Covid-19 India: कोरोना से मचा त्राहीमाम, 24 घंटे में मिले 2 लाख 61 हजार से ज्यादा केस, 1501 लोगों की मौत 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) की दूसरी लहर का मंजर खौफनाक होता जा रहा है। महाराष्ट्र सहित, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में त्राहीमाम मचा हुआ है। आलम यह है कि बीते 24 घंटों में 2 लाख 61 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। जबकि 1 हजार 501 लोगों को इस वायरस के चलते अपनी जान गंवाना पड़ी है। इसी के साथ अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। 
 
लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमितों को देखते हुए कई राज्यों ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। कहीं नाइट कर्फ्यू तो कहीं कोरोना कर्फ्यू लगाकर कोरोना की चैन तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मप्र में एक बार फिर से कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। 

भोपाल-इंदौर-उज्जैन में बढ़ाया गया लॉकडाउन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 61 हजार 500 नए केस सामने आए हैं। वहीं 1501 लोगोंं ने दम तोड़ा है। हालांकि राहत की बात यह कि इस वायरस से ग्रसित में से 1 लाख 47 हजार 316 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

अब तक कुल मरीजों की संख्या     

1 करोड़ 47 लाख 88 हजार 109

ठीक हुए मरीजों की संख्या     

1 करोड़ 28 लाख 09 हजार 643

कोरोना से मरने वालों की संख्या     

1 लाख 77 हजार 150

कुल एक्टिव मामलों की संख्या    

18 लाख 01 हजार 316

देश में कुल वैक्सीनेशन    

12 करोड़ 26 लाख 22 हजार 590



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Covid-19 India: More than 2 lakh 61000 cases found in 24 hours, 1501 people died
.
.
.


source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/covid-19-india-more-than-2-lakh-61000-cases-found-in-24-hours-1501-people-died-238223

Comments

Check These Popular Posts