Posts

Showing posts from November, 2020

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह का निधन

Image
उन्नाव (उत्तर प्रदेश), 30 नवंबर (आईएएनएस)। उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को उन्नाव के जिला अस्पताल में निधन हो गया। सिंह उन्नाव दुष्कर्म मामले में पीड़िता के वकील थे जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को दोषी ठहराया गया है। महेंद्र सिंह और दुष्कर्म पीड़िता रायबरेली में पिछले साल जुलाई में एक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे। दोनों को अच्चे इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां दुष्कर्म पीड़िता को दो महीने बाद छुट्टी दे दी गई थी, वहीं सिंह को घर भेज दिया गया था और पूरी तरह से आराम करने को कहा गया था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, रविवार रात उनकी हालत बिगड़ने लगी और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई अंगों के काम नहीं करने के कारण सोमवार को उनका निधन हो गया। उनके छोटे भाई पिंकू ने कहा, वह उस दुर्घटना से कभी उबर नहीं पाए। वीएवी-एसकेपी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Mahendra Singh, lawyer for Unnao rape victim dies . . . source https://www.bhaskarhindi.com/nationa

बाबा आमटे की पोती डॉ. शीतल आमटे-कर्जकी ने की आत्महत्या

Image
चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 30 नवंबर (आईएएनएस)। समाज सेवा क्षेत्र की दिग्गज शख्सियत बाबा आमटे की पोती प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. शीतल आमटे-कर्जकी ने सोमवार सुबह आनंदवन आश्रम में आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। वारोरा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी पी. पेंडारकर ने कहा, प्रारंभिक सूचना के अनुसार कथित तौर पर उन्होंने खुद को जहरीला इंजेक्शन लगाकर सोमवार सुबह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्हें तुरंत नजदीकी वारोरा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया था। मैग्ससे पुरस्कार से सम्मानित मुरलीधर डी. आमटे उर्फ बाबा आमटे की पोती डॉ. शीतल महारोगी सेवा समिति की सीईओ थीं जिसने कुष्ठ रोगियों के बीच सराहनीय काम किया है। एसडीजे-एसकेपी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Dr. Sheetal Amte-Karjki, granddaughter of Baba Amte committed suicide . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/dr-sheetal-amte-karjki-granddaughter-of-baba-amte-committed-suicide-190261

जम्मू कश्मीर : सीआरपीएफ के एसआई का ड्यूटी के दौरान निधन

Image
श्रीनगर, 30 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के एक सब इंस्पेक्टर का जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में ड्यूटी के दौरान सोमवार को निधन हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 93वीं सीआरपीएफ बटालियन का एसआई शबद कुमार डीके मार्ग हायर सेकेंडरी स्कूल में ड्यूटी के दौरान बेहोश हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है। आरएचए/एएनएम . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Jammu and Kashmir: CRPF SI dies while on duty . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/jammu-and-kashmir-crpf-si-dies-while-on-duty-190260

Coronavirus India: बीते 24 घंटे में 41 हजार नए संक्रमित दर्ज किए, कुल मामले 93.51 लाख से अधिक

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस का प्रभाव एक बार फिर से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। हालात यह कि 21वें दिन कोरोना के 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है। लगातार बढ़ते मरीजों के चलते देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 93 लाख के पार पहुंच गई है। आकंड़ों पर गौर करें तो दुनियाभर में इास महामारी से प्रभावित देशों में भारत दूसरे स्थान पर है।  देश में पिछले 24 घंटे में 41,322 नए संक्रमित मरीज आए है। वहीं 485 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। हालांकि अच्छी बात ये है कि बीते दिन 41,452 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। दुनियाभर में 6.26 करोड़ लोग हुए कोरोना से संक्रमित, मौतों की संख्या 14 लाख से अधिक पहुंची कुल मामलों में वृद्धि स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 93 लाख 51 हजार हो गए हैं। इनमें से अब तक एक लाख 36 हजार लोगों की सांसें कोरोना ने छीन ली है। यहां कुल एक्टिव केस बढ़कर चार लाख 54 हजार हो गए हैं।  बात करें पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या क

दलाई लामा की दूसरी आत्मकथा का असमिया में अनुवाद

Image
धर्मशाला, 30 नवंबर (आईएएनएस)। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की दूसरी आत्मकथा फ्रीडम इन एक्जाइल का प्रख्यात लेखक और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित येशे दोरजी थोंगछी ने असमिया भाषा में अनुवाद किया है। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) ने सोमवार को यह जानकारी दी। भास्कर दत्ता बरुआ द्वारा प्रकाशित, पुस्तक के असमिया संस्करण का शीर्षक प्रबासत मुक्ता है। पहली बार 1991 में अमेरिका में प्रकाशित, फ्रीडम इन एग्जाइल में आध्यात्मिक नेता द्वारा तिब्बत के इतिहास के बारे में चीन के आख्यानों का विरोध करने के लिए लिखा गया था। आत्मकथा उनके जन्म, उनके तिब्बत का सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता बनने, तिब्बत-चीन संबंधों में खटास और भारत में उनके निर्वासित जीवन आदि का जिक्र है। पुस्तक में, दलाई लामा ने भारत सरकार के साथ अपने संबंधों के बारे में भी खुलकर जिक्र किया है। पाठक एमेजॉन से किताब को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। 2017 में, दलाई लामा की आत्मकथा माई लैंड एंड माई पीपल असमिया भाषा में मोर देश अरु मोर मनुह शीर्षक से प्रकाशित हुई थी। वीएवी-एसकेपी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Tr

6 हजार करोड़ की सालाना चोट खाने वाले 25 हजार आढ़तियों ने किसानों को भड़काया : भाजपा प्रवक्ता (एक्सक्लूसिव)

Image
नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मानना है कि दिल्ली सीमा पर किसानों के आंदोलन के पीछे पंजाब के आढ़तियों, बिचौलियों और कांग्रेस सहित कुछ राजनीतिक संगठनों का हाथ है। भाजपा के आर्थिक मामलों के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल का दावा है कि नए कानून के कारण सालाना छह हजार करोड़ रुपये के कमीशन पर चोट पहुंचता देख 25 हजार आढ़तियों ने आम किसानों को भड़काना शुरू कर दिया। जबकि नए बने तीनों कानून किसानों के हित में हैं। भाजपा को उम्मीद है कि सही जानकारी मिलने पर किसानों के बीच नए कानूनों को लेकर गलतफहमी दूर हो जाएगी। केंद्र सरकार और भाजपा के बीच आर्थिक मामलों में सेतु की भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने आईएएनएस से कहा कि पिछले 20 साल का इतिहास देखेंगे तो पता चलेगा कि कई कमेटियों ने किसानों के लिए वैकल्पिक बाजार बनाने पर जोर दिया है। स्वामीनाथन कमेटी हो, पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी हो या फिर शांता कुमार समिति की रिपोर्ट, सभी ने इस दिशा में व्यापक बदलाव की जरूरत बताई थी। गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने किसानों के आंदोलन के पीछे आढ़तियों और

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने रागिनी गा कर किया कृषि कानूनों का विरोध

Image
गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली/उप्र), 30 नवंबर (आईएएनएस)। कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न राज्यों के कई किसान और किसान संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराने के लिए रागिनी गाना शुरू कर दिया है। गाजीपुर बॉर्डर पर सोमवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे किसानों की एक मंडली सड़कों पर ही बैठ गई और रागिनी गाना शुरू कर दिया। दरअसल रागिनी एक तरह के गाने होते है जिन्हें गांव के लोग सुनना पसंद करते हैं। इसमें मुहावरों को गाकर अपनी बात रखी जाती है। किसानों ने रागिनी गाकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं रागिनी को सुनने के लिए राहगीरों ने भी अपनी गाड़ी को रोक कर किसानों को गाते हुए सुना और कुछ लोगों ने तो फ्लाईओवर से पैसे फेंक कर किसानों के प्रति अपना समर्थन जताया। गाजीपुर बॉर्डर पर आए किसानों की संख्या फिलहाल ज्यादा नहीं है। लेकिन लगातार हो रहे प्रदर्शन में मेरठ, मुजफ्फरनगर गौतमबुद्ध नगर और अन्य जिलों और शहरों से किसान अपना समर्थन देने के लिए गाजीपुर बॉर्डर आ रहे हैं। किसान केन्द्र सरकार के 3 नए कृषि विधेयकों का विरोध कर रहे है

चंद्रपुर : आनंदवन में डॉ. शीतल आमटे ने की आत्महत्या

Image
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। आनंदवन के महारोगी सेवा समिति सीईओ डॉ. शीतल आमटे ने आत्महत्या कर ली है। वरोरा के उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार डॉ. शीतल ने जहरीले इंजे्क्शन का इस्तेमाल पर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हुआ है। बता दें कि वे डॉ विकास आमटे की बेटी और बाबा आमटे की पोती थीं। जनवरी 2016 में उन्हें विश्व आर्थिक मंच द्वारा 'यंग ग्लोबल लीडर 2016' के रूप में चुना गया था। उनकी अचानक मौत से हर कोई स्तब्ध है। . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Chandrapur: Dr. Sheetal Amte commits suicide in Anandvan . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/chandrapur-dr-sheetal-amte-commits-suicide-in-anandvan-190218

शिव सेना से जुड़ेंगी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर

Image
मुंबई, 30 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के वरिष्ठ सहयोगी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी कि उर्मिला मंगलवार को शिवसेना के साथ जुड़ने जा रही हैं। साल 2019 के सितंबर से लेकर 30 नवंबर तक 46 वर्षीय उर्मिला बार-बार इस बात से इनकार करती रहीं कि शिवसेना में शामिल होने की उनकी कोई योजना है, हालांकि मीडिया व राजनीतिक हलकों में इस पर चर्चा जोरों की थी। सीएम के सहयोगी हर्षल प्रधान ने आईएएनएस को बताया, काफी देर रात चीजों को अंतिम रूप दिया गया और वह मंगलवार को मुख्यमंत्री ठाकरे जी और पार्टी अध्यक्ष की उपस्थिति में आधिकारिक तौर पर शिवसेना में शामिल होंगी। मीडिया के सवालों पर विराम लगाते हुए शिवसेना सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने भी सोमवार को कहा कि वह अभी से ही एक शिव सैनिक हैं, बस औपचारिक घोषणा की प्रतीक्षा करें। बताया जा रहा है कि शिवसेना उर्मिला को विधान परिषद में भेजने की तैयारी में है। राज्यपाल के कोटे से परिषद में नियुक्त किए जाने वाले 12 सदस्यों के नामों की सूची महाविकास अघ

किसानों के प्रदर्शन पर पैनी नजर, आरएएफ जवान मोबाइल फोन कैमरे से कर रहे निगरानी

Image
गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली/उप्र), 30 नवंबर (आईएएनएस)। कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न राज्यों के कई किसान और किसान संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं हालात काबू में रहे इसके लिए किसानों के हर मूवमेंट पर आरएएफ के जवानों की निगाह बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस, आरएएफ और बीएसएफ के 150 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। वहीं रविवार के मुकाबले सोमवार को गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा कड़ी की गई है। गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात आरएएफ जवान अपने मोबाइल फोन के कैमरे से किसानों पर नजर बनाए हुए हैं। जवान किसानों की छोटी छोटी प्रतिक्रियाओं पर भी नजर रखे हुए हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर बेरिगेडिग के अलावा, बड़े बड़े पत्थर लगाकर रास्ते को बीच से ब्लॉक किया गया है। दिल्ली नार्थ ईस्ट एडिशनल डीसीपी मनजीत शेयोराण ने आईएएनएस को बताया, हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। अभी फिलहाल किसी तरह का हमारे पास कोई इनपुट नहीं है कि और किसान यहां पहुंच रहे हैं या नहीं। लेकिन अगर ऐसा होता है तो हम उसके लिए भी तैयार हैं। हमने इन लोगों

पांचवी तक पढ़ी मोबिना ने पढ़ाया आईएएस अफसरों को

Image
भोपाल, 30 नवंबर (आईएएनएस)। नाम है मोबीना और उन्होंने पढ़ाई की है पांचवी तक, मगर उन्होंने देश की सबसे बड़ी सरकारी सेवा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को पढ़ाया है। यह सुनने में अचरज भरा हो सकता है मगर हकीकत यही है क्योंकि उन्होंने गांव की गरीब और कमजोर महिलाओं की जिंदगी को रोशन करने का काम किया है। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के पंडोला गांव की रहने वाली है मोबिना। उनका परिवार मजदूरी करके चलता था मगर उन्होंने अपने परिवार के साथ अन्य लोगों के परिवार की जिंदगी में बदलाव लाने की मुहिम शुरू की और वर्ष 2005 में बिस्मिल्ला स्व सहायता समूह बनाया। इस स्व सहायता समूह के जरिए 10 महिलाओं को जोड़ा और उनके परिवारों की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला दिया। मोबीना बताती हैं कि उन्होंने आपस में मिलकर पहले न्यूनतम राशि इकटठा की और एक दूसरे की सहायता शुरू की। बात आगे बढ़ी तो उन्हें सरकारी स्तर पर और बैंक से भी सहायता मिलने लगी, उसी का नतीजा है कि आज उनकी समूह की महिलाओं की जिंदगी बदल गई है, सभी अलग-अलग तरह के कारोबार कर रही हैं। मोबीना बताती हैं कि उनके पति मोहम्मद सलीम मजदूरी करते थे। आमदनी नहीं होने प

उप्र : व्यापारी की खुदकुशी मामले में फरार एसपी, कांस्टेबल पर इनाम घोषित

Image
महोबा, 30 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक व्यवसायी को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में फरार चल रहे निलंबित पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार और बर्खास्त कांस्टेबल अरुण यादव पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इलाहाबाद जोन) प्रेम प्रकाश ने कहा कि पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पत्थर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी (44) 8 सितंबर को अपनी कार में गोली लगने से लहूलुहान हालत में मिले थे। 13 सितंबर को एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, जिसके बाद ये घटना हुई। त्रिपाठी के भाई ने आरोप लगाया था कि पाटीदार ने व्यवसायी से रिश्वत में 6 लाख रुपये की मांग की थी और राशि का भुगतान न करने पर उसे जान से मारने या झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी थी। आरोपों की जांच के लिए गठित एसआईटी ने निष्कर्ष निकाला कि त्रिपाठी ने आत्महत्या की थी। पुलिस ने कहा कि यह पाया गया कि उनकी लाइसेंसी पिस्तौल से निकली गोली उनकी गर्दन में लगी थी। घटना के तुरंत बाद पाटीदार को नि

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में इस सीजन कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान

Image
श्रीनगर, 30 नवंबर (आईएएनएस)। कश्मीर घाटी में रात में तापमान हिमांक से नीचे बना रहा, वहीं सोमवार को मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इस सर्दी के मौसम में तापमान सामान्य से कम दर्ज होने की बात कही है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, सर्दियों के मौसम (दिसंबर से फरवरी) के दौरान, उत्तर, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश उपसंभागों और पूर्व भारत के कुछ उपसंभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे, पहलगाम में शून्य से 2.3 डिग्री और गुलमर्ग में शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर में 10.3 डिग्री, माता वैष्णो देवी बेस कैंप कटरा टाउन में 10.7 डिग्री, बटोत में 6.7 डिग्री, बनिहाल में 4.4 डिग्री और भदेरवाह में 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह मौसम की स्थिति 3 दिसं

उप्र में व्यक्ति ने की किशोर बेटे की हत्या, रात भर शव के साथ सोया

Image
कानपुर (उप्र), 30 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में एक 43 वर्षीय व्यक्ति ने अपने नाबालिग बेटे की हत्या कर दी और रात भर शव के साथ सोता रहा। घटना की जानकरी पुलिस ने सोमवार को दी। हालांकि व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। सरकारी स्कूल में शिक्षिका सारिका ने आरोप लगाया कि उसके पति अलंकार श्रीवास्तव ने रविवार की सुबह उन्हें जगाया और कहा कि उन्होंने रात में बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। उनका घर कानपुर में है। उन्होंने अपने रिश्तेदारों को फोन किया, जिसके बाद रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचित किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, सारिका ने कहा कि उनके पति ने शनिवार रात उनके बेटे को मार डाला और ड्राइंग रूम में शव के साथ सोने चले गए। अगली सुबह, वह बेडरूम में आया और उसे बताया कि उसने अपने सात साल के बेटे की हत्या कर दी है। परिवार के सदस्य अभी भी सदमे में हैं और हमें उनका बयान दर्ज करना बाकी है। सूत्रों ने बताया कि कुछ महीने पहले नौकरी छूटने के बाद अलंकार अवसाद में था। सारिका द्वारा की गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने श्रीवास्तव पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया। द

आपाधापी में लाया गया धर्म परिवर्तन अध्यादेश : मायावती

Image
लखनऊ, 30 नवंबर (आईएएनएस)। लव जिहाद और सामूहिक धर्मांतरण पर योगी सरकार द्वारा लाए गये नए कानून पर समाजवादी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी अपत्ति जताई है। उन्होंने सरकार के इस फैसले को आपाधापी में लागू किया गया कानून बताया है। मायावती ने सोमवार को इसको लेकर एक ट्वीट करते हुए कहा कि, लव जिहाद को लेकर यूपी सरकार द्वारा आपाधापी में लाया गया धर्म परिवर्तन अध्यादेश अनेकों आशंकाओं से भरा है जबकि देश में कहीं भी जबरन व छल से धर्मान्तरण को न तो खास मान्यता न ही स्वीकार्यता है। इस सम्बंध में कई कानून पहले से ही प्रभावी हैं। सरकार इस पर पुनर्विचार करे, बीएसपी की यह मांग। योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के मुहर लगाने के बाद उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिशेध अध्यादेश, 2020 को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी भी मिल गई है। इसके तहत महज शादी के लिए अगर लड़की का धर्म बदला गया तो न केवल ऐसी शादी अमान्य घोषित कर दी जाएगी, बल्कि धर्म परिवर्तन कराने वालों को 10 साल तक जेल की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है। इस नए अध्यादेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बलपूर्वक, झूठ बोलकर, लालच देकर या अ

पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद अपनी गलती पर पछताए आनंद शर्मा

Image
नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। वैक्सीन डेवलपमेंट सेंटर्स का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करने के बाद कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि उनसे गलती हो गई। उन्होंने अपनी पार्टी की संतुष्टि के लिए स्पष्टीकरण भी दिया है। शर्मा ने कहा, मेरे पहले के ट्वीट में गलती से लाइनें इधर-उधर हो गईं, जिसके कारण भ्रम पैदा हो गया। मूल ट्वीट इस प्रकार है। फिर उन्होंने ट्वीट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की यात्रा पर गए थे, जो भारतीय वैज्ञानिकों और कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन करने के उनके काम को मान्यता देना था। यह उन संस्थानों के काम को स्वीकारना है जो भारत ने दशकों में बनाए हैं। संभावित रूप से भारत दुनिया में सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है। यह सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि वैक्सीन आने से पहले कुशल और न्यायसंगत प्लेटफॉर्म बनाएं, जो अभी नहीं है। यह अकेले ही सीमावर्ती योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएगा और राष्ट्र को आश्वस्त करेगा। इससे पहले शर्मा ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में प्रधानमंत्री की सीरम इंस्टीट्यूट, भार

किसान आंदोलन सोमवार को 5वें दिन जारी, सिंघू बॉर्डर पर डटे हुए हैं प्रदर्शनकारी

Image
नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार द्वारा लागू नये कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन सोमवार को पांचवें दिन जारी है। देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डटे प्रदर्शनकारी किसान नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। किसान नेताओं ने बताया कि विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की कोर कमेटी की थोड़ी देर में बैठक होने वाली है जिसमें आगे की रणनीति तय होगी। उधर, प्रदर्शनकारी किसानों के बुराड़ी ग्राउंड आने के अगले ही दिन उनसे बातचीत करने के सरकार के प्रस्ताव को किसान नेताओं द्वारा ठुकरा देने के बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर इस सिलसिले में एक बैठक हुई जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे। गृहमंत्री ने शनिवार को किसानों से दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड आकर प्रदर्शन करने की अपील करते हुए उन्हें आश्वासन दिया था कि बुराड़ी ग्राउंड शिफ्ट होने के दूसरे दिन ही भारत सरकार उनके साथ चर्चा के लिए तैयार है। मगर, किसानों ने उनकी इस अपील को शर्तिया प्रस्ताव बताते हुए इसे मानने से

नाबालिग लड़की का फेसबुक दोस्त और 3 लड़कों ने किया 3 बार सामूहिक दुष्कर्म

Image
कानपुर (उप्र), 30 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी इलाके में प्रेमी और उसके 3 दोस्तों ने कुछ ही घंटों में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर 3 बार सामूहिक दुष्कर्म किया। यह घटना शनिवार को हुई थी, लेकिन घटना के बारे जानकारी तक मिली जब लड़की घर लौटी और उसने अगले दिन अपने माता-पिता को अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने 2 आरोपियों राहुल सोनकर और मिथुन सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी 2 आरोपी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि चकेरी इलाके की रहने वाली लड़की ने फेसबुक के जरिए साहिल नाम के लड़के से दोस्ती की। शनिवार को साहिल ने अपने दोस्तों राहुल और मिथुन को अपनी प्रेमिका को त्रिमूर्ति मंदिर के पास मोटरसाइकिल पर लाने के लिए कहा। जब वे लड़की को लेकर आए, तो साहिल वी.के. राजपूत नाम के लड़के के साथ उन्हें एक कार में मिला। उन्होंने लड़की को कुछ खाने के लिए दिया। जब लड़की बेहोश हो गई तो वे चारों उसे एकांत स्थान पर ले गए और कार में उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर वे उसे एक खाली प्लॉट में ले गए और फिर से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। कैंट के सर्कल ऑफिसर सत्यजीत गुप्ता ने कहा, इसके बाद आरो

आनंद शर्मा ने की पीएम मोदी की तारीफ, बैकफुट पर आई कांग्रेस

Image
नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने वैक्सीन डेवलपमेंट सेंटर्स का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, जिसके बाद रविवार को कांग्रेस खुद को बैकफुट पर पा रही है। शर्मा द्वारा मोदी की सराहना करने के एक दिन बाद ही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री की आलोचना की। शर्मा राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता हैं और उन 23 नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने पार्टी में सुधार के लिए कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। ट्वीट्स की एक श्रृंखला में उन्होंने मोदी की सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला के दौरे का स्वागत करते हुए इसे भारतीय वैज्ञानिकों के कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन करने के काम को मान्यता देने वाला बताया। उन्होंने कहा, यह अकेले ही सीमावर्ती योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएगा और राष्ट्र को आश्वस्त करेगा। साथ ही उन्होंने उन संस्थानों का सम्मान किया है जिन्होंने दशकों में भारत के दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता के रूप में विशेषज्ञता और क्षमता पैदा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया

इलाहाबाद विवि को मिली पहली महिला कुलपति

Image
प्रयागराज, 30 नवंबर (आईएएनएस)। प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वो इस संस्थान में इस पद को संभालने वाली पहली महिला कुलपति बन गई हैं। वह विश्वविद्यालय की तीसरी स्थायी कुलपति हैं। श्रीवास्तव 1989 में विश्वविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग में व्याख्याता के रूप आई थी। उस समय, गृह विज्ञान, जैव रसायन विभाग का एक हिस्सा था। उनके प्रयासों के कारण, गृह विज्ञान विभाग को वर्ष 2002 में एक नया भवन मिला और उन्हें इसका प्रमुख बनाया गया। एसकेपी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Allahabad University gets first female vice-chancellor . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/allahabad-university-gets-first-female-vice-chancellor-190070

PM मोदी का बनारस दौरा: देव दीपावली के लिए आज वाराणसी जाएंगे मोदी, वाराणसी के घाटों पर रोशन होंगे 11 लाख दीये

Image
डिजिटल डेस्क, वाराणसी (उप्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और वहां देव दीपावली उत्सव का पहला दीया प्रज्जवलित करेंगे। हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है। इस साल देव दीपावली को गंगा नदी के दोनों किनारों पर 11 लाख दीप जलाकर मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री क्रूज पर चेतराम घाट जाएंगे और वहां से एक शानदार लेजर शो भी देखेंगे। कल देव दीपावली के पावन अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों के बीच रहने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गलियारा और सारनाथ जाने का मौका मिलेगा, साथ ही वाराणसी-प्रयागराज के बीच सड़क चौड़ीकरण परियोजना का उद्घाटन करूंगा। https://t.co/QMKFuE4JFG — Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2020 पीएम श्री @narendramodi के 30 नवंबर 2020 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रम। लाइव देखें • https://t.co/vpP0MInUi4 • https://t.co/KrGm5idRUX • https://t.co/lcXkSnNPDn • https://t.co/jtwD1z6SKE p

हमले में बाल-बाल बचे आंध्रप्रदेश के मंत्री

Image
अमरावती, 30 नवंबर (आईएएनएस) आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के मछलीपट्टनम में एक राजमिस्त्री ने राज्य के परिवहन, सूचना और जनसंपर्क मंत्री परनी वेंकटरमैया उर्फ नानी कृष्णा पर हमला कर दिया जिसमें वो बाल बाल बच गए। पुलिस के अनुसार, नानी कृष्णा जब अपने आवास से बाहर आ रहे थे, तभी एक राजमिस्त्री ने उन पर औजार से हमला कर दिया। मंत्री के गनमैन ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। हमलावर की पहचान बी. नागेश्वर राव के रूप में हुई है। ऐसी संभावना है कि वह शराब के नशे में था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। वे हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि मंत्री के अनुयायियों द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर हमलावर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि, आसपास के गांवों के लोग मंत्री की दिवंगत मां के 12वें दिन होने वाले श्राद्ध समारोह में शामिल होने के लिए उनके निवास पर आए थे। उनकी मां का हाल ही में निधन हुआ था। जब वह अपने निवास से बाहर आ रहे थे, तभी एक आदमी उनके पास आया, उनके पैर छूने के लिए नीचे झुका

देव दीपावली के लिए आज वाराणसी जाएंगे मोदी

Image
वाराणसी (उप्र), 30 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और वहां देव दीपावली उत्सव का पहला दीया प्रज्जवलित करेंगे। हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है। इस साल देव दीपावली को गंगा नदी के दोनों किनारों पर 11 लाख दीप जलाकर मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री क्रूज पर चेतराम घाट जाएंगे और वहां से एक शानदार लेजर शो भी देखेंगे। संयुक्त निदेशक (पर्यटन) अविनाश मिश्रा ने कहा, देव दीपावली समारोह का सीधा प्रसारण होगा। साथ ही इससे कोविड काल में पर्यटन को पुनर्जीवित करने की उम्मीद भी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री 2,447 करोड़ रुपये की लागत वाले नए 6-लेन एनएच 19 के 73 किलोमीटर के हिस्से का उद्घाटन भी करेंगे। इससे प्रयागराज और वाराणसी के बीच की यात्रा के समय में एक घंटे की कमी आने की उम्मीद है। इसके बाद प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना साइट का दौरा करेंगे और इसके बाद सारनाथ पुरातत्व स्थल जाएंगे। यहां वह भगवान बुद्ध के जीवन पर बने लाइट एंड साउंड शो देख

भोपाल राज्य का बनेगा मॉडल : शिवराज

Image
भोपाल, 29 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, विकास और कानून व्यवस्था का मॉडल बनेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को इस दिशा में अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को अपने आवास पर भोपाल के विकास, सौंदर्यीकरण और कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा भोपाल के विकास की रणनीति दो सप्ताह में तैयार करें, एक्शन प्लान तैयार किया जाए और कानून व्यवस्था पर निगरानी हो। चौहान ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि सुशासन लागू करें। सरकार अपराधियों के लिए वज्र से भी कठोर और सज्जनों के लिए फूल से भी कोमल होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सौंदर्यीकरण के प्रयास भी बढ़ाएं, स्वच्छता में भोपाल उदाहरण बने। भोपाल के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए, स्वशासन मूल मंत्र हो और भोपाल को मॉडल बनाएं। इसके साथ ही नागरिकों को समय पर सेवाएं मिले, इसका भी ध्यान रखा जाए। राजधानी में मेट्रो ट्रेन का काम जारी है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मेट्रो ट्रेन के कार्यों की गति बढ़ाएं।

किसानों के खिलाफ बरती जा रही क्रूरता पर हैरान हैं पंजाबी प्रवासी

Image
चंडीगढ़, 29 नवंबर (आईएएनएस)। नए कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी आ रहे किसानों के शांतिपूर्ण मार्च को रोकने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा आंसू गैस के गोले दागने और पानी की तेज धार छोड़ने जैसी क्रूरता ने कनाडा में रह रहे प्रवासी भारतीयों को चिंतित और हैरान कर दिया है। उन्होंने भारत सरकार से किसानों के साथ एक खुली बातचीत करने को कहा है क्योंकि ये मामला उनकी आजीविका को प्रभावित करने वाला है। किसानों के समर्थन में आए कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के साथ क्रूर होने की खबरें बहुत परेशान करने वाली थीं। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा, मेरे कई मतदाताओं के परिवार वहां रहते हैं और वे अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। स्वस्थ लोकतंत्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति देता है। मैं इसमें शामिल लोगों से आग्रह करता हूं कि वे इस मौलिक अधिकार को बनाए रखें। कनाडा के ब्रैंपटन साउथ की सांसद सोनिया सिद्धू ने ट्वीट किया, मुझे भारत के हालातों के बारे में ब्राम्पटन साउथ में कई मतदाताओं से संदेश मिले। मेरे क्षेत्र के निवासियों ने मुझे बताया कि वे पंजा

उप्र : बेटे की हत्या और बहू से दुष्कर्म के मामले 56 वर्षीय शख्स गिरफ्तार

Image
मुरादाबाद (उप्र), 29 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में 56 साल के एक व्यक्ति पर कथित तौर पर अपने बड़े बेटे की गोली मारकर हत्या करने और उसकी पत्नी का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी व्यक्ति अभी फरार है। यह घटना शनिवार की है, जब बहू ने आरोप लगाया कि 25 नवंबर को जब उसके पति और अन्य लोग एक शादी में गए थे, तब वह घर में अकेली थी। उस दौरान उसके ससुर ने उसका यौन उत्पीड़न किया। बहू ने आगे कहा कि उसने शनिवार को अपने पति और सास को इस बारे में बताया, जिनका आरोपी से झगड़ा हुआ और उन्होंने उसे पुलिस में शिकायत दर्ज करने की धमकी भी दी। बहस के दौरान आरोपी के छोटे बेटे ने अपने पिता का पक्ष लिया और फिर पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाकर अपने बड़े बेटे को गोली मार दी। एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा, मृतक की पत्नी की शिकायत पर उसके पिता और उसके छोटे बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 और 376 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक का छोटा भाई और मुख्य आरोपी फरार हैं। हमने उन्हें गिरफ्तार करने टीमें बनाईं हैं। एसपी ने आगे कहा, शिकायतकर्ता को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा क्योंकि उसने

यूपी के बरेली में लव जिहाद कानून के तहत पहला केस दर्ज

Image
बरेली, 29 नवंबर (आईएएनएस)। जबरन धर्म परिवर्तन कर विवाह यानी लव जिहाद पर रोक लगाने के लिए हाल में ही जारी किए गए अध्यादेश के तहत उत्तरप्रदेश के बरेली में पहली एफआईआर दर्ज की गई है। इस संबंध में शिकायत शनिवार रात को देवरानिया पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई। देवरानिया पुलिस सर्किल के तहत आने वाले शरीफ नगर गांव के निवासी टिकाराम ने एक शिकायत दर्ज कराई कि उनके गांव का एक युवक उसकी बेटी को बहला फुसला रहा है और अब धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। आरोपी के खिलाप विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम की धारा 504/506 और 3/5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। राज्य के गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है। आरएचए/एसकेपी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . First case registered under Love Jihad Act in Bareilly, UP . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/first-case-registered-under-love-jihad-act-in-bareilly-up-189917

भोपाल में वैवाहिक समारोहों की ऑनलाइन अनुमति मिलेगी

Image
भोपाल, 29 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना सकं्रमण के दौरान वैवाहिक समारोह आयोजित करने वालों को किसी तरह की परेशानी से न गुजरना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन ने ऑनलाइन अनुमति देने की व्यवस्था की है। जिलाधिकारी अविनाश लवानिया के मुताबिक भोपाल जिले के निवासियों के राजस्व सीमा में विवाह, सगाई, समारोह करने के लिए ऑनलाइन अनुमति दिए जाने की सुविधा प्रदान की गई है। कोई व्यक्ति जिसके परिवार में विवाह समारोह है वह एनआईसी के संबंधित पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अनुमति के लिए आवेदन कर सकता है। बताया गया है कि आवेदन करने के बाद संबंधित व्यक्ति को उसके मोबाइल पर एसएमएस से उसकी अनुमति प्राप्त हो जाएगी, यह अनुमति ही उसको संबंधित विवाह समारोह की बुकिंग आदि के लिए पात्र रहेगी। बताया गया है कि जिस परिवार में समारोह है उनको ऑनलाईन आवेदन करना होगा, जिसमें आवदेक का नाम, मोबाइल नंबर, पता, एसडीएम क्षेत्र, पुलिस थाना, वर-वधु का नाम, विवाह स्थल, विवाह कार्यक्रम दिनांक, समय एवं आगंतुकों की संख्या आदि की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। उसके बाद एसएमएस के माध्यम से पुष्टि और सूचना प्राप्त हेा

मप्र में नगरीय निकाय चुनाव में बसपा बढ़ा सकती है कांग्रेस की मुश्किलें

Image
भोपाल, 29 नवंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में भले ही अभी नगरीय निकायों के चुनावों की तारीखों का ऐलान न हुआ हो मगर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी नगरीय निकाय का चुनाव लड़ने वाली है और अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राज्य में विधानसभा के उपचुनाव हो चुके हैं और आगामी समय में नगरीय निकाय व पंचायतों के चुनाव प्रस्तावित हैं। संभावना इस बात की है कि पहले नगरीय निकाय चुनाव होंगे। यह चुनाव सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है, दोनों ही दल तैयारियों में जुटे हैं, तो वहीं बसपा ने भी चुनाव लड़ने का मन बनाया है। बहुजन समाज पार्टी के विधायक संजीव कुशवाहा का कहना है कि आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव बसपा पूरी ताकत से लड़ेगी। विधानसभा का उपचुनाव भी बसपा ने पूरी ताकत से लड़ा था और नतीजे भी बेहतर रहे हैं। नगरीय निकाय के चुनाव में भी बसपा दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा के लिए मुसीबत बनेगी। बसपा के नगरीय निकाय के चुनाव लड़ने के फैसले से कई स्थानों पर मुकाबले के त्रिकोणीय होने के आसार बनेंगे। साथ ही कांग

निरंकारी मैदान को सरकार शाहीन बाग बनाना चाहती है : राकेश टिकैत

Image
गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली/उप्र), 29 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में किसानों का काफिला गाजीपुर बॉर्डर पहुंच कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रहा है। हालांकि गृह मंत्री अमित शाह के बातचीत करने के प्रस्ताव पर राकेश टिकैत ने आईएएनएस से कहा कि, सरकार बुराड़ी गांव के निरंकारी मैदान को दूसरा शाहीन बाग बनाना चाहती है, वो हम नहीं होने देंगे। राकेश टिकैत ने आईएएनएस से कहा कि, 1 बजे तक सारी स्थिति साफ होगी कि हम लोगों की आगे की रणनीति क्या है। इस पूरे मसले पर सिंघु बॉर्डर पर बैठक चल रही है, सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए। उन्होंने कहा, सरकार किसानों को निरंकारी मैदान क्यों बुलाना चाहती है? अगर उन्हें बातचीत करनी है तो लोगों को बुलाकर बात करें। बुराड़ी गांव पहुंचने के बाद हमारे ऊपर आरोप लगेंगे कि शाहीन बाग की तरह यहां पर भी वही हो रहा है। हम दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देंगे। निरंकारी मैदान को सरकार दूसरा शाहीन बाग बनाना चाहती है। इससे पहले राकेश टिकैत ने कहा था कि सरकार को किसानों की दिक्कतें समझनी होगी। तभी कोई बातचीत हो सकेगी। कृषि विधेयक सहित विभ

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी का इंतजार कर रहा विशेष अंगवस्त्रम

Image
वाराणसी (उप्र), 29 नवंबर (आईएएनएस)। वाराणसी के एक बुनकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक विशेष रेशम अंगवस्त्रम बुना है। प्रधानमंत्री सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं। इस खास अंगवस्त्रम पर बौद्ध मंत्र, बुद्धम् शरणम् गच्छामि, धम्मम् शरणम् गच्छामि, संघम् शरणम् गच्छामि के साथ-साथ बोधिवृक्ष के पत्ते भी उकेरे गए हैं। बुनकर बच्ची लाल मौर्य ने कहा कि वह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 नवंबर को अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को अंगवस्त्रम भेंट करें। मौर्य ने कहा, ऐसी खबरें हैं कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के अपने प्रस्तावित दौरे के दौरान सारनाथ भी जा सकते हैं, मैंने बौद्ध मंत्र और विशेष रूप से उनके लिए बोधिवृक्ष के एक पत्ते के साथ अंगवस्त्रम बुनना शुरू किया। मोदी द्वारा लाइट एंड साउंड शो देखने के लिए सारनाथ के पवित्र स्थल का दौरा करने की संभावना है। एमएनएस-एसकेपी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Special Angavastram awaits Prime Minister Modi in Varanasi . . . source https://www.bhaskarhindi.com/na

GHMC polls: अमित शाह का हैदराबाद में रोड शो, भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की

Image
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। निकाय चुनाव के प्रचार के लिए गृहमंत्री अमित शाह आज हैदराबाद पहुंचे। सिकंदराबाद में रोड शो से पहले उन्होंने भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। अमित शाह हैदराबाद में नामपल्ली स्थित बीजेपी के राज्य कार्यालय में 3 बजे डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। बता दें कि निकाय चुनाव के प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी  ने अपने कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई नेता हैदराबाद का दौरा कर चुके हैं। #WATCH | Union Home Minister Amit Shah performs 'aarti' at Bhagyalakshmi Temple in Old City, Hyderabad, Telangana. pic.twitter.com/oOGqXJCTUW — ANI (@ANI) November 29, 2020 . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . GHMC polls: Amit Shah in Hyderabad for roadshow, offers prayers at Bhagyalakshmi Temple . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/ghmc-polls-amit-shah-in-hyderabad-for-roadshow-offers-pra

Love Jihad: उत्तर प्रदेश के बरेली में दर्ज हुआ 'लव जिहाद' का पहला मामला, आरोपी की तलाश में पुलिस

Image
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गैर कानूनी धर्म परिवर्तन अध्यादेश के तहत पहला मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक लव जिहाद के आरोप में बरेली के थाना देवरनिया में मुकदमा दर्ज किया गया है। उबैस नाम के युवक पर लड़की को बहला फुसला कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल उबैस पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 राज्यपाल की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है। इसके तहत मिथ्या, झूठ, जबरन, प्रभाव दिखाकर, धमकाकर, लालच देकर, विवाह के नाम पर या धोखे से किया या कराया गया धर्म परिवर्तन अपराध की श्रेणी में डाला गया है। लव जिहाद कानून के मुख्य बिंदु: -गुमराह करके, झूठ बोलकर, लालच देकर, जबरदस्ती या शादी के जरिए धर्म बदलवाने का दोष साबित होने पर कम से कम एक साल और अधिकतम पांच साल की सजा होगी। दोषी पर 15 हजार रुपए जुर्माना भी लगेगा। -महिला SC/ST कैटेगरी में आती है तो उसका जबरन या झूठ बोलकर धर्म परिवर्तन कराना कानून का उल्लंघन माना जाएगा। इसमें कम से कम 3 साल और अधिकतम 10 साल की सजा हो सकती है। ऐसे मामले में जुर्माना

Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 94 लाख के करीब पहुंची, बीते 24 घंटे में 496 लोगों की मौत

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41,810 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण से 496 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 93 लाख 92 हजार 920 पर पहुंच गई है और 1 लाख 36 हजार 696 लोगों ने जान गंवाई है। पिछले 24 घंटों में 42 हजार 298 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पातल से छुट्टी मिल गई। अब तक कुल 88 लाख 2 हजार 267 लोगों वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।  कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र बना हुआ है। कुल केसेज़ और सबसे अधिक मौतों के मामले में महाराष्‍ट्र सबसे आगे है जबकि दिल्‍ली छठे स्‍थान पर है। मणिपुर, चंडीगढ़ और अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं।  ICMR के अनुसार, शनिवार 28 नवंबर को देशभर में कुल 12,83,449 लोगों का टेस्‍ट किया गया। अब तक कुल 13,95,03,803 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। अकेले दिल्‍ली में शनिवार को 69,051 टेस्‍ट किए गए, जिसमें से 4,998 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। राज्यों में कोरोना की स्थिति: . No. Name of State /