Bihar Teacher Exam 2023: बीपीएससी ने पटना अभ्यर्थियों के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस, यहां देखें लेटेस्ट न्यूज

BPSC Teacher Written Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के लिए पटना में एक परीक्षा केंद्र के पते में संशोधन किया  है। बीपीएससी परीक्षा मूल रूप से पटना कॉन्वेंट, शिवाजी चौक, रामकृष्ण नगर में होने वाली थी, अब आयोग ने इसे बदल दिया हैं। अब परीक्षा पटना कॉन्वेंट, भूपतिपुर के दक्षिण, मीठापुर बस स्टैंड, पश्चिम रामकृष्ण नगर में आयोजित की जाएगी। टीजीटी, पीजीटी और प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए लिखित परीक्षा 24 से 27 अगस्त, 2023 तक आयोजित की जाएगी। 



source https://www.jagranjosh.com/articles/bihar-school-teacher-recruitment-examination-2023-revised-the-address-of-an-exam-center-in-patna-in-hindi-1692863994-2

Comments

Check These Popular Posts