Success Story: दिल्ली में रहकर की तैयारी, पहले प्रयास में UPSC क्रैक कर मुदिता शर्मा बनी अधिकारी
Success Story: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की ओर से सिविल सेवा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से युवाओं ने अपनी मेहनत का परिचय देते हुए परचम लहराया है। इसी में शामिल हैं राजस्थान की रहने वाली मुदिता शर्मा, जिन्होंने अपने पहले प्रयास में ही सिविल सेवा को क्रैक कर सफलता हासिल की है।
source https://www.jagranjosh.com/articles/success-story-mudita-sharma-cracked-upsc-in-first-attempt-1685172136-2
Comments
Post a Comment