Skip to main content

Posts

करौली के कैला देवी क्षेत्र में सेना के हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिग, दोनों पायलट सुरक्षित

डिजिटल डेस्क, जयपुर। भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर को गुरुवार शाम एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि यह लैडिंग राजस्थान के करौली के कैला देवी क्षेत्र में तकनीकि कारणों से कराई गई। हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं।  बता दें कि 3 दिन पहले जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हेलीकॉप्टर ध्रव क्रेश हो गया था। इस हादसे के बाद ईलाज के दौरान एक पायलट की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया था। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के लखनपुर में भारतीय सेना का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव क्रैश हो गया था। हादसे में दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्हें नजदीक के मिलिट्री बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां एक पायलट ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।  पठानकोट से आ रहा था हेलीकॉप्टर ​कठुआ के SSP शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि हेलीकॉप्टर पठानकोट से आ रहा था। लखनपुर के आर्मी एरिया में ही इसने क्रैश लैंडिंग की। इसी दौरान यह हादसा हुआ। भारत में बना है ध्रुव हेलीकॉप्टर ध्रुव हेलीकॉप्टर को भारत में ही विकसित किया गया है। इसे हिंदुस्तान

Farmers Protest: पुलिस के एक्शन से पहले रोने लगे राकेश टिकैत, बोले- कृषि कानून वापस नहीं लिए गए तो, मैं आत्महत्या कर लूंगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ करीब 2 महीनों से जारी किसानों का आंदोलन हिंसा के बाद बिखर गया है। योगी सरकार के गाजीपुर बॉर्डर से प्रदर्नकारी किसानों को हटाने के निर्देशों के बाद पुलिस आंदोलनकारियों से सख्ती से निपट रही है। गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने धारा 144 लगा दी है। ऐसे में किसान नेता राकेश टिकैत भावुक हो गए और मीडिया के सामने रोने लगे। टिकैत ने कहा- कृषि कानून वापस नहीं लिए गए तो, मैं आत्महत्या कर लूंगा। देश के किसान के साथ अत्याचार हो रहा है। गाजीपुर बॉर्डर पर प्रशासन ने सभी सुविधाएं हटा दी है। बिजली और पानी की सुविधा बंद कर दी गई है। ऐसे में राकेश टिकैत ने कहा कि मैं गाजियाबाद का पानी नहीं पीऊंगा। गांव के लोग पानी लेकर आएंगे तब मैं पीऊंगा। इससे पहले राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वो सरेंडर नहीं करेंगे और धरना जारी रहेगा। टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस धरने पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रहा है। उत्तर प्रदेश गाजीपुर बॉर्डर पर कोई हिंसा नहीं हुई है, इसके बावजूद सरकार दमनकारी नीति अपना रही है। यह उत्तर प्रदेश सरकार का

Davos Agenda Summit: पीएम मोदी बोले- कोरोना संकट में भारत ने अपनी वैश्विक जिम्मेदारी को शुरू से निभाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस संवाद को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में भारत के प्रत्येक व्यक्ति ने धैर्य के साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को एक जन आंदोलन में बदल दिया। आज भारत दुनिया के उन देशों में से है जो अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का जीवन बचाने में सफल रहा है। भारत की इस हजारों वर्ष पुरानी प्रार्थना पर चलते हुए संकट के इस समय में भारत ने अपनी वैश्विक जिम्मेदारी को भी शुरू से निभाया है। जब दुनिया के देशों में एयरस्पेस बंद था तब एक लाख से ज्यादा नागरिकों को उनके देश पहुंचाने के साथ ही भारत ने 150 से ज्यादा देशों को जरूरी दवाईयां भी भेजी। आज भारत कोविड की वैक्सीन दुनिया के अनेक देशों में भेजकर वहां पर वैक्सीनेशन से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करके दूसरे देशों के नागरिकों का जीवन भी बचा रहे हैं। पीएम ने कहा, अभी तो 2 मेड इन इंडिया वैक्सीन दुनिया में आई हैं, आने वाले समय में कई और वैक्सीन से बनकर आने वाली हैं। ये वैक्सीन दुनिया के देशों को और ज्यादा बड़े स्तर पर

Farmers Protest: यूपी सरकार के निर्देशों के बाद गाजियाबाद के डीएम के आदेश, प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल खाली करने को कहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर आयोजित की गई किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद अब योगी सरकार सख्त नजर आ रही है। दिल्ली-यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर करीब दो महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने के निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी डीएम और एसपी को दिए हैं। इसके बाद गाजियाबाद के डीएम ने आदेश जारी कर सभी प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल खाली करने को कहा है। गाजीपुर बॉर्डर विरोध स्थल पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती भी कर दी गई है। बता दें कि पिछले 26 नवंबर से किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली एनसीआर के बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं। किसान और सरकार के बीच अब तक 11 दौर की वार्ता हुई, लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकल पाया। किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वो वापस नहीं जाएंगे। ऐसे में किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली जिसमें जमकर हिंसा देखने को मिली। तय रूट का पालन न करते हुए किसान रैली में मौजूद प्रदर्शनकारी हाथ में लाठी-डंडा लेकर दिल्ली में दाखिल हुए थे। इस दौरान कुछ लोग लाल किले की प्राचीर पर भी चढ़ गए

बजट सत्र से पहले बोले राहुल गांधी- बढ़ती अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद करें, मोदी सरकार से सीखें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार के बजट सत्र से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'श्री मोदी की सरकार इस बात का सबक है कि कैसे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को बर्बाद किया जाए ' गौरतलब है कि 1 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने वाला है, जिससे पहले कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है। इस बाबत पूर्व में कांग्रेस की सरकार में वित्त मंत्री रह चुके पी. चिदंबरम समेत कई नेता गुरुवार को दोपहर एक बजे प्रेस वार्ता कर सकते हैं। Mr Modi’s governance is a lesson in how to ruin one of the world’s fastest growing economies. — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 28, 2021 बता दें कि राहुल गांधी किसान आंदोलन, अर्थव्यवस्था, चीन और मंहगाई के मुद्दे पर लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं। राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा पर गतिरोध को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि वह देश को 'कमजोर और तबाह कर रहे हैं ' उन्होंने य

farmers protest day 64: गाजीपुर बार्डर पर बिजली काटी, किसान नेताओं को नोटिस और दीप सिद्धू का 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' वाला अंदाज  

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)। किसान आंदोलन का आज (28 जनवरी) 64वां दिन है। देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर 2 महीने से ज्यादा समय से चल रहे किसान आंदोलन की धार मंद भले ही  पड़ गई हो, लेकिन आंदोलन जारी है और हजारों की संख्या में महिलाएं अभी भी बॉर्डर पर बैठी हुई हैं। 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर गणतंत्र परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। लाल किला आईटीओ और राष्ट्रीय राजधानी के अन्य हिस्सों में हुड़दंग मचाने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद आंदोलन की रहनुमाई करने वाले नेता भी सकते में हैं। कई प्रमुख नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने एक नोटिस भेजकर किसान नेताओं से पूछा है कि आप पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाए।  हिंसा के बाद किसानों को बदनाम करके इस पर राजनीति शुरू हो गई है। केंद्र सरकार इस मामले में पूरी तरह फैल नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है कि कुर्सी बचाने के लिए लाल किले की हिंसा को होने दिया गया। इसके बाद से किसानों पर एफआईआर की जा रही है और प्रदर्शनकारियों को तखलीफ देने के लिए ग

Coronavirus in India: देश में कोरोना के 11, 666 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 123 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं। दुनिया में अब तक 10 करोड़ से अधिक लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 21 लाख 56 हजार से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है। दुनिया में चार करोड़ 27 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और साढ़े पांच करोड़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।  भारत में अब कोविड-19 के मामले घट रहे हैं। कुल संक्रमितों की संख्या करीब एक करोड़ सात लाख हो चुकी है। भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,06,89,527 हो गई है। बुधवार को समाप्त 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 12689 नए मामले सामने आए हैं। इस एक दिन में 13,320 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 137 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक 1।3 करोड़ से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 1।53 लाख से अधिक लोगों की जान गई है। कोरोना के मौजूदा मामलों की सं

सांसद गवली ने विधायक पाटणी को जड़ा चांटा, सोशल मीडिया पर गर्माया मुद्दा

डिजिटल डेस्क,  यवतमाल/वाशिम। यवतमाल-वाशिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की संासद भावना पुंडलिकराव गवली तथा कारंजा (लाड़) के विधायक एवं वाशिम के भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सुखानंद पाटणी के बीच गणतंत्र दिवस पर आयोजित नियोजन समिति की बैठक में धक्का-मुक्की और तूतू-मैंमैं हो गई।  इस दौरान प्रदेश के गृहराज्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री शंभूराजे देसाई भी वाशिम में मौजूद थे। बताया जाता है कि दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि सांसद भावना गवली ने विधायक राजेन्द्र पाटणी को चांटा तक जड़ दिया। घटना को लेकर  दोनों ने ही पत्र परिषद लेकर एक-दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा दी। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है लेकिन शिकायत में हाथापाई का उल्लेख नहीं किया गया है। सांसद गवली के अनुसार वे चाहती थीं कि वाशिम में गुंठेवारी पद्धति रद्द की जाए लेकिन विधायक पाटणी इस बात का विरोध कर रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी झड़प हो गई। भाजपा व शिवसेना कार्यकर्ताओं की तनातनी के मद्देनज़र वाशिम में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार सुबह स्थानीय पु

ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद किसान संगठनों ने टाला 1 फरवरी का संसद मार्च, 30 जनवरी को देश भर में भूख हड़ताल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों के विरोध में करीब दो महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 1 फरवरी को संसद तक अपना पैदल मार्च स्थगित कर दिया है। किसान नेता दर्शन पाल और बलबीर राजेवाल ने इसकी घोषणा की। हालांकि किसानों का आंदोलन जारी रहेगा और 30 जनवरी को देश भर में भूख हड़ताल की जाएगी। बता दें कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित ट्रैक्टर रैली ने हिंसक रूप ले लिया था जिसके बाद संसद मार्च टाला गया है। उधर, भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत दिल्ली में हुई हिंसा के लिए पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि कल दिल्ली में ट्रैक्टर रैली काफी सफलतापूर्वक हुई। अगर कोई घटना घटी है तो उसके लिए पुलिस प्रशासन ज़िम्मेदार रहा है। कोई लाल किले पर पहुंच जाए और पुलिस की एक गोली भी न चले। यह किसान संगठन को बदनाम करने की साजिश थी। टिकैत ने कहा कि 30 जनवरी को हम लोग उपवास रखेंगे और हमारा आंदोलन जारी रहेगा। स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा कि इस घटना में दीप सिद्धू और पंजाब मजदूर किसान संघर्ष समिति का हाथ है। हमने उसका पर्दाफाश किया है। दीप सिद्धू की सनी देओल से लेकर प्रधानमंत्री तक

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा पर कहा- शांतिपूर्ण ट्रैक्टर मार्च की थी शर्त, किसान नेताओं ने भड़काऊ भाषण देकर उकसाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी में निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा के बाद बुधवार को दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ किसान नेताओं ने भड़काऊ भाषण देकर किसानों को उकसाया। इसके बाद किसान बेकाबू हो गए और दिल्ली की सड़कों पर हिंसा फैलाई। कमिश्नर ने कहा, किसान नेताओं के साथ शांतिपूर्ण रैली की शर्त थी। लेकिन, किसानों ने तय रूट की अनदेखी की। पुलिस कमिश्नर ने कहा, किसान नेता सतनाम सिंह पन्नु ने भड़काऊ भाषण दिया तो वहीं दर्शनपाल सिंह ने रूट फॉलो नहीं किया। उन्होंने किसानों को भड़काया। गाजीपुर में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ जो किसान मौजूद थे उन्होंने भी हिंसा की घटना को अंजाम दिया और आगे बढ़कर अक्षरधाम गए। हालांकि पुलिस द्वारा कुछ किसानों को वापस भेजा गया लेकिन कुछ किसानों ने पुलिस बैरिकेड तोड़े और लाल किले पहुंचे। श्रीवास्तव ने कहा, हमें 2 जनवरी को ट्रैक्टर रैली की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही हमने किसान नेताओं से बात की। हमने 26 जनवरी को परेड नहीं निकालने को कहा, लेकिन वे दिल्ली में रैली न

MHA ने COVID-19 प्रतिबंधों में ढील दी, ज्यादा क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल को भी सभी के लिए खोलने की अनुमति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को COVID-19 के प्रसार के कारण लगाए गए कई प्रतिबंधों को कम कर दिया। सिनेमा हॉल और सिनेमाघरों की क्षमता बढ़ाने से लेकर सभी के लिए स्वीमिंग पूल खोलने की अनुमति दे दी गई है। इंटरनेशल एयर ट्रैवल में भी पैसेंजर्स को ढील दी गई है। गृह मंत्रालय अब संबंधित मंत्रालय, राज्यों, और केंद्रशासित प्रदेशों के परामर्श से स्टेनडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) तैयार करेगा। नया आदेश 1 फरवरी से प्रभावी होगा और 28 फरवरी तक लागू रहेगा। . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . MHA eases COVID-19 restrictions; cinema halls to have higher capacity, swimming pools open for all . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/mha-eases-covid-19-restrictions-cinema-halls-to-have-higher-capacity-swimming-pools-open-for-all-209367

ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद किसान संगठनों में दो फाड़, किसान मजदूर संगठन, BKU (भानु) आंदोलन से अलग हुए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद किसान संगठनों में दो फाड़ हो गई है। किसान मजदूर संगठन और भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने विरोध प्रदर्शन को वापस लेने का ऐलान किया है। दोनों किसान यूनियनों ने गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च के दौरान भड़की हिंसा की निंदा की और कहा कि वे इस तरीके से विरोध जारी नहीं रख सकते। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा, मैं कल की घटना से इतना दुखी हूं कि इस समय मैं चिल्ला बॉर्डर से घोषणा करता हूं कि पिछले 58 दिनों से भारतीय किसान यूनियन (भानु) का जो धरना चल रहा था उसे खत्म करता हूं। किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वीएम सिंह ने कहा, गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी दिल्ली में जो हुआ इन सब में सरकार की भी गलती है। जब कोई 11 बजे की जगह 8 बजे निकल रहा है तो सरकार क्या कर रही थी? जब सरकार को पता था कि लाल किले पर झंडा फहराने वाले को कुछ संगठनों ने करोड़ों रुपये देने की बात की थी तब सरकार कहां थी?  उन्होंने का, हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ कृषि कानूनों के विरोध को आगे नहीं

विदर्भ की अनदेखी हुई, अब नहीं होगी,एकजुट रहकर महाराष्ट्र का विकास करेंगे-उद्धव

डिजिटल डेस्क, नागपुर । विदर्भ को लेकर विरोध के जवाब में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि इस क्षेत्र से उनके परिवार का रक्त का रिश्ता है। क्षेत्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा-यह सही है कि विदर्भ अनदेखी हुई,लेकिन अब नहीं होगी। महाराष्ट्र एकसंघ अर्थात एकजुट रहकर कैसे आगे जा सकता है इस दिशा में काम हो रहा है। राज्य को हर मामले में आगे बढ़ायेंगे। गोसीखुर्द सिंचाई परियोजना के लिए किए जा रहे प्रयासों व गोसीखुर्द के दौरे का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा-विदर्भ को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है उसे गोसीखुर्द के पानी से धोएंगे। गोरेवाड़ा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान के नामकरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बोल रहे थे। इस प्रकल्प का नाम बाल ठाकरे अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनमंत्री संजय राठोड ने की। गृहमंत्री अनिल देशमुख्र, पालकमंत्री नितीन राऊत, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे,पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार,रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने, विधायक विकास ठाकरे, आशीष जैस्वाल, विधानपरिषद सदस्य दुष्यंत चतुर्वेदी, अभिजीत वंजारी, भंडारा क

किसान आंदोलन पर इंटरनेशनल मीडियाः न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा, 'लाल परेड से केंद्र सरकार को सीधी चुनौती' 

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)। देश में पहली बार गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली, जो कुछ हुड़दंगियों की वजह से हिंसा में बदल गई। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने दिल्ली के किसानों की हिंसा पर लिखा कि दिल्ली में हिंसा के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई, जबकि दिल्ली और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़पों में दिल्ली पुलिस के 80 जवान घायल हो गए।  किसानों ने मंगलवार को अपने निर्धारित समय से बहुत पहले ट्रैक्टर परेड शुरू कर दिया था, और पुलिस के साथ हुए समझौते को दरकिनार करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश किया और करनाल बाईपास, मुकरबा चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, अक्षरधाम, गाजीपुर और टिकरी सीमा पर कई मोचरें का प्रतिनिधित्व किया। वहीं तलवारों से लैस कुछ किसान पुलिस के साथ भी भिड़ते दिखे। जैसे ही किसान आईटीओ चौराहे पर पहुंचे और लाल किले की ओर बढ़ने की कोशिश की, कई किसान पुलिस कर्मियों से भिड़ गए और उन पर लाठी और लोहे की रॉड से हमला किया। किसानों ने अपने ट्रैक्टरों के साथ कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।  न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा...  न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि, नई दिल्ली में किसानों पर पुल

लाल किले पर प्रदर्शन, सांसद सनी देओल ने क्यों लिखा- मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू से कोई संबंध नहीं, मोदी से क्या है कनेक्शन  

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)।  पूरा देश 72वें गणतंत्र दिवस के जश्न मना रहा था। एक तरफ देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित राजपथ पर गणतंत्र के जश्न का मुख्य समारोह चल रहा था तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सीमाओं से किसान गणतंत्र परेड निकला था। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात के बीच किसान गणतंत्र परेड निकालने के लिए रूट पहले ही तय कर दिए थे। मगर, किसान परेड अचानक बेकाबू हो गया और ट्रैक्टरों पर सवार लोग लालकिला पहुंच गए और वहां हुड़दंग मचाने लगे। देश की धरोहर लालकिला की प्राचीर पर हर साल स्वतंत्रता दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराते हैं और देश के नाम संदेश देते हैं जहां हुड़दंग मचाने वालों कोई भला कैसे देश का किसान कह सकता है जो कड़ी मेहनत करके अनाज पैदा करता है देशवासियों का पेट भरता है, जिसको इस देश की मिट्टी से प्यार है उसे देश की अस्मिता की रक्षा की चिंता भी रहेगी। इसी बीच एक ऐसा नाम सामने आ रहे है, जिसे किसान नेता इस हुड़दंग के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। नाम है दीप सिद्धू, जो पंजाबी एक्टर हैं और सोशल मीडिया में इनकी बीजेपी के सांसद सनी देओल और पीएम