Posts

Showing posts from February, 2021

GST: करदाताओं को राहत, 31 मार्च तक भर सकेंगे वार्षिक जीएसटी रिटर्न

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का वार्षिक रिटर्न भरने की समयसीमा को बढ़ा दिया है। इसके तहत व्यापारी अब रविवार को 31 मार्च तक GST भर सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि समयसीमा के भीतर रिटर्न भरने में करदाताओं को आ रही दिक्कतों के मद्देनजर सरकार ने 2019-20 के लिए GST रिटर्न-9 और जीएसटी रिटर्न-9सी भरने की समयसीमा और बढ़ा दी है। समयसीमा में यह विस्तार चुनाव आयोग की मंजूरी के साथ किया गया है। खबर में खास सरकार ने दूसरी बार GST भरने की समयसीमा बढ़ाई। पहले समयसीमा 31 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 की गई थी। जीएसटीआर-9 एक वार्षिक रिटर्न है, जो जीएसटी के तहत पंजीकृत करदाताओं को भरना होता है।  जीएसटआर-9सी ऑडिट किए गए सालाना वित्तीय लेखा-जोखा और जीएसटीआर-9 का मिलान है। . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . GST: Relief for taxpayers, annual GST returns to be filled by 31 March . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/gst-relief-for-taxpayers-annual-gst-returns-to-be

गुजरात निकाय चुनाव: फर्जी EVM को लेकर कई जगह हिंसा, निर्दलीय उम्मीदवार से भिड़े BJP कार्यकर्ता, दाहोद में भी लाठीचार्ज

Image
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात में रविवार को स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव के दौरान कई जगह हिंसा की घटनाएं सामने आईं हैं। विरमगाम में फर्जी EVM को लेकर निर्दलीय उम्मीदवार और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। पुलिस को हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं दाहोद के धोडीया में बूथ कैप्चरिंग का मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने वोटिंग सेंटर पर EVM मशीन तोड़ दी। यहां भी पुलिस बल प्रयोग करना पड़ा। खबर में खास गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुक पंचायतों के लिए रविवार को वोटिंग हई। वोटों की गिनती दो मार्च को होगी रविवार को 8473 सीटों के लिए वोटिंग हुई।  इनमें नगरपालिका की 2720, जिला पंचायतों की 980 और तालुक पंचायतों की 4773 सीटें शामिल हैं। वोटिंग के लिए 36,008 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 3 करोड़ से ज्यादा मतदाता रजिस्टर्ड। मतदान के लिए 40 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, CAPF की कंपनियां और 50 हजार से ज्यादा होमगार्ड के जवान तैनात रहे।   . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Gujarat civ

मेरठ: महापंचायत में बोले दिल्ली सीएम केजरीवाल, किसानों के लिए डेथ वॉरंट हैं तीनों कृषि कानून

Image
डिजिटल डेस्क, मेरठ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को उत्तरप्रदेश के मेरठ में किसान महापंचायत में पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर किसानों की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार के लाए गए तीनों कृषि कानून किसानों के लिए ‘डेथ वॉरंट’ के समान हैं। केजरीवाल के संबोधन की खास बात किसानों दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन करते हुए 3 महीने से ज्यादा का वक्त हुआ।  95 दिन से कड़कड़ाती ठंड में दिल्ली के बॉर्डर पर किसान अपने परिवार और बच्चों के साथ धरने पर बैठे हैं। इस धरने में अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन, सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। पिछले 70 साल से देश में हर पार्टी ने किसानों के साथ धोखा ही किया है। किसान पिछले 70 साल से केवल अपनी फसल का सही दाम मांग रहे हैं। अगर किसान को सही दाम मिलाता तो उन्हें कर्ज नहीं लेना पड़ता। बीते 25 साल में 3.5 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं। अब किसानों के लिए जिंदगी और मौत की लड़ाई की बात आ गई है। ये तीनों कानून किसानों

मुकेश अंबानी के घर के बाहर जैश-उल-हिंद के आतंकियों ने SUV में रखा था विस्फोटक, जिम्मेदारी लेते हुए कही ये बात 

Image
डिजिटल डेस्क, मुंबई।  देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया के बाहर बीते दिनों एक स्कॉर्पियो में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं। इस मामले में जैश-उल हिंद नाम के एक संगठन ने जिम्मेदारी ली है। संगठन ने एक मैसेज के जरिए जांच एजेंसी को चुनौती दी है।  संगठन ने मैसेज में लिखा गया है, 'रोक सकते हो तो रोक लो, तुम कुछ नहीं कर पाए थे जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ।' इसके आखिर में लिखा है कि तुम्हें (अंबानी के लिए) मालूम है तुम्हें क्या करना है। बस पैसे ट्रांसफर कर दो जो तुम्हें पहले कहा गया है। दो साल बाद पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन का नया वीडियो जारी किया क्या है पूरा मामला बीते दिनों उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक स्कॉर्पियो में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं। बुधवार रात को एक बजे के आसपास स्कॉर्पियो को खड़ा किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, इस संदिग्ध गाड़ी में से एक पत्र भी मिला था। जिसमें लिखा था, ‘ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है। नीता भाभी, मुकेश भैया, ये त

मुकेश अंबानी के घर के बाहर जैश-उल-हिंद के आतंकियों ने SUV में रखा था विस्फोटक, जिम्मेदारी लेते हुए कही ये बात 

Image
डिजिटल डेस्क, मुंबई।  देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया के बाहर बीते दिनों एक स्कॉर्पियो में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं। इस मामले में जैश-उल हिंद नाम के एक संगठन ने जिम्मेदारी ली है। संगठन ने एक मैसेज के जरिए जांच एजेंसी को चुनौती दी है।  संगठन ने मैसेज में लिखा गया है, 'रोक सकते हो तो रोक लो, तुम कुछ नहीं कर पाए थे जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ।' इसके आखिर में लिखा है कि तुम्हें (अंबानी के लिए) मालूम है तुम्हें क्या करना है। बस पैसे ट्रांसफर कर दो जो तुम्हें पहले कहा गया है। दो साल बाद पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन का नया वीडियो जारी किया क्या है पूरा मामला बीते दिनों उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक स्कॉर्पियो में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं। बुधवार रात को एक बजे के आसपास स्कॉर्पियो को खड़ा किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, इस संदिग्ध गाड़ी में से एक पत्र भी मिला था। जिसमें लिखा था, ‘ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है। नीता भाभी, मुकेश भैया, ये त

Balakot Airstrike: दो साल बाद पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन का नया वीडियो जारी किया

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बालाकोट एयर स्ट्राइक के दो साल बाद शनिवार को पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन का एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें वे भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ताना रिश्तों की बात कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नया नहीं है। दरअसल, अभिनंदन को रिहा करने के फौरन बाद पाकिस्तानी फौज ने उनका वीडियो जारी किया था। शनिवार को उसी पुराने वीडियो काे एडिट कर जारी किया गया है। मूलत: दक्षिण भारत के तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले अभिनंदन इस वीडियो में हिंदी और अंग्रेजी में बोल रहे हैं। 26 और 27 फरवरी 2019 की दरमियानी रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने भारत में घुसने की कोशिश की थी। इन्हें खदेड़ने की कोशिश में हमारे जांबाज विंग कमांडर पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंच गए थे। वहां उनका विमान मिग-21 क्रैश हो गया और वह पीओके में जा गिरे। पाक सेना ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान ने 1 मार्च की रात अभिनंदन को भारत के हवाले कर दिया था। देखें वीडियो Father I wish to

गुजरात: सूरत में बेरहम पत्नी! ने भाई के साथ मिलकर शराबी पति को टेम्पो में बांधकर आधा किलोमीटर तक घसीटा

Image
डिजिटल डेस्क, सूरत। गुजरात के सूरत जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। यहां पलसाणा तहसील के कडोदरा गांव में शुक्रवार को एक पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर पति को एक टेम्पो के पीछे बांधकर करीब आधा किमी तक घसीट दिया। टेम्पो रुकने पर स्थानीय लोगों ने पति को टेम्पो से मुक्त किया और दोनों आरोपियों की पिटाई करके उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। महिला के पति को गंभीर हालत में सूरत के स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी महिला का नाम शीतल है और उसके पति का नाम बालकृष्ण है। शीतल ने पुलिस को बताया कि बालकृष्ण एक मिल में नौकरी करता है। वह शराब पीने का आदी है। वह रोज घर शराब पीकर आता है और उसे छोटी-छोटी बातों पर मारता है। इससे तंग आकर महिला ने पति को सबक सिखाने की ठानी। इसके लिए महिला ने शुक्रवार दोपहर अपने टेम्पो चालक भाई अनिल को घर बुलाया और बालकृष्ण को टेम्पो से बांधकर घसीटा। . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Gujarat Women Tied Husband On Tempo Back And Dragged Him To Half Kilometers With Brothers Help In Surat . . .

कोरोना वैक्सीनेशन: निजी अस्पतालों में 250 रुपए देकर लगवा सकेंगे कोविड-19 की वैक्सीन?

Image
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। देश में 16 जनवरी से शुरु हुए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने का काम किया जा रहा है। एक मार्च से दूसरा चरण शुरू होगा। इस बीच खबर है कि निजी अस्पतालों में 250 रुपए प्रति डोज के हिसाब से कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें 100 रुपए सर्विस चार्ज शामिल है। ज्ञात हो कि कोरोना से बचाव के लिए अब तक 1,42,42,547 लोगों को वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है। इनमें 66,68,974 हेल्थकेयर वर्कर्स और 51,19,695 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये प्रति डोज होगी और इस बारे में केंद्र सरकार जल्द ही घोषणा कर सकती है। वैक्सीन का एक निश्चित मूल्य होगा, कोई कैपिंग नहीं होगी। बताया जा रहा है कि आज या कल तक निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत की घोषणा सरकार कर सकती है।  एक मार्च से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण बता दें कि एक मार्च से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होगा। वैक्सीनेशन के दौरान 60 साल से ऊपर की उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि 45 साल से 60 साल के

 मोदी के गढ़ में प्रियंका गांधी, काशी पहुंची, पैदल चलकर रविदास मंदिर में मत्था टेका 

Image
डिजिटल डेस्क (वाराणसी)।  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज की 644 वीं जयंती समारोह के दिन आशीर्वाद लेने सीरगोवर्धन पहुंचीं। यहां उन्होंने संत रविदास के दर पर मत्था टेका। इसके बाद संत निरंजन दास का आशीर्वाद लिया। साथ ही उनका हालचाल जाना। प्रियंका गांधी पिछले साल भी यहां आई थीं। संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को प्रियंका गांधी लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी पहुंचीं। जहां मंदिर के कुछ देर पहले उन्होंने गाड़ी छोड़कर पैदल ही रास्ता तय किया। इस दौरान सैकड़ों गाड़ियों का काफिला भी उनके पीछे जुटा तो नारेबाजी से शहर भी गूंज उठा। शहर में जगह जगह उनका भारी भरकम काफिला गुजरा तो लोगों की भीड़ भी उनकी एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़ी। इसके बाद संत रविदास जयंती के मौके पर जन्मस्थान मंदिर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा का स्वागत मुख्य द्वार पर ट्रस्ट की तरफ से किया गया। प्रियंका ने संत रविदास की प्रतिमा के सामने मत्था टेकते हुए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद मंदिर में संत निरंजन दास से आशीर्वाद लिया। संत निरंजन दास ने कुशल

Coronavirus: देश में फिर बढ़ने लगे कोविड- 19 के मरीज, 24 घंटे में सामने आए 16 हजार 488 मामले

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) दुनियाभर में अपना कहर बरपा रहा है। कई देशों में एक बार फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति बन रही है। भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ चढ़ने लगा है। बीते दो दिन से 16 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं और रोजाना होने वाली मौतों की संख्या भी सौ के पार है। यहां कई राज्यों के दैनिक मामलों में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 16,488 नए COVID19 मामले सामने आए हैं। वहीं 113 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई है।  5 राज्यों का चुनावी कैलेंडर: 27 मई से वोटिंग की शुरुआत बीते दिनों कोविड 19 मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी होने के बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.10 करोड़ के भी पार चला गया है। जानकारी के अनुसार भारत में कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख 79 हजार 979 हो गई है। जबकि अब तक कुल 1 लाख 56 हजार 938 लोगों की जान इस वायरस ने ले ली है।  India reports 16,488 new #COVID19 cases, 12,771 discharges and 113 deaths in the last 24 hours, as per the Union

5 राज्यों का चुनावी कैलेंडर: 27 मई से वोटिंग की शुरुआत, 2.7 लाख केंद्रों पर 18.68 करोड़ लोग करेंगे मतदान, सभी राज्यों के नतीजे 2 मई को

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। इनमें पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी (केंद्र शासित प्रदेश) शामिल हैं। चुनाव शेड्यूल के मुताबिक चुनावी त्योहर 62 दिन तक चलेगा।  अरोड़ा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 8 फेज में चुनाव होंगे। असम में 3 फेज में और बाकी तीनों राज्यों में सिंगल फेज में चुनाव होंगे। वोटिंग की शुरुआत पश्चिम बंगाल और असम से होगी। इन दोनों राज्यों में पहले फेज की वोटिंग 27 मार्च को होगी। सभी राज्यों में वोटों की गिनती 2 मई को होगी। इसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। 2.7 लाख केंद्रों पर 18.68 करोड़ लोग करेंगे मतदान  अरोड़ा ने कहा कि इन चुनावों के दौरान कुल 824 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर 18.68 करोड़ लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। यह व्यवस्थाएं होंगी पोस्टल मतदान की सुविधा वैकल्पिक रहेगी। बंगाल में एक लाख से ज्यादा मतदान केंद्र बनेंगे। सभी चुनाव अधिकारियों को

किसान आंदोलन: कन्याकुमारी से कश्मीर तक साइकिल मार्च निकलेंगे किसान, 20 राज्यों के लोगों को करेंगे जागरूक

Image
डिजिटल डेस्क, गाजीपुर बॉर्डर। कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को अब तीन महीने हो चुके हैं, ऐसे में दिल्ली की सीमाओं किसानों ने अपना डेरा डाला हुआ है, वहीं दूसरी ओर इस आंदोलन को तेज करने और देशभर में इन कानूनों के खिलाफ लोगों को जानकारी देने के लिए एक साइकिल मार्च निकाला जाएगा। इस साइकिल मार्च से कन्याकुमारी से कश्मीर तक 8308 किलोमीटर का सफर पूरा किया जाएगा, इसका उद्देश्य लोगों को कृषि कानून के बारे में जानकारी देना है। वहीं 12 मार्च को इस साइकिल यात्रा की शुरुआत की जाएगी। हालांकि ये यात्रा 20 राज्यों से होते हुए गुजरेगी और जो लोग साइकिल नहीं चला सकते, वह दूसरे वाहनों से इसमें शामिल हो सकेंगे। 70 से 80 लोग साइकिल यात्रा में होंगे शामिल साइकिल यात्रा में शामिल हो रहे किसानों के अनुसार अब तक करीब तीनों बॉर्डर से 50 से अधिक लोगों ने इस यात्रा में दिलचस्पी दिखाई है। वहीं साइकिल यात्रा में युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हो रहे हैं। यात्रा में शामिल होने वाले अक्षय ने बताया कि हम एक साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं, जो की कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक होगी। हम इस यात्रा के माध्यम से आंदोलन क

कोरोना वायरस: देश में 31 मार्च तक लागू रहेंगे कोविड-19 महामारी के लिए जारी गाइडलाइन, अब तक 1.37 करोड़ लोगों को लगी कोरोना की वैक्सीन

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी को लेकर मौजूदा गाइडलाइन्स देश में 31 मार्च तक लागू रहेंगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के उपाचाराधीन और संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आई है, लेकिन निगरानी, रोकथाम और सतर्कता बनाए रखने की जरूरत है, ताकि महामारी से पूरी तरह उबरा जा सके। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लक्षित आबादी समूह का टीकाकरण करने में तेजी लाने की भी सलाह दी गई है, ताकि संक्रमण की ‘श्रृंखला’ तोड़ी जा सके और महामारी को खत्म किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि आज (शुक्रवार, 26 फरवरी 2021) शाम 6 बजे तक पूरे देश में कोरोना की 1,37,56,940 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। स्वास्थ्यकर्मियों को अब तक 88,41,132 डोज दी गई है। जिसमें 66,37,049 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज लगाई है। 22,04,083 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज दी गई है। वहीं बताया गया कि अब तक 49,15,808 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई है। गृह मंत्रालय ने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए निरुद्ध क्षेत्रों (कंटेनम

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरण में होंगे मतदान, 2 मई को परिणाम, जाने पूरा शेड्यूल

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने विज्ञान भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य में आठ चरणों में 27 मार्च से 8 चरणों में मतदान होंगे। इसके परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना महामारी का दौर जारी है। ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए सभी गाइडलाइनों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बिहार चुनाव बहुत ही सफलता पूर्वक हुए और एक बार फिर वोटरों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।  बहरहाल निर्वाचन आयोग के अनुसार पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा। प्रदेश में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होगा। इसके बाद 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे चरण में 10 अप्रैल, पांचवें चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 22 अप्रैल और सातवें चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके बाद 29 अप्रैल को आठवें चरण का मतदान होगा। 2 मई को मतगणना के बाद नतीजे घोषित होंगे। चार मई से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए आयोग ने 2 मई को चुनाव कार्यक्रम खत

Live: 5 राज्यों में चुनाव का ऐलानः  824 विधानसभा सीटें, 18 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे

Image
डिजिटल डेस्क (भोपाल)।   भारतीय निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना महामारी का दौर जारी है। ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए सभी गाइडलाइनों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बिहार चुनाव बहुत ही सफलता पूर्वक हुए और एक बार फिर वोटरों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।  4 राज्यों और एक केंद्र शासित राज्य में चुनाव होंगे। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में कुल 824 विधानसभा सीटें हैं,जहां चुनावी सरगर्मियां तेज चल रहीं है। इन चुनावों में 18 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि चुनाव आयोग मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम घोषित करेगा। हालांकि, चुनाव आयोग ने तेजी दिखाते हुए आज ही चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। पश्चिम बंगाल के पिछले चुनावों में 294 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस को 211, कांग्रेस को 44, लेफ्ट को 33 और भाजपा को 3 सीटें मिली थीं। केरल

पेट्रोल राजनीतिः  कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रस्सी से ऑटो खींचा, तेजस्वी यादव ने घर से सचिवालय तक चलाई साइकिल

Image
डिजिटल डेस्क (भोपाल)। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी और ई-वे बिल के विरोध में 12 घंटे के भारतबंद का समर्थन किया है। बंद का असर देश के सभी राज्यों में देखने को मिला है। आज दुकानें और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। दूसरी पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध पार्टी के नेता भी लोगों के साथ सड़क पर उतर आए हैं और जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं।  केरल के तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ी कीमतों को लेकर अपना विरोध जताने के लिए ऑटो रिक्शा चालकों के साथ रस्सी से ऑटो खींचा। शशि थरूर ने कहा, "जहां अमेरिका में लोग पेट्रोल पर 20% टैक्स दे रहे हैं, वहीं हम 260% टैक्स दे रहे हैं।"  इधर, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर पटना में अपने घर से सचिवालय तक साइकिल चलाकर विरोध जताया। उन्होंने कहा, "पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का मकसद किसानों को तंग करना है। बिहार सरकार ने भी टैक्स बढ़ा दिया है। सीएम के पास कोई जवाब नहीं रहता है।"  

GST और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भारत बंद:  रात 8 बजे तक 8 करोड़ व्यापारी बंद रखेंगे दुकान

Image
डिजिटल डेस्क (भोपाल)। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें और गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को लेकर द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भारत बंद बुलाया है। इसके समर्थन में सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक देभर कके 8 करोड़ व्यापरी दुकानें बंद रखेंगे। सड़क परिवहन क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (AITWA) और अन्य संगठनों ने भी बंद के समर्थन का ऐलान किया है। जबकि, ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस(AIMTC) कोर कमेटी के चेयरमैन बाल मलकीत सिंह ने कहा कि आज का बंद व्यापारियों ने बुलाया है, कुछ संस्थाओं ने इसका समर्थन किया है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस इसका समर्थन नहीं करती है, ये बंद सिर्फ कागजों में है जमीनी स्तर पर नहीं है।   भोपाल में दुकानें बंद  कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि देशभर में 1,500 स्थानों पर धरना दिया जाएगा। सभी बाजार बंद रहेंगे। 40 हजार से ज्यादा व्यापारिक संगठनों से जुड़े करीब 8 करोड़ कारोबारी बंद को समर्थन दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूरा मार्केट सुबह से बंद है। न्यू मार्केट से लेकर पुराने भोपाल में सुबह से द

किसान आंदोलन: करौली महापंचायत में टिकैत ने हजारों किसानों के बीच कहा- अब गोदाम तोड़े जाएंगे

Image
डिजिटल डेस्क, करौली। कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े किसान 92 दिन से लगातार दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक सरकार के साथ 11 दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत गुरुवार को राजस्थान के करौली जिले में आयोजित महापंचायत में पहुंचे। इस दौरान टिकैत ने यहां भी 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली कूच की बात कही। इसके साथ यह भी कहा कि अगला टारगेट अनाज के गोदाम हैं। गोदाम तोड़े जायेंगे। या तो सरकार इनका अधिग्रहण कर ले नहीं तो व्यापारियों के गोदाम टूटेंगे। टोडाभीम के करीरी गांव में नये कृषि कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में आयोजित इस महापंचायत टिकैत के साथ महापंचायत में योगेंद्र यादव और जाट नेता राजाराम मील ने भी किसानों को संबोधित किया।  सरकार पर किसानों की अनदेखी के आरोप लगाए सभा को संबोधित करते हुए टिकैत ने सरकार पर किसानों की अनदेखी के आरोप लगाए। राकेश टिकैत ने तीनों कृषि कानून वापस लेने एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य तय नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को हाली और

कोरोना वायरस: 55 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को मिली कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक, अब तक 45 लोगों की मौत

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 18.5 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मी, जिन्हें कोविड टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से टीकों की पहली खुराक मिली थी, उन्हें दूसरी और अंतिम खुराक के रूप में टीका लगाया जा चुका है, जबकि 2,44,511 ने दूसरा शॉट प्राप्त किया। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।  अब तक, दूसरी खुराक टीकाकरण में उन स्वास्थ्य कर्मचारियों के 55.23 प्रतिशत शामिल हैं, जो मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, टीके की अपनी दूसरी खुराक प्राप्त करने के लिए पात्र हैं। 25 फरवरी तक 18.60 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया गया 25 फरवरी तक दूसरी खुराक के साथ कुल 18,60,859 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया गया है। इस बीच, शाम 6 बजे तक स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन श्रमिकों को 12,988 सत्रों के माध्यम से 3,95,884 वैक्सीन खुराक दी गई। मंत्रालय द्वारा साझा अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण का 41वां दिन रहा। इसमें से 98,382 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए टीका लगाया गया था और 63,458 टीकों की दूसरी खुराक मिली थी। 9 राज्यों में 80 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ बताय

किसान आंदोलन: चुनौती का सामना करने को तैयार किसान, गर्मी की तपिश से बचने के लिए तैयार हुआ टेंट

Image
डिजिटल डेस्क, गाजीपुर बॉर्डर। कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान 92 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। अब ऐसे में किसानों के सामने चुनोतियां बढ़ने लगी हैं। पहले सर्दियों की ठिठुरती रात तो अब दोपहर में होने वाली गर्मी की तपिश से, किसानों के सामने जब ये समस्या सामने आने लगी तो किसानों ने अपने मंच के आगे छांव की व्यवस्था कर ली है। गुरुवार को मंच के आगे टेंट लगकर तैयार हो गया है। टेंट तैयार होने के बाद मंच के सामने किसानों के लिए बैठने की जगह भी बढ़ गई। दरअसल किसान नेताओं का कहना है कि लगातार मीडिया में इस तरह की खबरें चल रही थीं कि किसान आंदोलन स्थल से कहीं चले गए थे, लेकिन ऐसा नहीं है। धूप तेज होने के कारण आंदोलनकारी छांव में चले जाते थे। वहीं जब मंच के सामने छांव की व्यवस्था हुई, फिर आंदोलनकारियों की संख्या मंच के सामने नजर आने लगी है। प्रदर्शन स्थल पर कूलर और पंखे की भी व्यवस्था हालांकि टेंट के अलावा बॉर्डर पर कूलर की व्यवस्था भी कर ली गई है, साथ ही टेंटों में पंखे लगाने की व्यवस्था की जा रही है। ताकि किसानों के आंदोलन में कोई रुकावट न आए। किसानों और सरकार के बीच 11 दौर की वार

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार में जिलेटिन की छड़ें मिलीं, एटीएस खंगाल रही आतंकी एंगल

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक स्कॉर्पियो में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली हैं। लावारिस खड़ी स्कॉर्पियों कार पर अंबानी के घर में इस्तेमाल की जाने वाली रेंज रोवर कार का नंबर इस्तेमाल किया गया है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि क्या कार एंटालिया के भीतर ले जाकर विस्फोट करने का इरादा था। मुंबई पुलिस की टीम ने संदिग्ध कार को कब्जे में लेने के बाद मामले की जांच शुरु कर दी है। एटीएस इसमें आतंकी एंगल भी खंगाल रही है। वहीं अंबानी के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।  मुंबई पुलिस के मुताबिक, गामदेवी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कारमाइकल रोड पर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार खड़ी मिली। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें पहुंच गईं। कार की जांच की गई जिसमें विस्फोटक सामग्री बनाने में इस्तेमाल होने वाली जिलेटन छड़ें बरामद हुई हैं। हालांकि इन्हें असेंबल नहीं किया गया था। मामले में आगे की जांच जारी है। सीसीटीवी की जांच से खुलासा हुआ है कि कार बुधवार रात 1 बजे पार्क की गई थी जबकि मुंबई पुलिस को गुरूवार दोपहर तीन बजे इसकी जा

भारत-पाकिस्तान क्रॉस बॉर्डर फायरिंग रोकने पर सहमत हुए, 24-45 फरवरी की रात से किया जाएगा अमल

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने गुरुवार को घोषणा की कि वे कश्मीर और अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी रोकने के लिए सहमत हो गए हैं। बुधवार को दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस की बैठक में यह सहमति बनी है। इस बैठक में तय हुआ है कि 24-45 फरवरी की रात से ही उन सभी पुराने समझौतों को फिर से अमल में लाया जाएगा, जो समय-समय पर दोनों देशों के बीच हुए हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान की सरकारों ने नवम्बर 2003 में  लाइन ऑफ कंट्रोल में सीजफायर एग्रीमेंट किया था। इस एग्रीमेंट के मुताबिक दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे पर गोलीबारी नहीं करेंगी। तीन साल तक यानी 2006 तक दोनों तरफ से इस सीजफायर को माना गया। लेकिन, उसके बाद से पाकिस्तान ने लगातार सीजफायर का उलंघन किया। भारतीय सेना के अधिकारियों ने इस सवाल पर कि क्या भारत ने यह फैसला चीन के साथ सीमा पर बने तनाव के कारण लिया है? अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी सीमाओं पर स्थिति का पश्चिमी मोर्चे की स्थिति से कोई संबंध नहीं है। हम सभी चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फैसले का चीन के

Social Media, OTT Guidelines: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायत मिलने पर 24 घंटे में हटाना होगा, OTT प्लेटफॉर्म के लिए भी बनाए नियम

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार को नेटफ्लिक्स-अमेजन जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म, फेसबुक-ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। ये नियम आगामी तीन महीने में लागू हो जाएंगे। नए दिशानिर्देशों के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को किसी भी आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायत मिलने पर उसे 24 घंटे के अंदर हटाना होगा। सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइंस सोशल मीडिया समेत बाकी इंटरमीडियरीज को अपने यूजर्स खासकर महिलाओं की ऑनलाइन सुरक्षा और गरिमा का ध्यान रखना होगा। किसी की प्राइवेसी खत्म करने वाला कंटेंट, उसका पूरा शरीर या कुछ हिस्सा न्यूड दिखाने वाला या सेक्सुअल एक्टिविटी करते हुए या उसकी तस्वीरों से छेड़छाड़ (मॉर्फ्ड इमेज) वाला कंटेंट शिकायत मिलने के 24 घंटे में हटाना पड़ेगा। इसकी शिकायत खुद इंडिविजुअल या फिर उसकी तरफ से कोई और भी कर सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स करोड़ों की तादाद में हैं। सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल पर इन यूजर्स को अपनी शिकायत के निपटारे के लिए एक फोरम मिले।अगर कोई अदालत या सरकारी संस्था किसी आपत्तिजनक, शरारती ट्वीट या मैसेज के फर्स्ट ओरिजिनेटर की जान

Coronavirus in India: देश में 24 घंटे के भीतर मिले 11 हजार नए केस, 1 करोड़ 26 लाख लोगों को लगा टीका

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका करण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। देशभर में अब तक 1 करोड़ 26 लाख 71 हजार 163 लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि देश में 1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के किसी बीमारी से पीड़ित लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।  India reports 16,738 new #COVID19 cases, 11,799 discharges and 138 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry Total cases: 1,10,46,914 Total discharges: 1,07,38,501 Death toll: 1,56,705 Active cases: 1,51,708 Total Vaccination: 1,26,71,163 pic.twitter.com/hQ8uhjfZDI — ANI (@ANI) February 25, 2021 बता दें कि जहां बीते कुछ महीने से कोरोना का असर कम होता नजर आ रहा था। वहीं, महाराष्ट्र समेत देश के कुछ राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है। महाराष्ट्र समेत अन्य राज्य में एक बार फिर राज्य सरकारों ने अलर्ट जारी कर द

किसान आंदोलन का 91वां दिन: 26 फरवरी को कृषि मंत्रालय का घेराव करेंगे किसान, सोलंकी ने कहा- सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग पर अड़े किसान दिल्ली की सीमाओं पर 91 दिन से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान कांग्रेस ने बुधवार को ऐलान किया कि वे कृषि कानूनों के विरोध में 26 फरवरी को कृषि मंत्रालय का घेराव करेंगे।  किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी की कई सीमाओं पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन को तीन महीने पूरे होने पर, किसान कांग्रेस केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का घेराव करेगी। सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे: सोलंकी उन्होंने यह भी कहा कि किसान कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्रीय कृषि मंत्रालय में भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने इस कदम को पिछले तीन महीनों से किसानों के मुद्दों की अनदेखी कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को जगाने का प्रयास बताया है। सोलंकी ने कहा कि किसान कांग्रेस दिल्ली-हरियाणा टिकरी सीमा पर पहले दिन से ही किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, हम पहले दिन से किसानों के साथ खड़े हैं। हम किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ कई रैलियां कर चुके हैं। प

सेना प्रमुख बोले- चीन अपने मकसद के लिए छोटे-छोटे बदलाव की कोशिश करता है, भारत के सामने नहीं चलेगा ये पैंतरा

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। LAC विवाद पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने चीन को हिदायत दी है। सेना प्रमुख ने कहा कि चीन की ये आदत है कि वह अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए छोटे-छोटे बदलाव की कोशिश करता है, मगर उसकी यह रणनीति भारत के साथ काम नहीं करेगी। पब्लिक पॉलिसी थिंक-टैंक विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए, नरवणे ने ये बात कही है। लद्दाख में भारत के संकल्प का जिक्र करते हुए सेना प्रमुख ने कहा, मुझे लगता है कि किसी भी चीज से ज्यादा, जो हमने हासिल किया है, वह यह दर्शाता है कि यह रणनीति हमारे साथ काम नहीं करेगी और उनकी हर चाल से सख्ती से निपटा जाएगा। हाल ही में पैंगोग झील क्षेत्र से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया को एक जीत की स्थिति बताते हुए सेना प्रमुख ने पूर्वी लद्दाख में अन्य क्षेत्रों के बारे में चेताया। नरवणे ने कहा कि अभी भी कुछ मुद्दे हैं, जो डेपसांग के क्षेत्रों में बने हुए हैं। उन्होंने कहा, रक्षा मंत्री ने खुद संसद में अपने उल्लेख में इसके बारे में बताया है। पूर्वी लद्दाख के क्षेत्रों और वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ अन्य क्

Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीनेशन के इस चरण में जानिए किसे और कैसे लगेगा टीका?

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र ने बुधवार को टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत की घोषणा की। एक मार्च से शुरू होने वाले इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के साथ-साथ 45 साल से अधिक उम्र वाले उन लोगों को भी वैक्सीन दी जाएगी जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है। देश के जिन 10 हजार सरकारी सेंटर्स पर लोग वैक्सीन लगवाने जाएंगे, उन्हें टीका मुफ्त लगाया जाएगा। हालांकि, निजी अस्पतालों में, लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए भुगतान करना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय अगले दो-तीन दिनों में प्राइवेट अस्पताल में टीकाकरण के खर्च का ऐलान कर सकता है। 1. टीकाकरण के लिए कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन? -दूसरे चरण में सेल्फ-रजिस्ट्रेशन का सिस्टम होगा। लाभार्थी को को-विन ऐप 2.0 डाउनलोड करना होगा, और टीकाकरण के लिए रजिस्टर करना होगा। 2. रजिस्ट्रेशन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? -आपकी आयु पात्रता साबित करने के लिए, लाभार्थी को या तो चुनाव आईडी कार्ड या आधार की आवश्यकता होगी। लाभार्थी को को-वन ऐप डाउनलोड करना होगा और पंजीकरण करना होगा। बैक-एंड दो स्रोतों से डेटा फेच करेगा। आधार और मतदाता सूची। उम्र के आंकड़ों

वैक्सीनेशन दूसरा फैज: एक मार्च से 60 साल से ऊपर के लोगों को नि:शुल्क लगेगी कोरोना की वैक्सीन

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि देश में 1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के किसी बीमारी से पीड़ित लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जावड़ेकर ने 16 जनवरी को भारत में शुरू होने वाले दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण को शुरू करने की घोषणा की। वैक्सीन 10 हजार सरकारी केंद्रों पर नि:शुल्क लगाई जाएगी। वहीं लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में भी कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। हालांकि यहां वैक्सीन के लिए शुल्क देना होगा। शुल्क कितना होगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग 2-3 दिन में घोषणा करेगा।   देश भर में अब तक 1.14 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी जावड़ेकर ने कहा कि नागरिकों के टीकाकरण की खातिर शुल्क तय करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, टीका निमार्ताओं और निजी अस्पतालों के साथ बातचीत कर रहा है। देश भर में अब तक 1.14 करोड़ लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुक

एक विवाह ऐसा भी.... मंगलाष्टक नहीं, वंदे मातरम गीत गाकर वधू ने पहनाई वरमाला

Image
डिजिटल डेस्क, बीड।    एचआईवी संक्रमित परिवार के अनाथ लड़के और लड़कियों के दो जोड़ों का अनोखा विवाह समारोह बीड तालुका के पाली आनंदग्राम में आयोजित किया गया । सामाजिक न्यायमंत्री व  जिले के पालकमंत्री धनंजय मुंडे की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में मंगलाष्टक नहीं बल्कि वंदेमातरम गाकर विवाह संपन्न हुआ। इस समय, किसी भी धार्मिक पद्धति का उपयोग किए बिना दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे को हार पहनाया। जिले के पालकमंत्री ने इस तरह के विवाह समारोह काे  एक आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि  अपने जीवन में कई शादी समारोह देखे,  सामूहिक शादियों का आयोजन किया, लेकिन इस तरह की अनोखी शादी शामिल होना गौरवास्पद है।   . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . A marriage is like this too .... not Mangalashtak, the bride wore the Varmala by singing Vande Mataram song . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/a-marriage-is-like-this-too-not-mangalashtak-the-bride-wore-the-varmala-by-singing-vande-mataram-song-219552

73rd Birth Anniversary: फिल्मों में शौहरत पाने वाली जयललिता ऐसे बनीं तमिलनाडु की अम्मा, 6 बार रहीं मुख्यमंत्री

Image
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। जयललिता, एक ऐसा नाम जिसे किसी पहचान की जरुरत नहीं है। जयललिता का जन्म 24 फरवरी 1948 को मेलुकोट में हुआ था। उन्हें जितनी सफलता फिल्मों में मिली, उतनी ही शौहरत उन्होंने राजनीति में भी हासिल की। मात्र 15 साल की उम्र से जयललिता कन्नड़ फिल्मों में मुख्‍य अभिनेत्री की भूमिकाएं करने लगी थी। राजनीति करियर में जयललिता 6 बार मुंख्यमंत्री बनी और तमिलनाडु में अम्मा के नाम से मशहूर हुईं। बता दें कि, जयललिता की कन्नड भाषा में पहली फिल्म 'चिन्नाडा गोम्बे' है, जो 1964 में रिलीज की गई थी। एक्ट्रेसने तमिल फिल्मों में भी कई अभिनय किए। उन्होंने लगभग 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जयललिता ने तमिल, कन्नड के अलावा हिन्दी, अंग्रजी और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। जयललिता का फिल्मी सफर जयललिता बचपन में पढ़ाई में काफी तेज थी लेकिन उनकी मां का मानना था कि, जयललिता का भविष्य सिनेमा में ज्यादा सुरक्षित रहेगा इसलिए उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी। जयललिता की मां सही साबित हुई और दक्षिण के सिनेमा में जयललिता बेहद सफल रहीं। दक्षिण भारत की फिल्मों में पर्दे पर स्कर्ट पहनने वा