Skip to main content

Posts

सेंट्रल रेलवे भर्ती 2021: 52 पैरा मेडिकल स्टाफ पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन

मध्य रेलवे ने टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन और एक्स-रे टेक्निशियन के रूप में पैरामेडिकल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.  source https://www.jagranjosh.com/articles/central-railway-para-medical-staff-recruitment-2021-1616757274-2

HPPSC भर्ती 2021: ड्रग इंस्पेक्टर और सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर पदों की वेकेंसी के लिए hppsc.hp.gov.in पर करें आवेदन

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने पोस्ट इंस्पेक्टर और सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. source https://www.jagranjosh.com/articles/hppsc-recruitment-2021-1616753482-2

Top 5 Current Affairs: 26 March 2021

New Zealand has approved legislation that will provide couples, who have suffered a stillbirth or miscarriage, three days of paid leaves. source https://www.jagranjosh.com/current-affairs/top-5-current-affairs-26-march-2021-1616753006-1

NBCC भर्ती 2021: 120 साइट इंस्पेक्टर पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन @nbccindia.com

 NBCC (इंडिया) लिमिटेड ने साइट इंस्पेक्टर (सिविल) और साइट इंस्पेक्टर इलेक्ट्रिकल) के पदों पर अनुबंध के आधार पर दो साल की अवधि के लिए भर्ती हेतु अधिसूचना प्रकाशित किया है.   source https://www.jagranjosh.com/articles/nbcc-recruitment-2021-1616743804-2

World's first ship tunnel to be constructed in Norway

The Stad Ship Tunnel is planned to run underneath the mountains in Norway's Stadhavet peninsula. It is expected to measure 1,700 metres long, 37 metes high and 26.5 metres wide after completion.  source https://www.jagranjosh.com/current-affairs/worlds-first-ship-tunnel-to-be-constructed-in-norway-1616740850-1

KGBV स्कूल ललितपुर भर्ती 2021: 18 फुल टाइम टीचर, टाइम टीचर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन

कस्तूरबा गांधी आवासीय हाई स्कूल ललितपुर जिले ने फुल टाइम टीचर, पार्ट टाइम टीचर, अकाउंटेंट और चौकीदार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. source https://www.jagranjosh.com/articles/kgbv-schools-lalitpur-recruitment-2021-1616739418-2

किसान आंदोलन के 4 महीनेः  भारत बंद के आह्वान पर पंजाब, हरियाणा में 32 जगहों पर ट्रेन की आवाजाही बंद

नई दिल्ली । केंद्र सरकार द्वारा लाए गए 3 नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान पर शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा में 32 जगहों पर ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। आंदोलन के चलते रेलवे ने 4 शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा, आंदोलनकारी किसान पंजाब और हरियाणा में 32 जगहों पर बैठे हैं और इससे दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन में रेल यातायात प्रभावित हुआ है। किसानों के आंदोलन के कारण 31 ट्रेनों को रोक दिया है और 4 शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि 26 नवंबर 2020 से चल रहे किसान आंदोलन को आज 26 मार्च 2021 को पूरे चार महीने हो चुके हैं।  संयुक्ता किसान मोर्चा (एसकेएम) ने गुरुवार को कहा कि उसके भारत बंद आह्वान के चलते शुक्रवार को सभी दुकानें, मॉल, बाजार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। 12 घंटे का बंद सुबह 6 बजे से 6 बजे तक चलेगा। हालांकि, इस दौरान एम्बुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं पर असर नहीं पड़ने दिया जाएगा। एसकेएम द्वारा किए गए इस भारत बंद को विभिन्न किसान संगठन, ट्रेड यूनियन, छात्र

GNDU, अमृतसर भर्ती 2021: 44 प्रोफेसर, मैनेजर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन

गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (GNDU) ने डायरेक्टर रिसर्च, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, मैनेजर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. source https://www.jagranjosh.com/articles/gndu-amritsar-recruitment-2021-1616733678-2

Covid-19 India: 24 घंटे में 59,118 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, 257 की गई जान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस (CoronaVirus) का कहर जारी है। भारत में भी इस महामारी ने एक बार फिर से अपना रुतबा दिखाना शुरू कर दिया है। बीते दिनों से इसके मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं मौत के आंकड़े भी डराने वाले हैं। बीते 24 घंटे की तो देश में करीब 59,118 नए संक्रमित सामने आए हैं।  वहीं बात करें इस महामारी से होने वाली मौतों के बारे में तो 257 लोगों की जान पिछले 24 घंटों में गई है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने सख्ती की है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 59 हजार 118 नए केस सामने आए हैं। वहीं 257 लोगोंं की जान इस वायरसल ने ले ली है। जबकि 32 हजार 987 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल मरीजों की संख्या- 1 करोड़ 18 लाख 46 हजार 652 ठीक हुए मरीजों की संख्या- 1 करोड़ 12 लाख 64 हजार 637  कोरोना से मरने वालों की संख्या- 1 लाख 60 हजार 949 कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 4 लाख 21 हजार 066 देश में कुल वैक्सीनेशन- 5 करोड़ 55 लाख 04 हजार 440 India reports 59,118 new COVID19 cases,

Current Affairs in Short: 25 March 2021

The central government is planning to roll out a GPS-based toll collection system. It also plans to introduce an E-highway from Delhi to Mumbai in the upcoming months.  source https://www.jagranjosh.com/current-affairs/current-affairs-in-short-25-march-2021-1616682499-1