Success Story: तीन बार हुए फेल, बिना कोचिंग के चौथे प्रयास में वीरेंद्र ने क्रैक की UPSC सिविल सेवा

Success Story: संघ लोक सेवा आयोग( UPSC) सिविल सेवा देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवाओं में शुमार है। यही वजह है कि हर साल इस परीक्षा के लिए लाखों आवेदन आते हैं और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में अधिकारी बनने के लिए युवा अपने ज्ञान से एक-दूसरे को प्रतियोगिता में पीछे छोड़ने की कोशिश करते हैं। इस कोशिश में सफलता उसी को मिलती है, जो अंत तक लगा रहता है। इन्हीं में शामिल हैं राजस्थान के रहने वाले वीरेंद्र मीणा, जिन्होंने चौथे प्रयास में सिविल सेवाओं को क्रैक किया है। इस लेख के माध्यम से हम वीरेंद्र की कहानी के बारे में जानेंगे। 



source https://www.jagranjosh.com/articles/success-story-virendra-meena-cracked-upsc-in-fourth-attempt-1686549524-2

Comments

Check These Popular Posts