैबिनेट की मंत्री इमरती देवी को आइटम कहा था।  इस पर कमलनाथ से जवाब मांगा गया था, लेकिन उनके जवाब से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं है। इसके बाद कमलनाथ पर एक्शन लिया गया। आयोग ने कहा है कि अब से कमलनाथ ने अगर एक भी प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लिया तो पूरा खर्च वह उम्मीदवार उठाएगा, जिसके विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कार्यक्रम आयोजित हो रहा होगा। आयोग ने मध्य प्रदेश के सीईओ की रिपोर्ट के आधार पर कमलनाथ को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया। चुनाव आयोग की बार-बार दी गई चेतावनी के बावजूद न चेतने पर कमलनाथ के खिलाफ सख्त एक्शन लेते

Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81 लाख 37 हजार के पार, एक लाख 21 हजार 641 लोगों की मौत

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 81 लाख 37 हजार 119 हो गई है। इनमें से एक लाख 21 हजार 641 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं, 74 लाख 32 हजार 829 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 5 लाख 82 हजार 649 लोगों का इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटों की बात की जाए तो इस दौरान 48 हजार 268 नए मामले सामने आए। 551 लोगों की मौत हुई। कल 59 हजार 454 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र बना हुआ है। हालांकि एक्टिव केस की संख्या में यहां गिरावट आई है। S. No. Name of State / UT Active Cases* Cured/Discharged/Migrated* Deaths** Total Change since yesterday Cumulative Change since yesterday Cumulative Change since yesterday 1 Andaman and Nicobar Islands 182 10  4076 22  59   2 Andhra Pradesh 25514 754  788375 3623  6676 17  3 Arunachal Pradesh 1938 70  12777 154  37   4 Assam 10421 717  194668 1094  926 3  5 Bihar 7897 161  206346 1238  1084 8  6 Chandigarh 657 8  13

PM Modi Gujarat Visit: राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए पीएम मोदी, सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की

Image
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। आज शनिवार को पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे और सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद पीएम राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए। वहीं पीएम पीएम कुछ ही देर में सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को संबोधित करेंगे। Kevadia: Prime Minister Narendra Modi witnesses 'Rashtriya Ekta Diwas' parade on the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel #Gujarat pic.twitter.com/8BJRrLrE8Z — ANI (@ANI) October 31, 2020 . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Rashtriya Ekta Diwas: PM Modi Pays Tribute to Sardar Vallabhbhai Patel at Statue of Unity . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/rashtriya-ekta-diwas-pm-modi-pays-tribute-to-sardar-vallabhbhai-patel-at-statue-of-unity-180098

The U.S. breaks its record, tallying over 98,000 new cases in a day.

https://ift.tt/3kJoyvb By BY GIULIA MCDONNELL NIETO DEL RIO, MITCH SMITH AND REBECCA HALLECK from NYT World

जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार-गोलाबारूद बरामद

Image
जम्मू, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया, जहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों के छिपे होने की विशेष जानकारी के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और पुलिस ने गंभीर मुगलन वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान, दो ऑटोमेटिक ऐके 47 असॉल्ट राइफल, दो ऐके 47 मैगजीन, 270 ऐके-47 बुलेट, दो चीनी पिस्तौल, दो पिस्टल मैगजीन, 75 पिका राउंड, 12 ब्लैंक्स, 10 डेटोनेटर और 5-6 किलोग्राम तक विस्फोटक सामग्री बरामद किए गए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने कहा, इलाके में तलाशी अभियान जारी है। एवाईवी-एसकेपी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Terrorist hideout busted, arms and ammunition recovered in Jammu and Kashmir . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/terrorist-hideout-busted-arms-and-ammunition-recovered-in-jammu-and-kashmir-179931

उप्र में बंधक बनाए गए दिल्ली के ठेकेदार को बचाया गया, 3 गिरफ्तार

Image
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। पत्थरों का व्यवसाय करने वाले दिल्ली के एक ठेकेदार को अपहरण के बाद सुरक्षित बचा लिया गया है। गौरतलब है कि व्यावसायी के कर्मचारी और उसके गुर्गों द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर उनका अपहरण कर लिया गया था। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दी। व्यवसायी रमेश चंद्र की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की थी कि वह 23 अक्टूबर को किसी काम के लिए उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी गए थे, जहां से अगले दिन उनका फोन आया कि उनका अपहरण कर लिया गया है। मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया गया था। डीसीपी (दक्षिण) अतुल ठाकुर ने कहा, तकनीकी निगरानी के आधार पर हमारी टीम सीतापुर जिले के रेसुआ पहुंची, जहां से पंचशील पार्क निवासी रमेश को बचाया गया। मामले में बुधवार को गिरफ्तार किए गए लोगों में रेसुआ निवासी इरफान और बबलू और बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद का अजीज अली है। ऑफिसर ने आगे कहा, इरफान ने बताया कि वह दिल्ली में रमेश के लिए काम करता था और दोनों में मजदूरी के भुगतान को लेकर कुछ विवाद था। रम

J&K: नेशनल कांफ्रेंस का दावा, फारूक अब्दुल्ला को नमाज अदा करने के लिए बाहर जाने से रोका गया, जताई नाराजगी

Image
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस (NC) ने शुक्रवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों ने पार्टी प्रेसिडेंट फारूक अब्दुल्ला को नमाज अदा करने के लिए अपने निवास से जाने से रोक दिया। फारूक अब्दुल्ला मिलाद-उन-नबी के अवसर पर डल झील के किनारे दरगाह हजरतबल में नमाज अदा करने के लिए जा रहे थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इसे प्रार्थना करने के मौलिक अधिकार का उल्लंघन बताया और निंदा की। हालांकि प्रशासन के किसी अधिकारी की अब तक इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं आई है। J&K administration has blocked the residence of Party President Dr Farooq Abdullah and stopped him from offering prayers at Dargah Hazratbal. JKNC condemns this infringement of fundamental right to pray, especially on the auspicious occasion of Milad Un Nabi SAW. — JKNC (@JKNC_) October 30, 2020 . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Farooq Abdullah prevented from leaving residence to offer prayers, claims NC . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/farooq-abdullah-prevented-f

New Zealand Voters Approve Euthanasia but Reject Recreational Marijuana

https://ift.tt/37ReFIs Proponents of legalizing cannabis voiced anger at Prime Minister Jacinda Ardern, who revealed only after the referendum that she supported it. By BY YAN ZHUANG from NYT World

फ्रेंच राष्ट्रपति के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन करने पर मामला दर्ज

Image
भोपाल, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ किए गए प्रदर्शन पर राज्य सरकार ने सख्त रवैया अख्तियार किया है। प्रदर्शन करने वालों पर केस दर्ज कर लिया गया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के खिलाफ भोपाल के मुस्लिम समुदाय ने राजधानी के इकबाल मैदान में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की अगुवाई में गुरुवार को प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। इस प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है। इसकी शांति को भंग करने वालों से हम पूरी सख्ती से निपटेंगे। इस मामले में 188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा, वो चाहे कोई भी हो। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि कोरोना महामारी को लेकर दी गई हिदायतों का प्रदर्शन के दौरान पालन नहीं किया गया। प्रदर्शन में जो लेाग हिस्सा लेने पहुंचे वे न तो मास्क लगाए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा। एसएनपी-एसकेपी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest

Los Angeles schools will probably stick with remote learning until at least January.

https://ift.tt/3mAMsd8 By BY KATE TAYLOR from NYT World

Schools are staying open in Europe’s new lockdowns, a reversal from the spring.

https://ift.tt/3mAuzuL By BY MELISSA EDDY from NYT World

मप्र : सोशल मीडिया से वन्यप्राणियोंके अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Image
भोपाल, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। वन्य प्राणियों के अंगों की तस्करी के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का उपयोग करने वाले तस्कर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। स्पेशल टास्क स्ट्राइक फोर्स (वन्य-प्राणी) एवं टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से पेंगेालिन स्केल्स व हाथी दांत बरामद किए हैं। वन विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि वन्य प्राणियों के अवयवों की तस्करी करने वाले गिरोह द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू-ट्यूब का उपयोग कर उसके माध्यम से वन्य-प्राणी अंगों की तस्करी प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर की जा रही थी। स्पेशल टास्क फोर्स (वन्य-प्राणी) के अंतर्गत गठित फॉरेस्ट सायबर सेल द्वारा प्रकरण की विवेचना करने पर पाया गया कि लिप्त गिरोह द्वारा वन्य-प्राणियों से संबंधित वीडियो बनाकर उसे अपलोड कर अवैध व्यापार किया जा रहा था। व्न विभाग के अनुसार, इस मामले में स्पेशल टास्क स्ट्राइक फोर्स (वन्य-प्राणी) एवं टाइगर स्ट्राइक फोर्स इंदौर व सागर द्वारा उज्जैन तथा शिवपुरी में कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो किलो 700 ग्राम पेंगोलिन स्केल्स व हाथी दां

बिहार : दूसरे चरण के चुनाव में राजद, जदयू को अपनी सीटें सुरक्षित रखना चुनौती

Image
पटना, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में 3 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन दूसरे चरण का चुनाव महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल जनता दल (युनाइटेड) को अपनी सीटें सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती है। इस चरण की 94 सीटों में से पिछले चुनाव में करीब एक तिहाई पर राजद ने जीत दर्ज की थी। इसी चरण में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव और उनके भाई तथा पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव सहित कई दिग्गजों की चुनावी किस्मत तय होनी है। दूसरे चरण में जिन 94 सीटों पर मतदान होना है उनमें से पिछले चुनाव में राजद के 33, जदयू के 30 जबकि कांग्रेस के सात विधायक जीते थे, जबकि राजग को महज 22 सीटों से संतोष करना पड़ा था। वैसे, पिछले चुनाव से इस चुनाव में परिस्थितियां बदली हैं। पिछले चुनाव में जदयू जहां राजद और कांग्रेस के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी जबकि राजग में भाजपा के साथ लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रा

J&K: कुलगाम में तीन बीजेपी नेताओं की हत्या, घर में पसरा मातम, रविंद्र रैना बोले- शहादत बेकार नहीं जाएगी, एक-एक को चुन-चुनकर मारा जाएगा

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के नेता आतंकियों के निशाने पर है। गुरुवार को कुलगाम में तीन बीजेपी नेताओं की हत्या कर दी गई। तीनों नेताओं के घर इस वक्त मातम पसरा हुआ है। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के ही एक संगठन द रेजिजटैंस फ्रंट (TRF) ने ली है। बीजेपी कार्यकर्ताओ की हत्या पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। रविन्द्र रैना ने कहा कि कुलगाम में जिन तीन लोगों की हत्या हुई है, वे सभी बहादुर बीजेपी कार्यकर्ता थे। उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। पाकिस्तानों को अपने पापों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। एक-एक को चुन-चुनकर मारा जाएगा। #WATCH | Kulgam: Mortal remains of BJP worker Umer Ramzan Hajam, who was shot dead by terrorists in YK Pora yesterday, brought to his residence. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/A9DF6YnaLt — ANI (@ANI) October 30, 2020 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर के कुलगाम मे कायराना हमले में आतंकवादियों ने ज़िला बीजेपी  युवा मोर्चा के म

Clemson’s star quarterback tests positive for the virus.

https://ift.tt/3oGEP6A By BY ALAN BLINDER from NYT World

कांग्रेस ने नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए शुरू की प्रक्रिया

Image
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। मधुसूदन मिस्त्री की अगुवाई वाली कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने राज्य इकाइयों से अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के सदस्यों के नाम भेजने को कहा है जो पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान करने के लिए पात्र हैं। गुरुवार को राज्य प्रमुखों को जारी एक आंतरिक ज्ञापन में, मिस्त्री ने लिखा, आपको सूचित किया जाता है कि एआईसीसी जल्द से जल्द अपनी बैठक बुलाने का इरादा रखता है, और आपको तिथियों और निर्धारित जगह के बारे में अवगत करा दिया जाएगा। प्राधिकरण ने पहचान पत्र जारी करने के लिए एआईसीसी सदस्यों के नाम और फोटो देने को कहा है ताकि वे बैठक में भाग ले सकें। इसे पार्टी के 23 नेताओं द्वारा लिखे गए पत्र के मद्देनजर एक कदम के रूप में देखा जा रहा है जो ब्लॉक से सीडब्ल्यूसी स्तर तक संगठन में चुनाव और स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। अगस्त में 23 कांग्रेस नेताओं द्वारा एक पत्र लिखे जाने के बाद, पार्टी ने एक तूफानी सीडब्ल्यूसी बैठक देखी, जिसमें पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी

बसपा से टिकट नहीं मिलने पर व्यापारी ने की खुदकुशी

Image
गाजीपुर, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक व्यापारी ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली है और अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गया जिसमें उसने लिखा कि 2022 विधानसभा चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के कारण वह यह कदम उठा रहा है। कथित तौर पर सुसाइड नोट में व्यापारी मुन्नू प्रसाद ने आरोप लगाया कि बसपा अध्यक्ष मायावती उन्हें चुनाव लड़ने का टिकट देने के लिए दो करोड़ रुपये की मांग कर रही थीं। चूंकि वह इतनी बड़ी रकम देने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी ने कहा कि वे सुसाइट नोट की सच्चाई पता कर रहे हैं और जांच पूरी होने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इस बीच, बसपा के जिला समन्वयक गुड्डू राम ने कहा कि व्यापारी का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है और कथित सुसाइड नोट का उद्देश्य पार्टी को बदनाम करना है। हालांकि, व्यापारी के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि वह पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होते थे और उन्होंने दावा किया था कि बसपा अध्यक्ष उन्हें चुनाव में टिकट देंगी। वीएवी-एसकेपी . Download

The U.S. should strengthen the W.H.O., not quit it, experts argue

https://ift.tt/3jCOEPr By BY DONALD G. MCNEIL JR. from NYT World

As virus cases rise across the U.S., records topple.

https://ift.tt/3e7peZ5 By BY MITCH SMITH from NYT World

An unproven Covid-19 drug is turning out to be a proven moneymaker for its manufacturer.

https://ift.tt/3e7ph7d By BY KATIE THOMAS from NYT World

PM Modi 2-day Gujarat trip: दो दिवसीय दौरे के लिए गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, पूर्व सीएम केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी, कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

Image
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है। शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री गांधीनगर पहुंचे और  पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे केवड़िया में आयोग्य वन और आरोग्य कुटीर का उद्घाटन करेंगे। वहीं दोपहर एक बजे एकता मॉल का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी इसके अलावा भी कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत करेंगे। #WATCH : Prime Minister Narendra Modi arrives at Ahmedabad. He is on a 2-day visit to Gujarat. pic.twitter.com/oYOlDie8w5 — ANI (@ANI) October 30, 2020 ભાજપાના વરિષ્ઠ આગેવાન અને ગુજરાતના પૂર્વ મુખ્યમંત્રી આદરણીય શ્રી કેશુભાઈ પટેલને શ્રધ્ધાસુમન અર્પણ કરતાં પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જી pic.twitter.com/IEQ7q8J4PK — BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) October 30, 2020 पीएम मोदी का शुक्रवार का कार्यक्रम... - आरोग्य वन, आरोग्य कुटीर का उद्घाटन -एकता मॉल, चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क का उद्घाटन -जंगल सफारी का उद्घाटन -कई योजनाओं की नींव रखेंगे, डैम लाइट

New Zealand’s Advance Preview of a Post-Virus World

https://ift.tt/3kGApdN What it feels like to leave New York and land in a parallel universe of calm politics and good health. By BY NATASHA FROST from NYT World

उप्र : सिलेंडर ब्लास्ट में कांग्रेस नेता समेत दो की मौत

Image
मेरठ, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। मेरठ के सरधाना इलाके में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट हो गया जिसमें एक स्थानीय कांग्रेस नेता असीम खान और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। घटना गुरुवार को हुई। धमाके का असर इतना जोरदार था कि कांग्रेस की शहर इकाई के प्रमुख के घर, जहां अवैध रूप से फैक्ट्री चल रही थी, धराशाई हो गया और आसपास के कई घरों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। बचाव कार्यों के लिए पुलिस और अग्निशमन दल को लगाया गया है। दो बच्चों समेत 7 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। मलबे में दो और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी आर.पी. सिंह ने कहा, प्रथम दृष्ट्या लगता है कि गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद विस्फोट हुआ है। धमाके के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। सरधाना के कांग्रेस शहर अध्यक्ष और एक अन्य व्यक्ति की विस्फोट में मौत हो गई है। कम से कम 10 अन्य घरों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आगे कहा, इस मामले में एक जांच टीम का गठन किया

Coronavirus in India: बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 48,648 नए मामले सामने आए, 563 लोगों की मौत

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या  80 लाख 88 हजार 851 हो गई है। इनमें से एक लाख 21 हजार 90 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं, 73 लाख 73 हजार 375 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 5 लाख 94 हजार 386 है। बीते 24 घंटों की बात की जाए तो 48,648 नए मामले सामने आए और  563 लोगों की मौत हुई।  7 हजार 386 लोग ठीक भी हुए हैं। 29 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,77,28,088 सैंपल टेस्ट किए गए। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। No. Name of State / UT Active Cases* Cured/Discharged/Migrated* Deaths** Total Change since yesterday Cumulative Change since yesterday Cumulative Change since yesterday 1 Andaman and Nicobar Islands 192   4054 15  59 1  2 Andhra Pradesh 26268 354  784752 3243  6659 16  3 Arunachal Pradesh 2008 56  12623 143  37 1  4 Assam 11138 665  193574 1057  923 6  5 Bihar 8058 271  205108 930  1076 7  6 Chandigarh 665 36  13402 43  225 1  7