Skip to main content

Posts

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 3 महिलाएं मृत मिलीं

श्रीनगर, 29 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को एक मां और उसकी बेटी सहित तीन महिलाएं रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गईं। पुलिस ने कहा कि तीन महिलाएं बारामूला जिले के उरी तहसील के लारी गांव में मृत पाई गईं। रिपोर्टों में कहा गया है कि ये त्रासदी खाना पकाने के गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण हो सकती है, लेकिन पुलिस ने कहा कि मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और कहा कि पुलिस टीम गांव के लिए रवाना हुई है। वीएवी-एसकेपी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . 3 women found dead in Baramulla in Jammu and Kashmir . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/3-women-found-dead-in-baramulla-in-jammu-and-kashmir-189897

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में रात के तापमान में मामूली सुधार

श्रीनगर, 29 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण रविवार को न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार हुआ। मौसम के गुरुवार तक शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने ये बात कही। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार हुआ। मौसम आमतौर पर 4 दिसंबर तक शुष्क रहने की संभावना है, जिसके बाद बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है। श्रीनगर शहर में आज न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि पहलगाम और गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 2.3 डिग्री और शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। लद्दाख के लेह शहर में रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 11.1 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 9.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री, कटरा में 10.7, बटोट में 8.7, बनिहाल में 5.2 और भदेरवाह में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कश्मीर में चिल्लई कलां नाम की कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि 21 दिस

दिल्ली बॉर्डर पर डटे यूपी से आए किसान, समझाने की कोशिश जारी

गाजीपुर बॉर्डर (उप्र/दिल्ली), 29 नवंबर (आईएएनएस)। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे उत्तर प्रदेश के किसानों को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया है। वे शनिवार से यहीं डटे हुए हैं। रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पर आए किसानों को पुलिस प्रशासन ने बुराड़ी जाने की इजाजत दे दी, लेकिन किसान संसद भवन जाने पर अड़े हुए हैं। पूर्वी दिल्ली एडिशनल डीसीपी मनजीत ने दिल्ली सीमा पार कर दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आकर किसानों से बातचीत की। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान आए हुए हैं। लेकिन फिलहाल इन किसानों की संख्या करीब 200 के आसपास है। बॉर्डर पर अड़े रहने की वजह से आम जनता को भी परेशानी हो रही है। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मुजफ्फरनगर से आए किसान संजय त्यागी ने आईएएनएस को बताया, हम बुराड़ी जाकर क्या करेंगे, अमित शाह क्या हमसे बुराड़ी आकर वोट मांगेगे। अगर उन्हें बात करनी है तो हमसे बॉर्डर पर आकर बात करें। केंद्र सरकार ने किसानों को परेशान कर रखा है, कोरोना के समय में किसान और जवान ही थे जिन्होंने हिम्मत नही हारी। हम संसद भवन जाएंगे, इसके अलावा कहीं नहीं जाएंगे। आम नागरिक की परेशानी ह

Mann Ki Baat: किसान आंदोलन के बीच आज PM मोदी की 'मन की बात'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम  के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। मन की बात का यह 71वां एपिसोड है। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अक्टूबर को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था। पिछले मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोना संकट के बीच आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए लोगों को संयम बरतने की सलाह दी थी। साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की भी अपील की थी। . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . PM Narendra Modi shares his thoughts in 'Mann Ki Baat' programme today . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/pm-narendra-modi-shares-his-thoughts-in-mann-ki-baat-programme-today-189891

आईआईटी बीएचयू, आईआईटी-गुवाहाटी जॉइंट डॉक्टरल प्रोग्राम शुरू करेंगे

वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 29 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (आईआईटी-बीएचयू)और आईआईटी-गुवाहाटी ने एक संयुक्त डॉक्टरेट कार्यक्रम शुरू करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। यह देश में पहली बार होगा जब दो आईआईटी जॉइंट डिग्री प्रोग्राम की पेशकश के लिए एक साथ आए हैं। आईआईटी-बीएचयू के प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त पीएचडी कार्यक्रम का विचार मूल रूप से 27 सितंबर, 2019 को आयोजित 53 वीं आईआईटी परिषद की बैठक में प्रस्तावित किया गया था। इसके पीछे का विजन एक-दूसरे से टावर ऑफ एक्सीलेंस बनने की कोशिश के बजाय सभी आईआईटी की उत्कृष्टता का नेटवर्क बनाने की है। आईआईटी परिषद ने संयुक्त डिग्री कार्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। यह जुलाई 2020-21 के शैक्षणिक सत्र से शुरू होगा। इस अकादमिक सहयोग के माध्यम से, दोनों संस्थान उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान में महत्वपूर्ण वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। आईआईटी-बीएचयू के निदेशक प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को ध्यान में रखते हुए, प्रमुख शैक्षिक संस्थानों के बीच इस तर

सोशल मीडिया के जरिए लापता भाई की तलाश कर रही महिला

मुजफ्फरनगर, 29 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस जब लापता भाई को तलाशने में नाकाम रही तो बहन ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील कर भाई को ढूंढने में मदद करने का आग्रह किया। पांच दिन पहले, 24 नवंबर को, मुजफ्फरनगर जिले में पुरकाजी क्षेत्र में एक गंगा नहर में एक ऑल्टो कार गिरी थी, जब चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था। कार में सवार चारों लोग दिल्ली के रहने वाले थे। गोताखोरों ने दो महिलाओं को बचाया, जिनमें से एक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। कार में सवार दो युवकों - निखिल और प्रवीण का पता नहीं लगाया जा सका है। निखिल की बहन सोनम कुमारी, जिन्होंने लोगों से अपने भाई को खोजने में मदद करने की अपील की है, ने स्थानीय पत्रकारों से कहा, पांच दिन हो गए हैं लेकिन मुझे मेरे भाई और उसके दोस्त के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरा परिवार बहुत परेशान है। मैंने एक अपील पोस्ट की है। ताकि अगर किसी को मेरे भाई के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे हमें सूचित कर सकें। सोनम की मां मिनी देवी ने पत्रकारों से कहा, 18 नवंबर को, मेरा बेटा ऋषिकेश में अपना 22 वां जन्मदिन मनाने के लिए घर से निक

सैंडलवुड ड्रग मामले में जमानत लेने सुप्रीम कोर्ट पहुंची रागिनी द्विवेदी

नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)। कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी ने सैंडलवुड ड्रग मामले में जमानत पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। द्विवेदी ने 3 नवंबर के कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में एक विशेष अवकाश याचिका दायर की है। हाई कोर्ट ने उन्हें एक अन्य आरोपी अभिनेत्री संजना गलरानी के साथ उसे राहत देने से इनकार कर दिया था। इन दोनों को इस साल सितंबर में बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शहर की अपराध शाखा के पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया था, जस्टिस श्रीनिवास हरीश कुमार ने रागिनी, संजना और सह-अभियुक्त प्रशांत रांका की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया, जो प्रतिबंधित दवाओं के उपयोग के लिए सितंबर से न्यायिक हिरासत में हैं। रागिनी को 4 सितंबर को और संजना को 8 सितंबर को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के विभिन्न प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था। ये सभी आरोपी शहर के दक्षिणी उपनगर के बाहरी इलाके में केंद्रीय जेल में बंद हैं। रागिनी और संजना के अलावा 20 ड

राजनाथ सिंह का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से

लखनऊ, 29 नवंबर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार शाम से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में रहेंगे। मार्च में लॉकडाउन के बाद से राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा नहीं किया है, हालांकि जुलाई में वो पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के वक्त कुछ घंटों के लिए यहां आए थे। रक्षा मंत्री लखनऊ में अपने आवास पर पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। सोमवार को वो यहां विकास की कई परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। वो शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे सादिक के परिवार से भी मिलेंगे, जिनका पिछले सप्ताह निधन हो गया था। राजनाथ सिंह एमएलसी चुनाव के लिए भी मतदाताओं से अपील करेंगे। इसके लिए मतदान मंगलवार को होना है। एसकेपी . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Rajnath Singh's two-day visit to Lucknow from today . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/rajnath-singhs-two-day-visit-to-lucknow-from-today-189882

सैंडलवुड ड्रग केस : जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंची संजना

बेंगलुरु, 29 नवंबर (आईएएनएस)। कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री संजना गलरानी अपनी जमानत की अपील करने फिर से कर्नाटक हाई कोर्ट पहुंची हैं। इसकी अगले हफ्ते सुनवाई होने की उम्मीद है। गलरानी के वकील वीरन्ना तिगड़ी ने आईएएनएस को बताया कि गलरानी ने हाई कोर्ट में अपनी जमानत के लिए अपील करने का फैसला किया है। एक सूत्र ने बताया, पिछली बार गलरानी की याचिका में कहा गया था कि उसे मामले में झूठा आरोपी बनाया गया है, जबकि इस बार याचिका में उनके स्वास्थ्य को आधार बनाया गया है। एक अन्य वकील ने कहा कि विभिन्न आधारों पर जमानत मांगी जा सकती है और वकील हाई कोर्ट में ही जमानत के लिए आधार बदलते रहते हैं। उन्होंने कहा, गलरानी ने सोचा होगा कि सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से पहले यहीं याचिका लगाना बेहतर होगा। बता दें कि 3 हफ्ते पहले कर्नाटक हाई कोर्ट ने सैंडलवुड ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्रियों रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी और अन्य आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया था। यह मामला सितंबर में तब सामने आया था जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो बेंगलुरु में हाई प्रोफा

कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल (30 नवंबर से 6 दिसंबर)

आपके लिए हम इस सप्ताह फिर लेकर आए हैं, आपकी लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल। जानिए, यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है और आपको क्या-कुछ देने वाला है। आपके लिए इस हफ्ते क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी पड़ सकती हैं। मेष लग्नराशि : इस सप्ताह मेष राशि के जातक/जातिकाओं के व्यक्तित्व में निखार आएगा और पराक्रम भी बढ़ेगा। इस कारण आपके सभी कार्य आसानी से संपन्न हो जाएंगे। पारिवारिक लोगों से विरोधाभास रह सकता है। नौकरी पेशा वाले जातकों को पदोन्नति मिल सकती है। आय और व्यय की स्थिति सामान्य बनी रहेगी। शारीरिक कष्ट हो सकता है। वृषभ लग्नराशि : इस सप्ताह वृषभ राशि के जातक/जातिकाओं की पुरानी परेशानियों का अंत होगा। शरीर में आलस्य बना रह सकता है। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी तथा पदोन्नति हो सकती है। नया कार्य शुरू हो सकता है। धन के मामले में यह सप्ताह आपके लिए ठीक रहेगा। सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मिथुन लग्नराशि : इस सप्ताह मिथुन राशि के जातक/जातिकाओं को धन प्राप्ति के प्रयासों मे

किसान आंदोलन: तीसरे दिन टिकरी और सिंघु बार्डर पर डटे किसान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, शाह के आह्वान पर हो सकती है बातचीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। दिल्ली चलो मार्च के आह्वान पर पंजाब-हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों से आए किसानों ने राजधानी में प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद भी टिकरी और सिंघु बार्डर पर डेरा डाल रखा है। शुक्रवार की हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने किसानों को बुराड़ी स्थित निरंकारी ग्राउंड में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अनुमति दे दी थी।  इसके बाद कुछ किसान वहां पहुंच भी गए, लेकिन आंदोलन को कमजोर करने की साजिश करार देकर बाकी किसानों ने निरंकारी ग्राउंड जाने से इनकार कर दिया। किसान कह रहे हैं कि जब तक उनकी मांगों को नहीं मना जाएगा, तब तक वे इसी तरह बॉर्डर बंद कर अपना आंदोलन करते रहेंगे। उधर, किसानों के समर्थन में अलग-अलग राज्यों से भी किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसीलिए राजधानी के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया। बिना जांच के किसी भी वाहन को दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा। वहीं माना जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह के आह्वान पर किसान सरकार से ​बातचीत कर सकते हैं। भारतीय किसान संघ के जगजीत सिंह ने क

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने सुकमा जिले के ताड़मेटला इलाके में किया आईईडी विस्फोट, CRPF के 5 जवान घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के ताड़मेटला इलाके में नक्सलियों के एक IED विस्फोट में कोबरा 206 (CoBRA 206) बटालियन के 5 जवान घायल हो गए। जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सभी जवान सीआरपीएफ के हैं। बताया जा रहा है कि आईईडी धमाके में इस टीम के सेकेंड इन कमांड ऑफिसर और असिस्टेंट कमांडेंट भी घायल हुए हैं।  बस्तर जिले के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सुकमा जिले के ताड़मेटला गांव के करीब बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कोबरा बटालियन के 5 जवान घायल हो गए हैं। सुंदरराज ने बताया कि CRPF के 206 कोबरा बटालियन के जवानों को गस्त में रवाना किया गया था। जवान देर शाम जब ताड़मेटला गांव के करीब जंगल में थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में पांच जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। इधर CRPF के अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों में से एक की हालत गंभीर है। . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Chhattisgarh: Five CRPF per

टीकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी, हालात शांतिपूर्ण

नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में प्रवेश को लेकर सुरक्षा बलों के साथ पनपे गतिरोध के एक दिन बाद, पंजाब और हरियाणा से यात्रा करने वाले किसानों ने शनिवार को टिकरी अंतरराज्यीय सीमा प्रवेश/निकास बिंदु पर रैली और नारेबाजी जारी रखी। हालांकि पुलिसकर्मियों की ओर से कोई भी हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है और पुलिस केवल स्थिति पर नजर बनाए हुए है। किसान नेता प्रदर्शनकारियों को संबोधित कर रहे हैं और शनिवार की स्थिति शुक्रवार की अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण दिखाई दे रही है। शुक्रवार को दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी से लगती हरियाणा की सीमा टीकरी बॉर्डर (झज्जर जिले के बहादुरगढ़ से लगती सीमा) और सिंघु बॉर्डर (सोनीपत जिले से लगती सीमा) पर काफी तनाव देखने को मिला था। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई और दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। शुक्रवार को टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बलों और किसानों के बीच कई बार झड़प हुई। किसान हाल ही में पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर

सुप्रीम कोर्ट ने 1993 मुंबई धमाकों के दोषी की याचिका की खारिज

नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के दोषी ठहराए जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा काट रहे मुहम्मद मोइन फरीदुल्ला कुरैशी की सजा में उदारता बरतने के अनुरोध वाली याचिका को खारिज कर दिया है। कुरैशी ने संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत शीर्ष अदालत का रुख किया था। जस्टिस डी.वाई.चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में जस्टिस इंदु मल्होत्रा और इंदिरा बनर्जी की पीठ ने शुक्रवार को कहा कि याचिका में मांगी गई राहत के लिए अनिवार्य रूप से अदालत की आवश्यकता होगी, जो अनुच्छेद 32 के तहत याचिकाकर्ता पर लगाई गई सजा को पलट सकती है। यह सजा एक नामित अदालत ने दी है। पीठ ने कहा, अनुच्छेद 32 के तहत इस याचिका पर वे उपाय काम नहीं आएंगे, इसलिए इस याचिका को खारिज किया जाता है। हालांकि, शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता एस. नागामुथ की दलीलों पर कोई राय व्यक्त नहीं की। याचिकाकर्ता ने उस वक्त अपने नाबालिग होने के आधार पर शीर्ष अदालत का रुख किया था। याचिका इस तथ्य पर आधारित थी कि एक अन्य टाडा मामले में शीर्ष अदालत ने 9 मार्च, 2011 के एक आदेश पर किशोर की दलील को आग

मोदी कोरोना वैक्सीन निर्माण का जायजा लेने हैदराबाद पहुंचे

हैदराबाद, 28 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए बनाई जा रही वैक्सीन निर्माण की प्रगति की समीक्षा के लिए हैदराबाद समेत तीन शहरों के दौरे पर हैं। दोपहर एक बजे के करीब यहां के हकीमपेट एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव सोमेश कुमार, पुलिस महानिदेशक महेंद्र रेड्डी और स्थानीय कलेक्टर श्वेता मोहंती ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन मोदी को रिसीव करने नहीं पहुंचे थे। जबकि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए प्रधानमंत्री को रिसीव करना मानक प्रोटोकॉल का हिस्सा माना जाता है। एयरपोर्ट से मोदी सड़क के रास्ते से भारत बायेटेक कंपनी की ओर रवाना हो गए हैं। एएसएन/एसजीके . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Modi arrives in Hyderabad to take stock of Corona vaccine production . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/modi-arrives-in-hyderabad-to-take-stock-of-corona-vaccine-production-189739