UP PET Exam 2023: यूपी पीईटी परीक्षा केंद्र पर चेहरों की पहचान करेगा AI, डमी कैंडिडेट मिला तो होगी जेल
UP PET Exam 2023: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए एआई आधारित फेशियल रिकग्निशन सिस्टम अपनाने का आग्रह किया है। इस बार सरकार यूपी पीईटी परीक्षा के लिए हर परीक्षा केंद्र पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेगी। 20.7 लाख अभ्यर्थियों की शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए विभाग ने कड़े इंतजाम किये हैं।
source https://www.jagranjosh.com/articles/upsssc-pet-exam-2023-ai-artificial-intelligence-will-check-candidates-face-at-exam-center-1697782920-2
Comments
Post a Comment