JEE Mains Topper 2023: चन्द्रपुर के द्यानेश ने पहली ही बार में प्राप्त किये 100 प्रतिशत मार्क्स, पढाई के लिए परिवार सहित शिफ्ट हुए कोटा
JEE मेंस परीक्षा के पहले सत्र का रिजल्ट जारी हो चुका है इस परीक्षा में देशभर से 20 ऐसे छात्र सफल हुए हैं जिन्होंने परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. ऐसे ही 20 छात्रों में से एक हैं, चंद्रपुर, महाराष्ट्र के द्यानेश. जो JEE में अपने पहले ही प्रयास में सफल हुए हैं.
source https://www.jagranjosh.com/articles/jee-mains-toppers-2023-1675924860-2
Comments
Post a Comment