Success Story: पहले प्रयास में UPSC इंटरव्यू में हो गई थी फेल, दूसरे प्रयास में कृतिका मिश्रा ने हिंदी मीडियम से किया टॉप

Success Story: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की ओर से हर साल देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें हर साल लाखों की संख्या में आवेदन आते हैं। युवा दिन-रात इस परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन इसके बाद भी इसमें सफलता सुनिश्चित नहीं है। हाल ही में सिविल सेवा के नतीजे जारी किए गए हैं, जिसमें देशभर से युवाओं ने सफलता हासिल की है। इसी में शामिल है उत्तरप्रदेश की रहने वाली कृतिका मिश्रा, जिन्होंने पहले प्रयास में सिविल सेवा के इंटरव्यू तक पहुंचकर असफलता का मुंह देखा, हालांकि दूसरे प्रयास में वह हिंदी मीडियम से टॉप करने में सफल रही। 



source https://www.jagranjosh.com/articles/success-story-kritika-mishra-topped-upsc-with-hindi-medium-1685951239-2

Comments

Check These Popular Posts