Success Story: UPSC में दो बार फेल होने के बाद आमिर खान ने तीसरे प्रयास में हासिल की 154 रैंक, पूरा किया परिवार का सपना
Success Story: UPSC सिविल सेवाओं के परिणाम जारी हो गए हैं, जिसके तहत देश के विभिन्न राज्यों से सफल युवाओं के नाम और उनकी कहानियां सामने आ रही हैं। कुछ युवाओं ने अपने पहले प्रयास में इस परीक्षा को पास किया है, तो कुछ युवाओं ने कई प्रयासों के बाद सफलता के शिखर तक का सफर पूरा किया है। इसी में शामिल है आमिर खान, जिन्होंने असफलता की सीढ़ियां चढ़कर सफलता की कहानी लिखी है।
source https://www.jagranjosh.com/articles/success-story-amir-khan-cracked-upsc-in-third-attempt-1685340888-2
Comments
Post a Comment