IAS Success Story: विदेश की नौकरी छोड़ने के बाद शादी के 9वें दिन IAS बने थे गौरव अग्रवाल

IAS Success Story: गौरव अग्रवाल मूलरूप से पिंक सिटी कहे जाने वाले जयपुर शहर के रहने वाले हैं। उन्होंने IIT और IIM से पढ़ाई करने के बाद विदेश में इंवेस्टमेंट बैंकर के रूप में नौकरी की। इसके बाद विदेश की नौकरी छोड़कर भारत आकर सिविल सेवाओं की तैयारी की। पहले प्रयास में वह आईपीएस बनने में सफल रहे। इसके बाद आईएएस बनकर सफलता प्राप्त की।



source https://www.jagranjosh.com/articles/ias-success-story-gaurav-aggarwal-became-ias-after-leaving-foreign-job-1683792495-2

Comments

Check These Popular Posts