Skip to main content

Posts

Farmers protest: सरकार ने किसानों को 30 दिसंबर को दोपहर 2 बजे बातचीत के लिए बुलाया

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन का आज 33वां दिन है। इस बीच सरकार ने किसानों को 30 दिसंबर को दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में बातचीत के लिए बुलाया है। इसे लेकर केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने किसानों को एक चिट्ठी लिखी है। इससे पहले किसानों ने शनिवार को सरकार की चिट्ठी का जवाब देते हुए मंगलवार 11 बजे मीटिंग करने का वक्त दिया था। उन्होंने 4 शर्तें भी रखीं।  किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार की चिट्ठी के बाद कहा कि मंगलवार को होने वाली चर्चा हमारे एजेंडे पर होगी। हम सरकारी प्रस्ताव को ठुकरा चुके हैं, अब चर्चा कानून वापस लेने और स्वामीनाथन रिपोर्ट पर होनी चाहिए। अभी हमारे आंदोलन को 33 दिन हुए हैं, सरकार नहीं मानी तो 66 दिन भी हो जाएंगे। बता दें कि अबतक सरकार और किसानों के बीच 6 राउंड की चर्चा हो चुकी है, लेकिन कोई निर्णय नहीं निकला। अब एक बार फिर दोनों पक्ष बातचीत की टेबल पर आए हैं ऐसे में उम्मीद है कि इस बार मंथन से कुछ निर्णय निकलेगा। बता दें कि पिछले हफ्ते की शुरुआत में, सरकार ने किसानों को एक पत्र भेजा था और उनसे बातचीत के अगले दौर के लिए एक तारीख और समय का प्रस्ता

Coronavirus in India: धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 20 हजार नए केस

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार धीमी होती जा रही है। रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। एक्टिव केस की संख्या में भी कमी आई है। आज (सोमवार) लगातार आठवें दिन कोरोना के 25 हजार से कम नए केस सामने आए हैं।  पिछले 24 घंटे में 20 हजार 21 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 279 लोगों की मौत हो गई है। अच्छी बात ये है कि बीते दिन 21 हजार 31 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1 करोड़ 2 लाख 7 हजार 871 मरीज इस बीमारी से संक्रमित हैं। वहीं, 2 लाख 77 हजार 301 लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है। जबकि, 97 लाख 82 हजार 669 लोगों इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से देश में अबतक 1 लाख 47 हजार 901 लोगों की जान जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 27 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 88 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 7 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए। देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है। 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम स

राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर कृषि कानूनों को लेकर दुष्प्रचार का आरोप लगाया, बोले- कोई माई का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को विपक्ष पर निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा, 'ये दुष्प्रचार किया जा रहा है कि किसानों की जमीन कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के माध्यम से छीन ली जाएगी। कोई माई का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता है। ये मुकम्मल व्यवस्था कृषि कानूनों में की गई है। हिमाचल प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने ये बयान दिया। राजनाथ सिंह ने कहा, 'ऐतिहासिक कृषि सुधार से उन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है जो लोग किसानों के नाम पर अपने निहित स्वार्थ साधते थे। उनका धंधा खत्म हो जायेगा इसलिए जानबूझ कर देश के कुछ हिस्सों में एक गलतफहमी पैदा की जा रही है कि हमारी सरकार MSP की व्यवस्था खत्म करना चाहती है। राजनाथ ने कहा, जब भी देश में व्यापक सुधार हुए हैं उनका असर दिखने में थोड़ा समय लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में सुधार की शुरुआत की है, मैं किसान भाईयों से अपील करता हूं कि कम से कम डेढ़-दो साल इन कृषि सुधारों के असर को देख लीज

एक बार फिर like से ज्यादा dislike किया गया मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क (भोपाल) 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 'मन की बात' एक बार फिर लाइक से ज्यादा डिसलाइक किया गया। दरअसल, पहले भी कई बार यूट्यूब के दर्शकों ने इस कार्यक्रम को बड़ी संख्या में नापसंद किया है। कई बार तो नौबत यहां तक आ गई कि पीएमओ ऑफिस ने लाइक और डिसलाइक आप्शन को ही हटा दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27  दिसंबर को 'मन की बात' कार्यक्रम में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे ज्यादा तवज्जों नहीं मिली।  खबर लिखे जाने के वक्त रविवार शाम तक PMO India यूट्यूब चैनल पर प्रधानमंत्री मोदी का जो लाइव वीडियो गया था, उस पर 2.6 हजार लाइक और करीब 4.6 हजार डिसलाइक थे। यानी लाइक से 100 फीसदी ज्यादा डिसलाइक। व्यूज भी महज लगभग 37 हजार हैं।  वहीं पीएम मोदी के ऑफिशियल चैनल पर मन की बात लाइव स्ट्रीमिंग के 1 लाख 67 हजार व्यू थे।  12 हजार लाइक और इससे ज्यादा 15 हजार डिसलाइक।   . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . PM Modi interacts with the Nation in Mann Ki Baat . . . source https://www.bhaskarhindi

सरकार ने मार्च 2021 तक बढ़ाई ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन दस्तावेजों की वैधता

डिजिटल डेस्क, दिल्ली।  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने रविवार को ड्राइविंग लाइसेंस यानि कि डीएल और अन्य वाहन से संबंधित दस्तावेजों जैसे आरसी, परमिट और फिटनेस प्रमाणपत्र की वैधता को 31 मार्च तक बढ़ा दिया। यह उन दस्तावेजों के लिए लागू होगा जिनकी वैधता समाप्त हो गई है।  राज्य के परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार, अगस्त-सितंबर 2019 के बाद से बड़ी संख्या में ऐसे व्यक्ति जिन्होंने लर्नर लाइसेंस प्राप्त किया था, लॉकडाउन के कारण स्थायी लाइसेंस प्राप्त करने के लिए व्यावहारिक ड्राइविंग टेस्ट नहीं ले सके। अब व्यावहारिक परीक्षणों के लिए ऐसे आवेदकों की बहुत ज्यादा मांग हैं लेकिन हम उन्हें परीक्षण के लिए समय स्लॉट आवंटित करने में असमर्थ हैं। ये कुछ व्यावहारिक मुद्दे हैं, जिन्हें सरकार को ध्यान में रखना चाहिए।  . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . driving license and other vehicle related documents validity extended till march 2021 . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/driving-license-and-other-vehicle-related-documents-validity-extende

LIVE: पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम के 72 वें संस्करण में देशवासियों को कर रहे हैं संबोधित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चर्चित रेडिया कार्यक्रम मन की बात से देशवासियों को सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे। ये इस कार्यक्रम का 72वां संस्करण होगा। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में कृषि कानून को लेकर किसानों के हित में बात कर सकते हैं। पिछले करीब एक महीने से दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी कृषि कानूनों और इससे जुड़े मुद्दों पर बात कर सकते हैं। हालांकि किसान संगठन पहले इस कार्यक्रम का विरोध करने की बात कह चुके हैं।  Tune-in tomorrow at 11 AM. #MannKiBaat pic.twitter.com/knB24XhvQt — Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2020 हालांकि किसान संगठन पहले इस कार्यक्रम का विरोध करने की बात कह चुके हैं। आंदोलनकारी किसान ताली और थाली बजाकर मन की बात कार्यक्रम को लेकर विरोध जताएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के दौरान कृषि कानूनों पर सरकार की ओर से किए गए प्रयासों और उपायों की जानकारी देने के अलावा अपने विचार रख सकते हैं। इस वर्ष भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना महामारी से परेशान रही। ऐसे में वर्ष के इस आखिरी मन

Coronavirus in India: कम हुआ कोरोना का असर, 6 महीने बाद सामने 19 हजार से कम नए केस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का असर कम होने लगा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार एक्टिव केस में कमी दर्ज की जा रही है। वहीं, रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है। देश में पहली बार 6 महीनों के बाद 19 हजार से कम केस दर्ज किए गए हैं।आज लगातार सातवें दिन 25 हजार से कम केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 18,732 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 279 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।अच्छी बात ये है कि बीते दिन 21 हजार 430 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। With 18,732 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 1,01,87,850 With 279 new deaths, toll mounts to 1,47,622 . Total active cases at 2,78,690 Total discharged cases at 97,61,538 with 21,430 new discharges in the last 24 hours. pic.twitter.com/m7BYvuqf7G — ANI (@ANI) December 27, 2020 भारत के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 1 लाख 88 हजार तक पहुंच गई है। वहीं, 1 लाख 47 हजार 622 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। कुल एक्टिव केस

प्रधानमंत्री मोदी 100वीं 'किसान रेल' को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें कहां से कहां तक चलेगी ये ट्रेन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक जाने वाली 100वीं किसान रेल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। मल्टी कमोडिटी ट्रेन सेवा में फूलगोभी, शिमला मिर्च, गोभी, ड्रमस्टिक, मिर्च, प्याज जैसी सब्जियां होंगी, साथ ही अंगूर, संतरा, अनार, केला और कस्टर्ड सेब जैसे फल भी ले जाएंगे। मोदी 28 दिसंबर को शाम साढ़े चार बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे। खराब होने वाली वस्तुओं की लोडिंग-अनलोडिंग की अनुमति बहु-वस्तु रेल सेवा के सभी मार्गों पर दी जाएगी, जिसमें खेप के आकार पर कोई रोक नहीं होगी। केंद्र ने फल और सब्जियों के परिवहन पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी बढ़ा दी है। इस साल सात अगस्त को देवलाली से दानापुर के बीच पहली किसान रेल शुरू की गई थी, जिसे आगे बढ़ाकर मुजफ्फरपुर तक कर दिया गया। किसानों के अच्छे रिस्पांस के चलते इसके फेरे भी साप्ताहिक से सप्ताह में तीन दिन बढ़ा दिए गए। किसान रेल देशभर में कृषि उत्पादों के तेजी से परिवहन को सुनिश्च

जम्मू-कश्मीर: शोपियां फर्जी एनकाउंटर मामले चार्जशीट दाखिल, नामित 3 लोगों में एक सेना का कप्तान भी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने शनिवार को शोपियां जिले में कथित फर्जी मुठभेड़ में शामिल होने के लिए सेना के एक कप्तान सहित 3 लोगों के खिलाफ एक अदालत में चार्जशीट दायर की है। यह चार्जशीट जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुई एक कथित फर्जी मुठभेड़ में मारे गए तीन नागरिकों से संबंधित मामले में दायर किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोप पत्र शोपियां के प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक वजाहत हुसैन ने कहा, इस मामले के तीन आरोपियों में 62 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन भूपिंदर, पुलवामा निवासी बिलाल अहमद और शोपियां निवासी ताबिश अहमद शामिल हैं। हुसैन मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) का नेतृत्व कर रहे हैं। सेना ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा था कि 18 जुलाई, 2020 में अमशीपोरा (शोपियां) मुठभेड़ के संबंध में सबूत एकत्र करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिसमें 3 मजदूर मारे गए थे, हालांकि उनका किसी आतंकवादी गतिविधि से कोई संबंध नहीं था। सेना ने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी विशेषज्ञों की सहायता लेने की बात भी कही थी।

गणतंत्र दिवस परेड पर कोरोना संकट, रिहर्सल के लिए दिल्ली पहुंचे जवानों में से 150 संक्रमित, सभी क्वारैंटइन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस और आर्मी डे की परेड में शमिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे सेना के 150 जवानों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को क्वारैंटाइन के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि देश भर से करीब 2000 जवान नवंबर के आखिर में गणतंत्र दिवस और आर्मी डे की रिहर्सल परेड के लिए दिल्ली आए थे। बता दें कि सभी रिहर्सल के लिए पहुंचे जवानों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। इसमें 150 जवानों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमित जवानों को डॉक्टर्स की देख-रेख में क्वारैंटाइन कर दिया गया हैं। ये जवान रिकवर होने के बाद फिर से रिहर्सल कैंप में शामिल हो सकेंगे। वहीं जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें सेफ बबल में रखा गया है। गणतंत्र दिवस से पहले 15 जनवरी को आर्मी डे की परेड होगी। ब्रिटेन के PM गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट होंगे बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस साल गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह के चीफ गेस्ट होंगे। इसके लिए सरकार ने उन्हें न्योता भेजा था, जिसे उन्होंने मान लिया। भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने खुद यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा

Farmers Protest: किसान 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे सरकार से मिलने को राजी, बैठक के लिए चार सूत्रीय एजेंडा रखा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसान यूनियनों ने शनिवार को सरकार के नए कृषि कानूनों पर गतिरोध को हल करने के लिए बातचीत की पेशकश पर सहमति व्यक्त की। किसानों ने सरकार के साथ अगली बैठक 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रस्तावित की। संयुक्त किसान मोर्चा ने ये फैसला लिया है। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा 40 किसान यूनियनों से मिलकर बना है जो बीते करीब एक महीने से केंद्र सरकार की तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में, सरकार ने किसानों को एक पत्र भेजा था और उनसे बातचीत के अगले दौर के लिए एक तारीख और समय का प्रस्ताव देने का आग्रह किया था। पत्र में, कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने किसानों से पूछा उन सभी अन्य मुद्दों का विवरण प्रदान करें, जिन पर वे चर्चा करना चाहते हैं। सरकार के इस निमंत्रण पर प्रतिक्रिया देते हुए, किसानों ने आज कहा कि वे हमेशा खुले दिल से विचार-विमर्श करने के लिए तैयार हैं और बैठक के लिए चार सूत्रीय एजेंडा रखा। 1. तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संभावनाओं पर बातचीत हो। 2. मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) की कानूनी गारंटी बातचीत के एजेंडे में

Baba Vanga की 2021 पर 10 बड़ी भविष्यवाणी जो कर देंगी हैरान

डिजिटल डेस्क (भोपाल)।   साल 2020 पूरी दुनिया के लिए बहुत खतरनाक और खराब साबित हुआ। दुनिया को थाम कर रख देनी बाली कोरोना महामारी हो या भारत-चीन में चला आ रहा महीनों से जारी सीमा पर तनाव। 2020 को लेकर भी बाबा वेंगा कई भविष्यवाणियां की थी जो सही साबित हुईं। Baba Vanga 31 जनवरी 1911 में पैदा हुई थी और 11 अगस्त 1996 में उनकी मौत हो गई थी। 12 साल की उम्र में एक रेतिले तूफान में उन्होंने अपनी आंखें खो दी थी।  बाबा वेंगा जिन्होंने 8 दशक पहले ही मौत की तबाही के ऐसे संकेत दे दिए थे, जो आज हो रही हैं। क्लियर वाउंट ने घटना की श्रृंखला की एक भविष्यवाणी की थी और उनमें से ज्यादातर अब तक पूरी होती आ रही हैं। सोबियत संघ का विघटन हो, 11 सितंबर 2001 की त्रासदी हो, राजकुमारी डायना की मौत हो, या चेर्नोबिल की आपदा हो। सारी की सारी घटनाएं उन्होंने पहले ही बताई थीं। कहते हैं कि बाबा वेंगा की 85 फीसदी भविष्यवाणियां अब तक सही साबित हुई हैं। बाबा वेंगा ने 11 सितंबर के हमले, 2004 की जापान की सुनामी के बारे में बता दिया था।  2021 को लेकर बाबा वेंगा ने जो भविष्यवाणियां की हैं उनके मुताबिक, यह साल यूरोप के लिए बु

Video: संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी के सामने लगे काला कानून वापस लो के नारे

डिजिटल डेस्क (हैदराबाद)।  संसद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किसानों के हक़ में तमाम कार्यकर्ताओं के साथ विरोध करते हुए नारा दिया कि काला कानू वापस लो। इस दौरान सांसद भगवंत मान ने भी कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ संसद के सेंट्रल हॉल में नारेबाजी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन लोगों की तरफ देखा तक नहीं। यह सब तक हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे।  बहरे कानो को सुनाने के लिये तानाशाह सरकार को जगाने के लिये संसद में प्रधानमंत्री के सामने किसानो के हक़ में हंगामा “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो” अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो। pic.twitter.com/X8MF2pxnad — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 25, 2020 सांसद संजय सिंह ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि 'बहरे कानो को सुनाने के लिए तानाशाह सरकार को जगाने के लिए संसद में प्रधानमंत्री के सामने किसानो के हक़ में हंगामा “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो” अन्नदाताओं क

Covid-19: भारत में 24 घंटे में सामने आए 23 हजार नए मामले, 336 लोगों की जिंदगी हुई खत्म

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  कोरोनावायरस का कहर दुनियाभर में जारी है, सर्दी के मौसम में इसका कहर और अधिक बढ़ने की संभावना भी जताई गई थी। हालांकि भारत में इस महामारी से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में निरंतर गिरावट देखी जा रही है। बात करें बीते 24 घंटों की तो यहां कोविड-19 के 23,067 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,01,46,845 हो गई है। हालांकि मौतों के आंकड़ों पर गौर करें तो यह बढ़ता नजर आ रहा है। 24 घंटों में यहां ने 336 लोगों ने अपनी जिंदगी खो दी है। इसी के साथ देश में कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 1,47,092 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्राललय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। विरोध की आग के बीच सरकार अन्नदाता के खाते में ट्रांसफर करेगी 18 हजार करोड़ रुपए मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटों के दौरान 24,661 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। इसी के साथ देश में बीमारी से उबर चुके लोगों की कुल संख्या 97,17,834 हो गई है। वहीं अभी 2,81,919 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी की दर 95.75 प्रतिशत और मृत्य दर 1.45 प्रतिशत है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसी

क्रांतिकारी ऊधमसिंह : हिंदुस्तानियों की मौत का बदला लेने लंदन जाकर जनरल डायर को मारी थी गोली 

डिजिटल डेस्क (नई दिल्ली)।  26 दिसंबर 1899 क्रांतिकारी ऊधमसिंह की जयंती है। इन्होंने लंदन जाकर जनरल डायर को गोली मारी थी और हिंदुस्तानियों की मौत का बदला लिया था।  हमारे देश का प्रत्येक दिन उन शहीदों और क्रातिकारियों की स्मृति से जुड़ा है, जिनके बलिदान से हम स्वतंत्रता की खुली हवा में श्वांस ले रहे हैं। इसी श्रृंखला में 26 दिसम्बर की तिथि सुप्रसिद्ध क्रांतिकारी ऊधमसिंह से जुड़ी है। जिन्होंने लंदन जाकर जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया था। क्रांतिकारी शहीद ऊधमसिंह का जन्म पंजाब में संगरूर जिले के गांव सुनाम में हुआ था।  ऊधमसिंह के माता-पिता की मृत्यु बचपन में ही हो गई थी। वे दो भाई थे । एक उनसे बड़े उनका नाम मुक्ता सिंह था, जबकि इनका नाम शेरसिंह रखा गया था। माता-पिता की मृत्यु के कारण दोनों भाइयों को अमृतसर खालसा अनाथालय में शरण लेनी पड़ी । बड़े भाई मुक्ता सिंह बहुत सरल और सीधी प्रकृति के थे, जबकि बालक शेर सिंह बहुत चंचल और तेज स्वभाव के थे। इस कारण  अनाथालय वालों ने दोनों भाइयों के नाम बदल दिए। बड़े मुक्ता सिंह जो सरल प्रवृत्ति के थे, उनका नाम साधु सिंह और शेरसिंह तीक्ष्ण प्रवृत्त