UPPSC 2022: छह साल की Inspector की नौकरी, अब PCS अधिकारी बने उत्कर्ष
UPPSC 2022: प्रयागराज के रहने वाले उत्कर्ष ने छह साल तक भारतीय रेलवे में इंस्पेक्टर पद पर नौकरी की। इस दौरान उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा और अब पीसीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए उन्होंने प्रबंधक राज्य संपत्ति में पहला स्थान हासिल किया है। इस लेख के माध्यम से हम उत्कर्ष की सफलता की कहानी जानेंगे।
source https://www.jagranjosh.com/articles/uppsc-utkarsh-became-pcs-officer-after-leaving-inspector-job-1681281905-2
Comments
Post a Comment