कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- पीएम केयर्स फंड से खरीद जाएंगे 1 लाख 'पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बिगड़ते हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है। आज (बुधवार) कोरोना प्रबंधन के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) आपूर्ति में सुधार के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। जिसमें विचार-विमर्श होने के बाद पीएम मोदी ने एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने की मंजूरी दे दी है। ये कंसंट्रेटर पीएम केयर्स फंड से खरीद जाएंगे।
बैठक में पीएम ने निर्देश दिया कि पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को जल्द से जल्द खरीद लिया जाए और राज्यों को उपलब्ध कराया जाए। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों को तरजीह दी जाएगी। बैठक में पीएम केयर फंड के तहत पहले से स्वीकृत 713 PSA प्लांटों के अलावा, 500 नए ऑक्सीजन प्लांटों को मंजूरी दी गई। यानी कि पीएम केयर फंड जरिए 500 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे और इनमें ऑक्सीजन का उत्पादन जल्द से जल्द शुरू करने के प्रयास किये जाएंगे। ये नए ऑक्सीजन प्लांट जिला मुख्यालय और टियर 2 शहरों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में वृद्धि करेंगे। इन 500 PSA प्लांटों को D
PM has sanctioned the procurement of 1 lakh Portable Oxygen Concentrators from PM Cares Fund। He instructed that these Oxygen Concentrators should be procured at the earliest & provided in states with high case burden: PMO pic।twitter।com/FrNpQ3IlHk
— ANI (@ANI) April 28, 2021
जानिए क्या होता है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वह मशीन है जो कि हवा से ऑक्सीजन को अलग करता है।
- हवा को अपने भीतर लेकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उसमें से अन्य गैसों को अलग करके शुद्ध ऑक्सीजन की सप्लाई करता है।
- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को घरेलू ऑक्सीजन प्लांट भी कहा जा सकता है।
- घर पर रहकर इलाज करा रहा है लोगों के लिए ये एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
- एक कंसंट्रेटर एक मिनट में करीब 5 से 10 लीटर ऑक्सीजन सप्लाई कर सकता है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/pm-has-sanctioned-the-procurement-of-1-lakh-portable-oxygen-concentrators-from-pm-cares-fund-241807
Comments
Post a Comment