UPPSC Success Story: पिछले वर्ष इंटरव्यू में हो गई थी बाहर, इस बार दिव्या सिकरवार ने पहली रैंक के साथ किया टॉप
UPPSC Success Story: दिव्या सिकरवार ने अपने तीसरे प्रयास में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मितलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। वह बीते वर्ष इंटरव्यू से बाहर हो गई थी। आइये जानते हैं कि दिव्या के पहले स्थान तक पहुंचने की कहानी।
source https://www.jagranjosh.com/articles/uppsc-success-story-divya-sikravar-became-topper-in-third-attempt-1680946668-2
Comments
Post a Comment