Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Know

उप्र में महिला का सिर कटा शव मिला

मेरठ, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। एक चौंकाने वाली घटना में, एक महिला का सिर कटा शव जो 15 टुकड़ों में कटा हुआ था, एक बोरे में मेरठ में एक कब्रिस्तान के पास एक कूड़े फेंकने की जगह पर मिला। माना जा रहा है कि महिला की उम्र 30 के असपास थी। उसके शव से भरे बोरे को सोमवार शाम आवारा कुत्ते खींचने लगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) (एएसपी) अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि शव लिसारी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतेहुल्लापुर में एक मुस्लिम कब्रिस्तान के पीछे पाया गया। उन्होंने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या उसके किसी जानकार ने ही की है और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काट दिया। उसकी पहचान का पता करने के लिए सिर का पता लगाने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। अधिकारी ने कहा, जांच जारी है और मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं। वीएवी-एसकेपी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Woman's beheaded body found in Uttar Pradesh . . . source http

इलाहाबाद हाई कोर्ट करेगी हाथरस मामले की सीबीआई जांच की निगरानी : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। हाथरस में पिछले महीने हुए एक दलित लड़की से कथित सामूहिक दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या के मामले की सीबीआई जांच की निगरानी इलाहाबाद हाई कोर्ट करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ये फैसला सुनाया। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जांच से जुड़ी हर पहलू की निगरानी इलाहाबाद हाई कोर्ट ही करेगी। इसमें पीड़ित परिवार की सुरक्षा, गवाहों के बयान शामिल हैं। एसकेपी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Allahabad High Court will supervise CBI investigation in Hathras case: Supreme Court . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/allahabad-high-court-will-supervise-cbi-investigation-in-hathras-case-supreme-court-178648

आईना साफ करने से चेहरे के दाग नहीं जाते - अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर कटाक्ष

पटना, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को यहां विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे आईना साफ करते रहे लेकिन चेहरे के दाग नहीं जाते। एक फिल्म के डायलॉग का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को वोट डालने जाते वक्त आज भी यहां के मां-पिताजी कहते हैं कि वोट सोच समझकर डालना कहीं फिर से वो न आ जाए। पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ठाकुर ने जहां केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं का उल्लेख किया वहीं विपक्षियों पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक ओर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) है, जिसमें नेता, नीति और नियत साफ है वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में शामिल हताश, निराश और बदहवास पार्टियां हैं, जो वर्ग विभेद और जातीय तनाव में बिहार को ढकेलना चाहते हैं। उन्होंने राजद के नेता तेजस्वी यादव से सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर उन्होंने भाकपा (माले) के लोगों, टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों को गले लगाने की जरूरत क्यों पड़ी। क्या वे बिहार को फिर से रक्तरंजित करना चाहते हैं। ठाकुर ने कहा, राजद

यूपी की ग्रामीण महिलाएं लिख रही तरक्की की नई इबारत

लखनऊ, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में आई जागरुकता नारियों के सम्मान की नई इबारत लिख रही है। महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार की योजनाएं कारगर साबित हो रही हैं। कोरोना संकट के दौरान योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी लोगों की मदद करने के लिए नई योजनाओं को प्रदेश में लागू किया जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया, जिससे यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को काफी लाभ मिल रहा है। इस दिशा में लखनऊ के निगोहा के मीरखनगर ग्राम पंचायत मजरा भैरमपुर की महिलाएं घर की दहलीज को लांघकर खुद को साबित कर रही हैं। जैविक खेती, पशुपालन से लेकर दूसरी महिलाओं को रोजगार दिलाने वाली निगोहां के भैरमपुर की महिला आर्मी दूसरी पंचायतों के लिए मिसाल बन गई हैं। बता दें कि मीरखनगर की आबादी 3500 और भैरमपुर की आबादी 1000 है। स्वयं सहायता समूहों की ये महिलाएं जैविक खेती कर गांव में खुशहाली बिखेर रही हैं। खेती करने के तरीके में इन महिलाओं ने न स

दिग्विजय-कमल नाथ अफसरों को धमका रहे हैं : शिवराज

भोपाल, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय िंसंह और कमल नाथ पर अफसरों को धमकाने का आरेाप लगाया है और चुनाव आयोग से स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को कहा कि, कांग्रेस अपनी संभावित पराजय से बौखला गई है और कांगेस नेता दिग्विजय सिंह और कमल नाथ आजकल कर्मचारियों और अफसरों को धमका रहे हैं, रोज धमकी दी जा रही है, हम देख लेंगे, हम निपट लेंगे, हम निपटा देंगे। आखिर अधिकारियों और कर्मचारियों का भी आत्मसम्मान होता है। उनके मनोबल को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। उनका अपमान किया जा रहा है। चौहान ने कांग्रेस नेताओं के बयान को चुनाव की आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कहा कि, धमकाना भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है, इसलिए चुनाव आयोग से निवेदन करता हूं कि वह स्वत: संज्ञान ले और धमकाने वालों पर कार्रवाई करे। एसएनपी-एसकेपी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Digvijay-Kamal Nath is threatening officers: Shivraj . . . source https://www.bhaskarhindi.com/nationa

बिहार में नया भविष्य लिखने का समय है : सोनिया गांधी

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से राज्य में बदलाव के लिए मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, आज, सत्ताधारी पार्टी सत्ता के घमंड में है और अपने रास्ते से भटक गई है। उन्होंने कहा, उनकी कथनी और करनी अच्छी नहीं हैं, और मजदूर, किसान और युवा निराश हैं। अर्थव्यवस्था खराब स्थिति में है, लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सोनिया ने कहा, हर कोई दुखी है, और बिहार के लोग महागठबंधन के साथ हैं। हिंदी में बोलते हुए, उन्होंने कहा, दिल्ली और बिहार सरकारें बंदी सरकार है --नोटबंदी, तालाबंदी, व्यापार बंदी, आर्थिक बंदी, खेत-खलिहान बंदी, रोटी-रोजगार बंदी सरकार हैं। इसलिए आगामी पीढ़ियों और नई उपज पैदावार के लिए, एक नए बिहार के निर्माण के लिए, राज्य के लोग तैयार हैं। परिवर्तन की बयार है। परिवर्तन ऊर्जा और नए विचार लाता है। समय एक नया अध्याय शुरू करने का है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, बिहार में कौशल की शक्ति है, लेकिन बेरोजगारी, पलायन और मुद्रास्फीति ने लोगों को केवल रुलाया

मप्र के चुनावी समर में सचिन पायलट की एंट्री

ग्वालियर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक सचिन पायलट मध्य प्रदेश में होने जा रहे 28 विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए आ रहे हैं। पायलट अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान शिवपुरी, मुरैना, भिण्ड और ग्वालियर जिले की विभिन्न विधानसभाओं में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाएं करेंगे। कांग्रेस के ग्वालियर-चंबल इलाके के मीडिया प्रभारी के.के. मिश्रा ने बताया कि पायलट मंगलवार को शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा के नरवर, पोहरी विधानसभा के सतनबाड़ा, मुरैना जिले की जौरा विधानसभा के कैलारस, ग्वालियर एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा लेंगे। उनका रात्रि विश्राम ग्वालियर में रहेगा। पायलट 28 अक्टूबर को मुरैना के रनचोली, भिण्ड जिले की मेहगांव विधानसभा, गोहद विधानसभा, ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। एसएनपी-एसकेपी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Sachin Pilot's entry in MP's election summer . . . source https://www

टीवी इंटरव्यू के दौरान गुजरात के उप मुख्यमंत्री पर फेंकी गई चप्पल

गांधीनगर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल पर उस समय चप्पल फेंकी गई जब वह करजन में एक चुनावी रैली के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे, हालांकि चप्पल उन्हें नहीं लगी। नितिन पटेल भाजपा उम्मीदवार अक्षय पटेल के लिए प्रचार कर रहे थे, जिन्हें 3 नवंबर को करजन विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। रैली के बाद, वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को बयान दे रहे थे, तभी अचानक उनसे कुछ दूरी पर एक चप्पल आकर गिरी। हालांकि, पटेल बेफिक्र बने रहे और मीडिया से बात करते रहे। पुलिस ने मामले को संभाल लिया और चप्पल फेंकने वाले की तलाश में जुट गई। वीएवी-एसकेपी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Slippers thrown at Deputy Chief Minister of Gujarat during TV interview . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/slippers-thrown-at-deputy-chief-minister-of-gujarat-during-tv-interview-178625

Covid-19: भारत में कोरोना के मरीजों में आई भारी गिरावट, रिकवरी रेट 90.23 और डेथ रेट 1.50 प्रतिशत हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर में बरकरार है, हालांकि भारत में इससे कुछ राहत मिलती नजर जरूर आने लगी है। दरअसल यहां बीते एक सप्ताह से लगातार नए मरीजों की संख्या में कमी आई है। वहीं बात करें बीते 24 घंटों की तो भारत में 36,470 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या देश में 79,46,429 हो गई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी। पिछले तीन महीनों में कोविड-19 मामलों की ये सबसे कम वृद्धि दर्ज की गई है। इससे पहले सोमवार को कुल 45,148 मामले दर्ज किए गए थे। भारत-अमेरिका के बीच 2+2 मंत्री स्तरीय वार्ता जारी, चीन और पाकिस्तान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 488 मौतें हुई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,19,502 हो गई है। कुल मामलों में से फिलहाल 6,25,857 लोग वायरस के सक्रिय मरीज हैं और 72,01,070 मरीजों को अब तक इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, देश में वायरस से रिकवरी रेट 90.23 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.50 फी

स्मारकों की बहाली के लिए आईआईटी-कानपुर और एएसआई ने साइन किया एमओयू

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (आईआईटी-के) और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इटली के दो संस्थानों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है, जिसके जरिए ऐतिहासिक स्मारकों की बहाली और संरक्षण का काम किया जाएगा। इस एमओयू के तहत होने वाले कामों का समन्वय आईआईटी-कानपुर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर मुकेश शर्मा करेंगे। प्रो. शर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक स्मारकों के जीर्णोद्धार और संरक्षण के लिए एक नेटवर्क बनाने और स्किल्स साझा करने के लिए आईआईटी-कानपुर, वेनिस के काफोस्करी यूनिवर्सिटी, सोप्रिंटेडेंजा ऑकेर्योलॉजिया, बेले एर्टी ऐ पैसेगियो के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुआ है। उन्होंने आगे कहा, सभी संस्थानों को वैज्ञानिक अध्ययन और कौशल, नॉलेज, अनुभव का आदान-प्रदान किया जाएगा। शैक्षणिक सामग्री और प्रकाशन, कार्यशालाओं का संचालन, संयुक्त क्षेत्रों के अध्ययन और प्रौद्योगिकी के विकास के लिए सहयोग करने जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक गतिविधि के लिए एक विशेष योजना पर काम किया जाएगा, जो संसाधनों और स्मारकों क

उप्र : गन्ने की बढ़िया पैदावार के लिए सहारनपुर के किसान ने जीता पुरस्कार

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। सहारनपुर के एक किसान सुभाष चंद्र सिंह को 2019-20 के पेराई सत्र के लिए राज्य की गन्ना उपज प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार दिया गया है। गन्ना उत्पादक 44 जिलों के कुल 107 आवेदकों में से सिंह ने 2,329 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का उत्पादन करके टोंडरपुर गन्ना क्षेत्र में प्रतियोगिता जीती। शामली के सत्य प्रकाश तिवारी 1,851 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन कर दूसरे स्थान पर रहे और गाजियाबाद के रणवीर सिंह 1,388 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बता दें कि राज्य में औसत गन्ना उपज 811 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। वहीं गन्ना प्लांट प्रोडक्शन की श्रेणी में गोंडा जिले के सत्य प्रकाश ने 2,121 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की उपज के साथ प्रथम पुरस्कार जीता। बिजनौर के 2 गन्ना उत्पादक - चांदपुर के जगत सिंह और धामपुर के ब्रह्मपाल सिंह को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला, उन्होंने क्रमश: 2,069 और 1,902 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त की थी। गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने कहा, विजेताओं के चयन में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की गई और राज्

गुजरात के मंत्री की धन आवंटन पर टिप्पणी, कांग्रेस ने राज्यपाल से की शिकायत

गांधीनगर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुजरात में कांग्रेस ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को एक भाजपा मंत्री की शिकायत करते हुए पत्र लिखा है। गुजरात के वन और आदिवासी विकास राज्य मंत्री ने एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी में कहा था कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने कांग्रेस विधायकों को कम पैसा दिया था। ये दोनों नेता, उम्मीदवार जीतू चौधरी के लिए प्रचार कर रहे थे, जिन्होंने कांग्रेस से पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया था। कांग्रेस ने राज्यपाल के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज की है, और भाजपा सरकार और मंत्री के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। पाटकर ने अपने संबोधन में जनता से कहा था, जीतूभाई ने कांग्रेस के साथ रहकर बहुत मुश्किलें झेलीं। हम (भाजपा सरकार) उन्हें आपके क्षेत्र के लिए कम धन आवंटित करते थे, क्योंकि हमें शेष राशि संगठन (संगठनात्मक संरचना) को देनी थी। लिहाजा जीतूभाई ने आपके क्षेत्र में जो वादे किए वो पूरे नहीं हो पाए। लेकिन अब जबकि वे भाजपा में हैं, तो उन्हें अधिक धनराशि मिलेगी और वे आपके काम करा पाएंगे। कांग्रेस ने राज्यपाल से शिकायत की है क

महाराष्ट्र:  नागपुर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.3 रही

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   कोरोना संकट के बीच प्राकृतिक आपदाए लगातार कहर बरपा रही है। मंगलवार की सुबह महाराष्ट्र में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। नागपुर में   सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर कुछ जगहों पर भूकंप से धरती हिलने की जानकारी मिली है।  रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता  3.3 बताई जा रही है। राष्ट्रीय सी के अनुसार भूकंप उत्तर-नागपुर के उत्तर-पूर्व में 96 किमी दूर पर महसूस हुआ।   नेशनल सेंटर फार सिस्मोलॉजी के मुताबिक नागपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर भूकंप उस समय आया जब लोग अपने-अपने घरों में सोये हुए थे। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बता दें कि रविवार की शाम को ही महाराष्ट्र के नाशिक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता 3.2 थी। . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Maharashtra: Earthquake tremors in Nagpur, magnitude 3.3 on Richter Scale . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/maharashtra-earthquake-tremors-in-nagpur-magnitude-33-on-richter-scale-178611

भारत-अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता आज, चीन और पाकिस्तान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच दिल्ली में आज (17 अक्टूबर, मंगलवार) टू प्लस टू मंत्री स्तरीय बैठक होने जा रही है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो व रक्षा मंत्री मार्क एस्पर अपने भारतीय समकक्षों एस. जयशंकर और राजनाथ सिंह के साथ वार्ता करेंगे। इससे पहले सोमवार को दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्रियों के बीच अहम बैठक हुई। इस बैठक में दोनों देशों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। आज होने जा रही 2+2 वार्ता में रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों के साथ-साथ प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आइए जानते हैं कितनी महत्वपूर्ण है ये बैठक... बिहार विधानसभा चुनाव 2020: कांग्रेस नेता राहुल गांधी करेंगे चुनाव प्रचार यहां बता दें कि वार्ता से पहले दोनों देशों के बीच सैन्य समझौता 'बेका' (BECA) को लेकर सहमति बन गई है। कल अमेरिकी विदेश सचिव माइक पोम्पियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की, जिसमें दोनों देशों ने पिछले चार वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार दोपहर को अपने अमेरिकी

लद्दाख ने पीएम मोदी में जताया अटूट भरोसा : अमित शाह

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर(आईएएनएस)। केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में लेह ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चुनावों में भाजपा की भारी जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने खुशी जताई है। उन्होंने लद्दाख की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत के लिए बधाई दी है। भाजपा ने काउंसिंल की कुल 26 में से 15 सीटें जीती हैं। इस प्रकार एक बार फिर से भाजपा के हाथ लेह ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल की कमान होगी। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, लेह ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव में भारी जीत, स्पष्ट रूप से लद्दाख का भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी में अटूट विश्वास दर्शाता है। मैं विकास और समृद्धि को चुनने के लिए लद्दाख के लोगों को धन्यवाद देता हूं। कार्यकर्ताओं को भी बधाई। लेह ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के लिए 22 अक्टूबर को कुल 26 सीटों पर चुनाव हुए थे। सोमवार को घोषित हुए नतीजों में भाजपा को 15, कांग्रेस को नौ और निर्दलीयों को दो सीटें मिली हैं। एनएनएम/एसजीके . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Ladakh expressed unwavering trust in PM Modi: Amit Shah . . . source https://www.

दिल्ली सरकार से मिलने नहीं पहुंचे दिल्ली के तीनों मेयर

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के मुताबिक, डॉक्टरों के वेतन के मुद्दे पर एमसीडी की सत्ता में बैठी भाजपा सिर्फ राजनीति कर रही है। दिल्ली नगर निगम के अधीन अस्पतालों के डॉक्टर्स और अन्य कर्मचारी वेतन मिलने में हो रही देरी को लेकर धरने पर बैठे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा, मैंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेशानुसार वेतन मुद्दे पर बातचीत के लिए दिल्ली एमसीडी के तीनों मेयर को दोपहर 2 बजे मिलने का समय दिया था, लेकिन पूरा दिन गुजर जाने के बाद भी कोई मिलने नहीं आया। एमसीडी अगर डॉक्टर के मुद्दे को लेकर गंभीर होती, तो वो बैठकर बात करती, लेकिन इनका मकसद सिर्फ राजनीति करने का है और इस बात की कोई परवाह नहीं है कि डॉक्टर्स को उनका वेतन मिल रहा है या नहीं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सप्ताह से दिल्ली एमसीडी के अधीन अस्पतालों के डॉक्टर्स और अन्य कर्मचारी अपने वेतन मिलने में हो रही देरी को लेकर धरने पर बैठे हैं। वहीं सोमवार को एमसीडी के मेयर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के सामने धरने पर बैठ गए और दिल्ली सरकार से पैसे कि मांग करने लगे। स्व

एमसीडी का दिल्ली सरकार पर नहीं, केंद्र पर 12 हजार करोड़ रुपये बकाया : आप

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली सरकार पर एमसीडी का फंड बकाया होने का दावा कर रही भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया। आप नेता दुर्गेश पाठक ने साफ किया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का दिल्ली सरकार पर कोई फंड बकाया नहीं है, बल्कि एमसीडी का भाजपा शासित केंद्र सरकार पर पिछले 10 वर्षो का करीब 12 हजार करोड़ रुपये बकाया है। एमसीडी में बैठी भाजपा के नेता झूठ बोल रहे हैं और डॉक्टरों-नर्सो के वेतन पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। दुर्गेश पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार देश के सभी स्थानीय निकायों को हर साल अनुदान देती है, लेकिन 2001 के बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली नगर निगम को एक पैसा नहीं दिया है। केंद्र सरकार को प्रतिवर्ष 1150 करोड़ रुपये एमसीडी को देने चाहिए। पाठक ने कहा, सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी कई बार प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्तमंत्री को पत्र लिखकर एमसीडी का रुका पैसा जारी करने की मांग कर चुके हैं। केंद्र में बैठे भाजपा नेताओं से आम आदमी पार्टी मांग करती है कि पिछले 10 वर्षो का रुका हुआ एमसीडी का 12 हजार करोड़ रुपये तत्काल दिया

केंद्र से 12 हजार करोड़ का फंड मांगे दिल्ली नगर निगम : दिल्ली सरकार

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार रात एक बयान जारी करते हुए कहा, अभी मैं दिल्ली के तीनों नगर निगम के मेयरों से मिला हूं। उनसे कहा, केंद्र सरकार पूरे देश के सभी नगर निगमों को हर साल प्रति व्यक्ति 468 रुपये देती है, लेकिन दिल्ली नगर निगम को केंद्र सरकार से पिछले 10 साल से पैसे नहीं मिले हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा, पिछले 10 साल के केंद्र सरकार पर करीब 12,000 करोड़ रुपये दिल्ली नगर निगम के बनते हैं। भाजपा शासित नगर निगम केंद्र सरकार से अपने बकाया पैसे मांगे, वो जरूर दे देंगे। लेकिन भाजपा शासित नगर निगम की दिलचस्पी केंद्र सरकार से पैसे मांगने को लेकर नहीं लग रही है। इनको सिर्फ राजनीति ही करनी है, पैसे लेने में दिलचस्पी नही हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक, एमसीडी पर दिल्ली सरकार का 6 हजार करोड़ रुपये का लोन है। अगर नगर निगम कह रहे हैं कि इनका दिल्ली सरकार पर कुछ भी पैसा बकाया है, उनका दे देंगे, मगर हमारा लोन अभी भी इनके ऊपर बकाया है। उस लोन का भी मुद्दा है और जो केंद्र सरकार से 12 हजार करोड़ रुपये चाहिए, इन्हें ले लेना चाहिए। सत्येंद्र जैन ने

केंद्रीय मंत्री गडकरी एनएएचआई के अफसरों पर हुए नाराज, बोले-मुझे शर्म आती है

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कई परियोजनाओं में देरी के लिए एनएएचआई के आला अफसरों के रवैये पर नाराजगी दिखाई। उन्होंने द्वारका में एनएएचआई के भवन के निर्माण में नौ साल लग जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अफसरों की भवन में फोटो लगनी चाहिए, ताकि लोगों को पता चला कि किन महान हस्तियों के कारण एक भवन बनाने में नौ साल लग गए। गडकरी ने कहा कि इस भवन में हुई देरी पर एक रिसर्च पेपर भी बनना चाहिए। द्वारका में बने एनएएचआई के नए भवन के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री ने कहा, कोई भी नया काम होने के बाद अभिनंदन करने की परंपरा है। मुझे संकोच हो रहा है, मैं आप लोगों का अभिनंदन कैसे करूं, मुझे शर्म आती है। क्योंकि 2008 में तय हुआ था कि कैसे बिल्डिंग बने। 2011 में टेंडर हुआ। इस काम को पूरा देखने के लिए दो सरकारें और आठ चेयरमैन लगे। तब जाकर ये काम पूरा हुआ है। गडकरी ने तंज कसते हुए कहा, जिन महान हस्तियों की वजह से 2011 से लेकर 2020 तक नौ साल भवन निर्माण संभव हुआ, उन सीजीएम और जीएम के फोटो इस ऑफिस में जरूर

उत्तर प्रदेश: हाथरस मामले में मंगलवार को फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  उत्तरप्रदेश के हाथरस में कथित सामूहिक दुष्कर्म और मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि सीबीआई जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट करेगा या फिर हाईकोर्ट। अदालत मामले का ट्रायल उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर करने के मसले पर भी फैसला करेगी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट यह भी तय करेगा कि पीड़ित परिवार को मुहैया कराई जाने वाली सुरक्षा के बारे में भी फैसला सुनाएगा। न्यायाधीश एएस बोपन्ना और वी. रामासुब्रमण्यम के साथ ही प्रधान न्यायाधीश एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ दोपहर 12 बजे आदेश सुनाएगी। 15 अक्टूबर को पिछली सुनवाई में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने हाथरस पीड़ित के परिवार की सुरक्षा के लिए किसी भी एजेंसी को नियुक्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया था, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा था कि इससे राज्य पुलिस की निष्पक्षता पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए। मामले पर विस्तृत सुनवाई के बाद एससी ने अपना आदेश सुरक्षित रखा था डीजीपी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने प्रधान न्यायाधीश बोबड़े की अध्यक्षता वाली बैंच के समक्ष