Posts

Showing posts from December, 2020

Indian Railway: सुनीत शर्मा बने रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और सीईओ    

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक सुनीत शर्मा को भारतीय रेलवे के नए बोर्ड अध्यक्ष और सीईओ के रूप में नियुक्त किया। एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने शर्मा, आईआरएसएमई (1981) को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ के रुप में नियुक्त किया। रेलवे के निवर्तमान सीईओ वीके यादव का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2020 को पूरा हो रहा है। पिछले साल 19 सितंबर को ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक नियुक्त किए गए शर्मा के पास मजबूत तकनीकी पृष्ठभूमि है और भारतीय रेलवे के कई क्षेत्रों में उन्हें विशेषज्ञता हासिल है। शर्मा को विभिन्न प्रशासनिक सुधारों की शुरुआत करने के लिए जाना जाता है, जिसमें राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर में नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए प्रक्रिया का सरलीकरण शामिल है।  वह पहले उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आधुनिक कोच फैक्ट्री के महाप्रबंधक थे। . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Indian Railway: Sunit Sharma becomes new Chairman and CEO of Railway Board . . . source https://www.bhaskarhindi.com/

कोविड-19: दिल्ली में बनेंगे 1000 से अधिक कोरोना वैक्सीन सेंटर

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वैक्सीन रखने और टीकाकरण संबंधी सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। राजधानी दिल्ली में 1000 से भी अधिक वैक्सीन सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है। इतना ही नहीं, दिल्ली सरकार की मानें तो यह वैक्सीन सभी दिल्ली वालों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। मुफ्त वैक्सीन देने संबंधी सवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने सतेंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि वैक्सीन सबको मुफ्त दी जाएगी। हमारे पास इसके अतिरिक्त कोई सूचना अब तक नहीं आई है। वहीं कोरोना के केस लगातार कम होने के बाद अब दिल्ली के एलएनजेपी और जीटीबी अस्पतालों को अन्य मरीजों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। इन अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं भी फिर से शुरू की जाएंगी। पहले इन अस्पतालों को केवल कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया था। इन अस्पतालों में अब कोविड देखभाल केंद्रों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दिल्ली में पॉजिटिविटी दर भी गिर कर मात्र 0.8 प्रतिशत रह गई दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ

चार मई से शुरू होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, 15 जुलाई तक आएंगे रिजल्ट 

Image
डिजिटल डेस्क (भोपाल)।   10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी। परिणामों की घोषणा 15 जुलाई तक होगी। प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। यह कहना है शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल का। उन्होंने कहा कि 2020-21 के स्टूडेंट की परीक्षाएं कोरोना की वजह से आगे बढ़ा दी गई हैं। हर साल यह फरवरी से शुरू होकर मार्च तक खत्म हो जाती थी।  शिक्षा मंत्री के मुताबिक,  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की  10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच होंगी। शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शाम 6 बजे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा- कोरोनाकाल में आप लोगों ने जैसे खुद को तैयार किया है वो काबिले तारीफ है। अध्यापक और अभिभावकों के प्रति मैं आभारी हूं। . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Board examinations will start from May 4, the results will come by July 15 . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/board-examinations-will-start-from-may-4-the-results-will-come-by-july-15-200381

शादी के 21 साल बाद BJP नेता मनोज तिवार फिर बने पिता, लिखा- घर आई नन्ही परी 

Image
डिजिटल डेस्क (भोपाल)। बीजेपी नेता मनोज तिवारी एक बार फिर बेटी के पिता बन गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में बेटी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि 'मेरे घर आयी एक नन्ही परी...  I am blessed with a baby girl... जय जगदंबे...। मनोज तिवारी ने 1999 में सिंगर रानी तिवारी से शादी की थी और उनकी बड़ी बेटी 12वीं क्लास में है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार गायक और एक्टर मनोज तिवारी की बड़ी बेटी जिया बारहवीं के आगे की पढ़ाई कर रही हैं। आइए, जानते हैं उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में....  कहते हैं कि मनोज तिवारी के वैवाहिक जीवन में सबकुछ ठीक नहीं रहा है। उनकी पत्नी उनसे अलग रहने लगी थी, खुद मनोज ने 2012 में कहा था कि अलग होने के बावजूद भी पत्नी से बेहद आत्मीयता है। दरअसल, मनोज तिवारी रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आए थे और इस दौरान एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से उनकी नजदीकियां काफी बढ़ गई थी। इसके बाद पत्नी ने उन्हें छोड़ने का मन बना लिया था।  2019 के चुनावी हलफनामे के अनुसार बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की संपत्ति करोड़ों में है। उनके पास कुल मिलाकर 24 करोड़ रुपए की संपत्ति है। मुंबई में फ्लैट के अलावा

 राहुल गांधी का ट्वीटः जानिए, मोदी के विकास की असलियत! उद्योगपतियों के अरबों रुपए माफ किए  

Image
डिजिटल डेस्क (भोपाल)।  कांग्रेस नेता और सांसद लगातार मोदी सरकार पर ट्वीट के जरिए हमला बोल रहे हैं। पहले किसान आंदोलन का समर्थन किया और अब एक के बाद एक मोदी सरकार के कारनामों को जनता के सामने ला रहे हैं। आज उन्होंने ट्वीट किया कि '2378760000000 रुपय का क़र्ज़ इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ़ किया। इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हज़ार रुपय दिए जा सकते थे। मोदी जी के विकास की असलियत'!...। आइए, एक नजर डालते हैं राहुल के कुछ ट्वीट पर ...  हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी ने हर आदमी के बैंक खाते में 15 लाख और हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था।  2378760000000 रुपय का क़र्ज़ इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ़ किया। इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हज़ार रुपय दिए जा सकते थे। मोदी जी के विकास की असलियत! — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 31, 2020       “15 lakh in every bank account & 2 crore jobs every year” "Give me 50 days time, else..." &

Farmer Protest Inside Story: पाजी.. अकेले-अकेले खा रहे हो? किसानों से हल्के-फुल्के माहौल में चली वार्ता

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल की लंच डिप्लोमेसी ने बुधवार को किसान नेताओं और सरकार के रिश्तों के बीच जमी बर्फ पिघला दी। यही वजह रही कि अब तक विज्ञान भवन में बेनतीजा साबित हुईं पांच बैठकों से यह बैठक काफी अलग रही। सकारात्मक माहौल में हुई छठे राउंड की बैठक में दोनों पक्षों ने 50 प्रतिशत मुद्दे सुलझा लिए। बुधवार को हुई बैठक से जिस तरह से किसानों और सरकार के बीच बात बनती दिखी, उससे अब किसान आंदोलन के सुलझने के आसार दिखाई देने लगे हैं। किसान नेताओं को भी उम्मीद है कि जिस तरह से सरकार ने बुधवार को पराली जलाने पर एक्शन के दायरे से किसानों को बाहर रखने और बिजली सब्सिडी जारी रखने जैसी मांगों पर सहमति जाहिर की है, उसी तरह से चार जनवरी की बैठक भी सकारात्मक रहेगी। चार जनवरी की बैठक का एजेंडा सेट हो गया है। तीनों कृषि कानूनों और एमएसपी की गारंटी जैसे दो मुद्दों पर ही यह बैठक होनी है। विज्ञान भवन में बुधवार को दोपहर ढाई बजे से जब छठे राउंड की बैठक के दो घंटे बाद जब लंच ब्रेक हुआ तो कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल और क

पश्चिम बंगाल: ब्रिटेन से कोलकाता लौटे व्यक्ति में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन

Image
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। ब्रिटेन में हाल ही में सामने आए कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि अब पश्चिम बंगाल में भी हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कोलकाता निवासी एक व्यक्ति में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। ब्रिटेन में सबसे पहले सामने आया कोरोनावायरस का यह स्ट्रेन (प्रकार) और भी अधिक संक्रामक बताया जा रहा है। यह व्यक्ति लंदन से कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले दो लोगों में शामिल हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोलकाता के राज्य स्तरीय अस्पताल में किया भर्ती स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार व्यक्ति में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद उसे अब कोलकाता में राज्य द्वारा संचालित चिकित्सा सुविधा में रखा गया है और सभी सावधानियां बरती जा रही हैं। जिन व्यक्तियों के साथ उसने यात्रा की या जो भी उसके संपर्क में आया, उन्हें भी क्वांरटीन रहने की हिदायत दी गई है। संपर्क में आए 20 लोगों को क्वारंटीन किया इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि संक्रमित लोगों में से कम से कम 20 लोगों को क्वारंटीन किया गया है

Farmers Protest: किसानों और सरकार के बीच बनी 2 मुद्दों पर सहमति, अब चार जनवरी को MSP और कानून वापसी पर चर्चा होगी

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच 7वें दौर की बैठक हुई। दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई इस बैठक में चार प्रस्ताव में से दो पर रजामंदी हो गई है। अब चार जनवरी को एक बार फिर बातचीत होगी जिसमें एमएसपी और कानून वापसी पर चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों ने चार प्रस्ताव रखे थे, जिसमें दो पर सहमति बन गई है। किसानों की मांग में पहली एन्वायरनमेंट से संबंधित ऑर्डिनेंस में किसान और पराली से संबंधित थीं। उनका कहना था कि किसान को इसमें शामिल नहीं किया जाना चाहिए। सरकार और किसानों के बीच इस मुद्दे पर सहमति बन गई है। दूसरा- इलेक्ट्रिसिटी एक्ट, जो अभी आया नहीं है। उन्हें लगता है कि किसानों को इससे नुकसान होगा। किसानों को सिंचाई के लिए जो सब्सिडी दी जाती है, उसे जारी रहना चाहिए। इस मांग पर भी दोनों के बीच रजामंदी बन गई है। कृषि मंत्री ने कहा, एमएसपी पर कानून को लेकर चर्चा जारी है। MSP के विषय में भी सरकार पहले भी कहती रही है कि यह पहले से है और जारी रहेगी। उन्हें ऐसा लगता है कि MSP को कानूनी दर्जा मिलना चाहिए

31 दिसंबर को रातभर खुला रहेगा साईं मंदिर

Image
डिजिटल डेस्क, शिर्डी । राज्य सरकार के कई निर्बंधो के बाद साईं भक्तों की सुविधा के लिए साईं मंदिर 31 दिसंबर को रात भर दर्शन के लिए खुला रखने का निर्णय साईं बाबा संस्थान ने लिया है| ऐसी जानकारी साईंबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कान्हूराज बगाटे ने बुधवार को दी है| संस्थान के इस निर्णय के कारण ज्यादा से ज्यादा साईंभक्त नए साल के स्वागत पर साईं दर्शन ले सकेंगे| हर साल 31 दिसंबर को रात 12 बजे श्रद्धालुओं का सैलाब दर्शन के लिए उमड़ता है लेकिन इस वर्ष कोरोना का संकट होने के कारण सीमित भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश मिलने वाला है, इसलिए साईं संस्थान ने प्रवेशद्वार पर बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं| जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है, मंदिर शुरू होने से अब तक ढाई लाख श्रद्धालुओं ने साईं दरबार में हाजिरी लगाई है| कोरोना के मद्देनजर नए वर्ष पर होने वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए साईं संस्थान ने उचित नियोजन किए हैं, 31 दिसंबर की शेज आरती और 1 जनवरी की काकड़ आरती नहीं होगी रात 11:25 से 11:55 तक सफाई करने हेतु मंदिर बंद रहेगा ऐसी जानकारी भी बगाटे ने दी है| 14 दिनों में साईं की झोली में

अनिल अंबानी पर धोखाधड़ी के आरोप, माल्या से 10 गुना ज्यादा बैंकों से लिया 86,188 करोड़ रुपए कर्ज !

Image
डिजिटल डेस्क (भोपाल) देश की प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है रिलायंस ग्रुप। इसकी स्थापना धीरूभाई अंबानी ने की थी, लेकिन अब यह कंपनी विवादों में रहने लगी है। दरअसल,  धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद उनके दोनों बेटों (मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी) ने रिलायंस की बागडोर संभाली, लेकिन कुछ सालों में कंपनी का बंटवारा हो गया। बंटवारे के बाद मुकेश अंबानी अपने छोटे भाई अनिल अंबानी से आगे निकल गए। अब हालात यह हैं कि बड़े भाई को भारत सरकार की नीतियों के कारण किसान आंदोलन में विरोध झेलना पड़ रहा है और छोटा भाई अनिल पहले ही खुद को दिवालिया घोषित कर चुके हैं।  आज अनिल अंबानी एक बार फिर चर्चा में है और वह भी कर्ज के कारण। दरअसल, अंग्रेजी वेबसाइड बिजनेस इनसाइडर डॉट इन (www.businessinsider.in) की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल अंबानी की तीन कंपनियों पर कथित तौर पर बैंको से धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। वहीं, कर्ज की राशि भी माल्या ने जितना कर्ज लिया था, उससे लगभग दस गुना अधिक है। यह लोन एमाउंट 86,188 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इतना ही नहीं, ट्विटर पर इसी वजह से अनिल अंबानी ट्रेड में है। रिपोर्ट में

Coronavirus in India: भारत में 24 घंटे में मिले कोरोना के 20 हजार नए केस, 286 लोगों की मौत

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं। एक्टिव केस की संख्या में कमी दर्ज की गई है। वहीं, रिकवरी रेट भी पहले से बढ़ा है। पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 20 हजार 550 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 286 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 95.92% है जबकि मृत्यु दर 1.45% है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से अबतक 1 करोड़ 2 लाख 44 हजार 853 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 26 हजार 572 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अबतक 98 लाख 34 हजार 141 मरीज रिकवर किए जा चुके हैं। फिलहाल 2 लाख 62 हजार 272 लोगों का इलाज देश के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। कोरोना संक्रमण ने अबतक 1 लाख 48 हजार 439 लोगों की जान ले ली है।  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, 17,09,22,030 नमूनों की अब तक देश भर में जांच हो चुकी है, जिसमें 11,20,281 नमूनों की जांच मंगलवार को हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से हुई 1.47 लाख मौतों में 70 फीसदी पुरुष हैं। महाराष्ट्र

New corona strain: UK से भारत लौटे 14 यात्रियों में पाया गया कोरोना का नया स्ट्रेन, देश में अब तक 20 केस

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन बढ़ता दिखाई दे रहा है। अबतक देश में 20 लोगों में इसके लक्षण पाए गए हैं। कल (मंगलवार) यूके से लौटे 6 लोगों में इस वायरस की पुष्टि हुई थी। वहीं, आज (बुधवार) यूनाइटेड किंगडम से लौटे 14 लोगों में ये वायरस पाया गया। नए स्ट्रेन से संक्रमित ये सभी लोग देश के अलग-अलग राज्यों से हैं।  कोरोना के इस नए स्ट्रेन को पैर पसारता देख भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, बीते कुछ वक्त में यूके से जितने भी लोग लौटे हैं उनकी जांच की जा रही है। जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उनकी जीनोम स्किवेंसिंग करके कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लगाया जा रहा है।  कहां मिले हैं नये स्ट्रेन के लक्षण? बता दें कि ब्रिटेन से भारत आने वाली प्लाइटस पर प्रतिबंध लगाने से पहले 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच यूके से करीब 33 हजार लोग भारत वापस आए थे। सभी यात्रियों की जांच करवाई गई। जिनमें से कुल 114 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। जिसके बाद इन सभी के सैंपलों को देश की 10 लैब (कोलकाता, भुवनेश्वर, NIV पुणे, CCS पुणे, CCMB हैदराबाद, CCFD

AIIMS Rajkot: प्रधानमंत्री मोदी कल राजकोट में रखेंगे एम्स की आधारशिला, जानिए क्या होगा खास

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 दिसंबर को गुजरात के राजकोट में एम्स की आधारशिला रखेंगे। लगभग 1,195 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना के 2022 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11 बजे आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान से पता चला है कि इस प्रोजेक्ट के लिए 201 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। बयान में कहा कि परियोजना अनुमानित 1,195 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी और 2022 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है। अस्पताल में 750 बेड होंगे, वहीं आयुष ब्लॉक में 30 बेड होगा। इसमें 125 एमबीबीएस का सीट होगा, जबकि 60 सीटें नर्सिग बेड के लिए बनेगा। गुजरात के राज्यपाल, गुजरात के मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि 50 एमबीबीएस छात्रों वाले एम्स, राजकोट के पहले बैच का शैक्षणिक सत्र 21 दिसंबर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज स्थित अपने अस्थायी परिसर में शुरू भी हो चुका है। इसका उद्घाटन सीएम रुपाणी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

Covid-19: कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी असरदार होगी वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- डरने की बात नहीं 

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महामारी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने चिंता बढ़ा दी है। भारत में भी इसकी एंट्री हो गई है। देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कुल 6 केस मिले हैं।इस बीच केंद्र ने मंगलवार को आश्वासन दिया कि भारत के साथ ही दुनियाभर में तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में पाए गए स्ट्रेन या वेरिएंट पर भी कारगर होगी। सरकार ने सभी वैक्सीन को सार्स-सीओवी-2 का मुकाबला करने के लिए कारगर बताया है। भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) प्रोफेसर कृष्णस्वामी विजय राघवन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस स्तर पर नोवेल कोरोनावायरस के मिले हालिया वेरिएंट के संबंध में टीकों की प्रभावकारिता के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। लोग चिंतित हैं कि क्या वर्तमान वैक्सीन इस नए वेरिएंट के खिलाफ काम करेंगे या नहीं? इस पर सरकार ने आश्ववासन दिया है कि वैक्सीन प्रभावकारी रहेगी। विजय राघवन ने कहा कि ऐसा कोई प्रमाण नहीं कि वैक्सीन नए कोरोना वैरिएंट के खिलाफ काम नहीं करेगी। वैक्सीन हमारे इम्यून सिस्टम में एंटीबाडीज की वाइड रेंज बढ़ाते हैं। ब्रिटेन का वैरिएंट ज्याद

वायुसेना प्रमुख बोले- चीन ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर के करीब मिसाइलों और राडार की भारी तैनाती की, भारत स्थिति को संभालने के लिए तैयार

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी वायु सेना ने आक्रामक रुख अपनाते हुए पूर्वी लद्दाख सेक्टर के करीब मिसाइलों और राडार की भारी तैनाती की है। यर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने मंगलवार को ये जानकारी दी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भारत ने स्थिति को संभालने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। वायुसेना प्रमुख भदौरिया विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से आयोजित  'राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियां और वायु शक्ति' विषय पर एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने कहा, चीन ने अपनी सेना के समर्थन में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारी तैनाती की है। उनके पास रडार, सतह से हवा में वार करने वाली मिसाइल और सतह से सतह पर वार करने वाली मिसाइल की बड़ी मौजूदगी है। चीनी वायु सेना ने अपने स्वदेशी फाइटर जेट्स को J-20 और J-10 सहित, तिब्बत में भारतीय क्षेत्र के पास रूसी मूल के SU-30 की तैनाती की है। उन्होंने रूस से प्राप्त S-400 सहित अपने एयर डिफेंस सिस्टम को भी एक्टिव कर दिया है। भारतीय वायु सेना ने भी लद्दाख सेक्टर में राफेल और मिग-29 सहित फ्रंटलाइन फाइटर्स को तैनात किया है। ये फाइटर प्लेन

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों और आतंकवादी के बीच मुठभेड़, दो दहशतगर्दों के घिरे होने की आशंका

Image
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। श्रीनगर के लावापोरा इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के घिरे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। बता दें कि आतंकवादियों के छिपे होने की विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने उस जगह पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया, जिसके बाद आतंकवादियों ने उन पर धड़ल्ले से गोलीबारी शुरू कर दी, जिसने आगे चलकर मुठभेड़ का रूप ले लिया। सूत्रों का कहना है कि एक बिल्डिंग के अंदर दो आतंकी छिपे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान कश्मीर के बाद अब जम्मू में भी माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहा है। इसके लिए उसने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मदद से षड्यंत्र बुना है। लश्कर अपने स्थानीय नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है। सीमा पार से लगातार स्थानीय आतंकियों और मददगारों को इस बारे में निर्देश दिए जा रहे हैं। वहीं सतर्क भारतीय एजेसियां पड़ोसी की हर चाल नाकाम करने में जुटी हैं। एक सप्ताह में जम्मू संभाग में लश्कर के छह मददगार गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वैष्णोदेवी तीर्थक्षेत

Farmers Protest: किसानों के साथ बातचीत से पहले सरकार की मीटिंग, अन्नदाताओं ने फिर से याद दिलाया एजेंडा

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में सड़कों पर डटे किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वें दौर की बातचीत बुधवार को होनी है। किसानों से बातचीत से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सुत्रों के मुताबिक करीब दो घंटे चली इस बैठक में बुधवार की मीटिंग में सरकार की पोजिशन को फाइनेलाइज किया। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में किसानों ने  सरकार को अपना एजेंडा याद दिलाया। बता दें कि पिछले हफ्ते की शुरुआत में, सरकार ने किसानों को एक पत्र भेजा था और उनसे बातचीत के अगले दौर के लिए एक तारीख और समय का प्रस्ताव देने का आग्रह किया था। पत्र में, कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने किसानों से पूछा उन सभी अन्य मुद्दों का विवरण प्रदान करें, जिन पर वे चर्चा करना चाहते हैं। सरकार के इस निमंत्रण पर प्रतिक्रिया देते हुए, किसानों ने कहा कि वे हमेशा खुले दिल से विचार-विमर्श करने के लिए तैयार हैं और बैठक के लिए चार सूत्रीय एजेंडा रखा था। 1. तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने

गुजरात: 6 बार लोकसभा पहुंचने वाले भरूच सांसद, मनसुख भाई वसावा ने BJP से दिया इस्तीफा

Image
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात में भाजपा को बड़ा झटका लगा हैं, भरूच से सांसद मनसुख भाई वसावा ने BJP से इस्तीफा दे दिया हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अपनी बात पार्टी में न सुने जाने को लेकर वो कुछ दिनों से नाराज चल रहें थे। जिसके बाद आज उन्होनें ये कदम उठाया। बता दें कि अब तक वसावा 6 बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन चुके हैं और वो भाजपा के कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते हैं।  मनसुख भाई वसावा ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल को पत्र लिखा हैं और कहा कि,आने वाले बजट सत्र में वो लोकसभा से भी अपनी इस्तीफा दे देंगे। वह पार्टी के साथ वफादारी से जुड़े रहे। पार्टी और जिंदगी के सिद्धांतों का बहुत ही सावधानी से पालन किया, लेकिन एक इंसान होने के नाते मुझसे गलती हो गई। इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। Gujarat: BJP Bharuch MP Mansukh Vasava resigns from the party. — ANI (@ANI) December 29, 2020 पीएम मोदी को लिखा था पत्र कुछ समय पहले उन्होंने राज्य में होने वाली आदिवासी महिलाओं की तस्करी के मामले को लेकर गुजरात के सीएम विजय रुपाणी को जानकारी दी थी। साथ ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के मुद्दे

राजनीति में नहीं आएंगे रजनीकांत, पार्टी बनाने से किया इनकार, लोगों से मांगी माफी 

Image
डिजिटल डेस्क (भोपाल)   साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज एक पत्र जारी कर साफ कर दिया है कि वह राजनीति में नहीं आएंगे और राजनीतिक पार्टी भी नहीं बनाएंगे। उन्होंने फैंस से माफी भी मांगी है कि वह उनकी उम्मीद को तोड़ रहे हैं। उन्होंने अपनी सेहत का हवाला देते हुए राजनीति में आने से इनकार कर दिया है। दरअसल, रजनीकांत ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर बताया था कि 31 दिसंबर को वह अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे और फिर अगले साल जनवरी में इसे लॉन्च करेंगे। लेकिन हाल ही में हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगढ़ गई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था।  आज एक ट्वीट के जरिए उन्होंने इस बात को साफ कर दिया है कि वो आने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में हिस्सा नहीं लेंगे। रजनीकांत के करीबी एस गुरुमूर्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन्होंने मुझे अपने फैसले के बारे में बताया तो मैं भी हैरान था। लेकिन उनके बयान को ठीक से पढ़िए, उन्होंने साफ लिखा है कि बिना राजनीति के वह सीधे तमिलनाडु की जनता की सेवा करेंगे। मेरे आकलन में वह टीएन पर राजनीतिक प्रभाव डालेगा। 1996 की तरह...।  हाल ही में

किसानों की मांग पूरी नहीं की तो भूख हड़तालः हजारे

Image
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि यदि जनवरी के अंत तक किसानों को लेकर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे भूख हड़ताल करेंगे। अपने गृह ग्राम रालेगण सिद्धी गांव में अन्ना हजारे ने पत्रकारों से कहा कि वह किसानों के लिए पिछले तीन साल से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने इन मुद्दों के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया।  83 वर्षीय हजारे ने कहा, कि सरकार केवल खोखले वादे करती है, इसलिए मुझे उस पर अब कोई विश्वास नहीं है। देखते हैं सरकार मेरी मांगों पर क्या कदम उठाती है। उन्होंने एक महीने का समय मांगा है और मैंने उन्हें जनवरी अंत तक का समय दिया है। अगर मेरी मांगे पूरी नहीं हुई, मैं फिर भूख हड़ताल करूंगा। यह मेरा आखिरी प्रदर्शन होगा। अन्ना हजारे ने 14 दिसम्बर को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि एम. एस. स्वामीनाथन समिति की अनुशंसाओं को लागू करने और कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) को स्वायत्तता प्रदान करने संबंधी उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो वह भूख हड़ताल करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध

बीजेपी नेता ने राहुल गांधी को कहा पाखंडी, ट्वीटर पर मुख्तार अब्बास नकवी को लोगों ने दी नसीहत 

Image
डिजिटल डेस्क (भोपाल)  कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी  अपनी नानी के घर इटली गए हुए हैं। उनकी नानी की तबीयत ठीक नहीं है। इस बात पर बीजेपी नेताओं को अजीबो-गरीब बयान आ रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस से एक दिन पहले ही राहुल गांधी 9-2-11 हो लिए। वहीं, अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने बयान दिया है कि पार्ट टाइम पॉलिटिक्स, फ़ुल टाइम पर्यटन और पाखंड जो नेता करेगा, उसको नानी याद आएगी और जब नानी याद आती है तो वो कहां पहुंच जाते हैं इसका पता सिर्फ उनको ही होता है। इसके बाद से नकवी की ट्वीटर पर लोग जमकर खिंचाई कर रहे हैं और उन्हें किसानों आंदोलन की याद दिला रहे हैं।  एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि 'देश का जिम्मा तुम लोग लेके बैठे हैं और विपक्ष नेता पे बिना मतलब के झूठ फैलाना कौन सी नीति है भाई? किसान जो बॉर्डर पे बैठे हैं उनका कुछ विचार करो और उनको रास्ता दो। जनता जानती है आपकी गंदी नियत को। मुख़्तार अब्बास नकवी ...। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये तेरी पार्टी भाजपा और तेरे परिवार के

देश के लिए अच्छी खबर: 24 घंटे में मिले सिर्फ 16 हजार कोरोना मरीज, कम होता जा रहा है असर

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 16,432 मामले दर्ज किए गए, जो कि पिछले 6 महीनों में दर्ज किए गए दैनिक मामलों से सिर्फ 500 कम है। इतने कम मामले ऐसे समय में आए हैं जब केंद्र सरकार ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम (यूके) से भारत आने वाले 6 यात्रियों में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट का जीनोम मिला है। इसने सरकार की चिता बढ़ा दी है। नए मामलों के साथ देश में अब कोविड-19 के कुल मामले 1,02,24,303 हो गए। इसी दौरान देश में वायरस से 252 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,48,153 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी। 23 जून को भारत में कोरोनावायरस के 15,968 और एक दिन बाद 24 जून को 16,922 मामले दर्ज हुए थे। पिछले 24 घंटों में देश में 24,900 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 98,07,569 हो गई। देश में फिलहाल 2,68,581 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं। रिकवरी रेट 95.83 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, सोमवार को देश मे

Coronavirus New strains: भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन ने दी दस्तक, ब्रिटेन से लौटे 6 लोग पॉजिटिव

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  भारत में कोरोनावायरस की रफ्तार धीमी हुई थी कि कोरोना के नए स्ट्रेन दस्तक देखकर लोगों की चिंता बढ़ा दी। भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 6 पॉजिटिव के मिले हैं। मंगलावार को भारत सरकार ने इस बात की पुष्टि की है। ये वही कोरोना स्ट्रेन जिसने पूरे ब्रिटेन में लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा कर दी है। नए कोरोना वायरस से संक्रमित ये 6 लोग ब्रिटेन से वापस लौटे हैं। इनमें से 3 बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और 1 पुणे की लैब के जांच गए सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है। यूके से लौट रहे लोगों की जीनोम स्किवेंसिंग की गई थी, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई है। जिसमें अलग-अलग लैब में टेस्ट किए गए सेक्शन के बारे में बताया गया।  COVID-19: Six UK returnees found positive for new UK variant genome pic.twitter.com/yB79DCZpgf — ANI (@ANI) December 29, 2020 कहां मिले हैं नये स्ट्रेन के लक्षण? बता दें कि ब्रिटेन से भारत आने वाली प्लाइटस पर प्रतिबंध लगाने से पहले 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच यूके से करीब 33 हजार लोग भारत वापस आए थे। सभी यात्रियों की जांच करवाई गई। जिनमें से कुल 114 लो

किसान आंदोलन: किसानों ने स्वीकारा सरकार का प्रस्ताव, कल दोपहर 2 बजे होगी अहम बातचीत

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसान आंदोलन मंगलवार को 34वें दिन जारी है। किसानों के मसले का समाधान तलाशने और आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार के साथ किसान नेताओं की वार्ता अब 30 दिसंबर को होगी। सरकार द्वारा तय तारीख और समय के अनुसार वार्ता के लिए आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान संगठन भी तैयार हैं। किसान नेताओं की तरफ से पहले यह वार्ता आज (मंगलवार) प्रस्तावित थी। मगर, सोमवार को सरकार की तरफ से किसान संगठनों को भेजे गए पत्र में उन्हें वार्ता के लिए 30 दिसंबर को दोपहर दो बजे विज्ञान भवन आमंत्रित किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले करीब 40 किसान संगठनों के नेताओं की अगुवाई में देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसान बीते महीने 26 नवंबर से डेरा डाले हुए हुए हैं। आंदोलनकारी किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) कानून 2020, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) कानून 2020 को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। किसान की समस्या का समाधान तलाशने के लिए किसान के साथ किसान नेताओं की पांच दौर की

Weather Update: जम्मू में बर्फबारी, देश में 3 दिन रहेगी कड़ाके सर्दी, राजस्थान, पंजाब और MP में शीतलहर चलेगी, मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य पाकिस्तान में चक्रवातीय गतिविधियां होने के चलते उत्तर भारत के कई इलाकों में आने वाले एक-दो दिन शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी। हिमाचल और कश्मीर में तीन दिन बर्फबारी के साथ हल्की बारिश होगी। यहां कई इलाकों में पारा लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है। सोमवार को वैष्णो देवी में जमकर बर्फबारी हुई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में 29-31 दिसंबर से रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। विभाग के अनुसार शीतलहर में दो जनवरी से कमी आने की संभावना है। इसे देखते हुए विभाग ने राज्यों के लिए एडवायजरी भी जारी की है।  विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों में (29 से 31 दिसंबर) उत्तर-पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है। इसके बाद तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा।' 30-31 दिसंबर को झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है। राज्यों के लिए ऑरेंज चेतावनी भी जारी की गई है। मध्यप्रदेश में भी अगले तीन दिन ठंड बढ़ने के आसार हैं। बिहार में धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत

दिल्ली: पूर्वी नगर निगम की बैठक में हंगामा, AAP और BJP पार्षदों के बीच जमकर चले जूते-चप्पल, नेता विपक्ष 15 दिन के लिए सस्पेंड

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के नगर निगम ऑफिस में बैठक के दौरान सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। यही नहीं सदन की बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई और गाली गलौज हुई। नौबत यहां तक आ गई कि महिला पार्षदों के बीच जूते चप्पल भी चल गए। न्यूज एजेंसी के अनुसार पार्षद फंड की हेराफेरी और केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। तभी उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्षदों पर सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए एक्शन भी लिया गया है। #WATCH Uproar by Aam Aadmi Party and Bharatiya Janata Party councillors over misappropriation of funds and Centre's farm laws, at the office of East Delhi Municipal Corporation, in Delhi today pic.twitter.com/egpKhakUxD — ANI (@ANI) December 28, 2020 जानकारी के मु​ताबिक, पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के सभागार में दोपहर 2.30 सदन की बैठक रखी गई थी। बैठक की शुरुआत में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई उन्हें श्रद्धांजलि देने का प्रस्ताव रखा। बै

कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा बरकरार: केंद्र ने जारी की गाइडलाइन, 31 जनवरी तक सख्त निगरानी और एहतियात बरतने 

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन सामने आने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। भारत सहित कई देशों ने ब्रिटेन से दु​री बना ली है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए देश में जारी किए गए दिशा -निर्देशों को अब 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। इसके तहत गृह मंत्रालय ने कोरोना का खतरा और न बढ़े इसलिए सख्त निगरानी और एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। Ministry of Home Affairs (MHA) extends the earlier guidelines for COVID19 surveillance to remain in force up to 31st January 2021 pic.twitter.com/RVlW3rju1L — ANI (@ANI) December 28, 2020 मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कंटेंमेंट जोन का सावधानीपूर्वक सीमांकन किया जाना जारी रहेगा। कंटेंमेंट जोन में पहले से निर्धारित किए गए रोकथाम के उपायों का सख्ती से पालन किया जाएगा। कोविड-19 को देखते हुए शारिरिक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।  गृह मंत्रालय ने कहा कि हालांकि कोविड-19 के सक्रिय और नए मामलों में देश में लगातार गिरावट देखी गई है, लेकिन विश्व स्तर पर

किसानों की मांग पूरी नहीं की तो भूख हड़तालः हजारे

Image
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि यदि जनवरी के अंत तक किसानों को लेकर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे भूख हड़ताल करेंगे। अपने गृह ग्राम रालेगण सिद्धी गांव में अन्ना हजारे ने पत्रकारों से कहा कि वह किसानों के लिए पिछले तीन साल से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने इन मुद्दों के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया।  83 वर्षीय हजारे ने कहा, कि सरकार केवल खोखले वादे करती है, इसलिए मुझे उस पर अब कोई विश्वास नहीं है। देखते हैं सरकार मेरी मांगों पर क्या कदम उठाती है। उन्होंने एक महीने का समय मांगा है और मैंने उन्हें जनवरी अंत तक का समय दिया है। अगर मेरी मांगे पूरी नहीं हुई, मैं फिर भूख हड़ताल करूंगा। यह मेरा आखिरी प्रदर्शन होगा। अन्ना हजारे ने 14 दिसम्बर को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि एम. एस. स्वामीनाथन समिति की अनुशंसाओं को लागू करने और कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) को स्वायत्तता प्रदान करने संबंधी उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो वह भूख हड़ताल करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध

Kisan Rail: पीएम मोदी ने 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाई, बोले- हम सही रास्ते पर, हमारी नीयत साफ और नीति स्पष्ट

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाई। यह रेल महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक जाएगी। अब तक की 99 किसान रेल 14 राज्यों में चली हैं। किसान रेल में चलता फिरता कोल्ड स्टोरेज है। यानि इसमें फल हो, सब्ज़ी हो, दूध हो, मछली हो, यानि जो भी जल्दी खराब होने वाली चीजें हैं, वो पूरी सुरक्षा के साथ एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाई जाती है। बता दें कि अगस्त महीने में किसानों को पूरी तरह समर्पित पहली रेल शुरू की गई थी।  किसान रेल से लाखों छोटे किसानों को बड़ा विकल्प मिला किसान रेल को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'अनानास, लीची, केला, मछली, बंगाल में इसकी कमी नहीं है। समस्या इन्हें देश के मार्केट में पहुंचाने की है। किसान रेल से बंगाल के लाखों छोटे किसानों को बहुत बड़ा विकल्प मिला है। स्थानीय बाजार के छोटे व्यापारियों को भी विकल्प मिला है। वो किसान से ज्यादा दाम में ज्यादा माल खरीदकर किसान रेल के जरिए दूसरे राज्यों में बेच सकते हैं।'  पीएम मोदी ने कहा, ये मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम सही रास्