UPPSC 2022: IAS के इंटरव्यू में हो गई थी बाहर, PCS में नम्रता सिंह ने तीसरी रैंक के साथ किया टॉप
UPPSC 2022: हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPSC) द्वारा पीसीएस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इसमें बुलंदशहर की रहने वाली नम्रता ने तीसरी रैंक के साथ टॉप किया है। हालांकि, उनका लक्ष्य IAS अधिकारी बनने का है। वह पूर्व में आईएएस के इंटरव्यू से बाहर हो गई थी।
source https://www.jagranjosh.com/articles/uppsc-namrata-singh-topped-the-exam-with-third-rank-1681107568-2
Comments
Post a Comment