IAS Success Story: 22 दिनों की बेटी के साथ संभाली IAS पद की जिम्मेदारी, चौथी रैंक के साथ अधिकारी बनी थी सौम्या पाण्डेय
IAS Success Story: प्रयागराज की रहने वाली सौम्या पाण्डेय बहुत कम उम्र में ही IAS बनने वाले अधिकारियों की सूची में शामिल है। उन्होंने चौथी रैंक के साथ सिविल सेवा परीक्षा को पास किया था। वहीं, वह उस समय काफी चर्चाओं में रही थी, जब उन्होंने अपनी 22 दिन की बेटी के साथ आईएएस पद की जिम्मेदारी संभाली थी।
source https://www.jagranjosh.com/articles/ias-success-story-saumya-pandey-became-ias-in-her-first-attempt-1680332036-2
Comments
Post a Comment