BPSC 67th Final Result 2023 Out: 67वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर घोषित, ये रहा Direct Link
BPSC 67th Final Result 2023 Out: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 2023 का अंतिम परिणाम आज bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया है। आयोग ने साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित हुए 2090 में से कुल 799 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया है। इसमें अमन आनंद ने पहला स्थान प्राप्त किया और टॉप 5 उम्मीदवारों में से चार महिलाएं हैं। चयनित उम्मीदवारों को उनकी योग्यता रैंकिंग के आधार पर विभिन्न विभागों में नियुक्त किया जाएगा। आयोग ने रिजल्ट के साथ श्रेणी-वार कटऑफ अंक भी घोषित कर दिए हैं। बीपीएससी 67 वीं फाइनल रिजल्ट 2023 पीडीएफ यहां देख सकते हैं।
source https://www.jagranjosh.com/articles/bpsc-67th-final-result-2023-out-on-bpsc-bih-nic-in-direct-link-to-download-pdf-in-hindi-1698574608-2
Comments
Post a Comment