Haryana HSSC TGT Bharti 2023: हरियाणा में 7471 पदों पर निकली बंपर भर्तियां,इस दिन से शूरू होगी आवेदन प्रक्रिया
Haryana HSSC TGT 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा के शिक्षा विभाग में 7471 (ग्रुप सी सेवाएं) प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGT) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं।इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी 2023 से शुरू होगी। उम्मीदवार पात्रता,आवेदन प्रक्रिया कैसें करें,आवेदन शुल्क और शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी यहां चेक करें।
source https://www.jagranjosh.com/articles/haryana-tgt-recruitment-notification-vacancy-2023-1677047316-2
Comments
Post a Comment