UPPSC 2022: पढ़ाई के दौरान छोड़ी Assistant Commandant की नौकरी, PCS में 5वीं रैंक के साथ टॉपर बने कुमार गौरव

UPPSC 2022: कुमार गौरव जब पढ़ाई कर रहे थे, तब साल 2016 में उनका चयन असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में हो गया था, लेकिन पढ़ाई के लिए उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी थी, जिसके बाद तीन सालों तक कोई नौकरी नहीं लगी। पीसीएस परीक्षा के परिणाम जारी होने पर गौरव ने 5वीं रैंक के साथ सफलता प्राप्त की है। 



source https://www.jagranjosh.com/articles/uppsc-result-kumar-gaurav-topped-the-exam-with-fifth-rank-1681027371-2

Comments

Check These Popular Posts