Skip to main content

Posts

Covid-19: वैक्सीनेशन ड्राइव के अगले चरण के लिए आज से रजिस्ट्रेशन, जानिए प्रोसेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 18 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव के अगले चरण का रजिस्ट्रेशन आज शाम 4 बजे से शुरू होगा। उमंग ऐप, आरोग्य सेतु ऐप और कोविन प्लेटफॉर्म के माध्यम से नागरिक वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अब तक, केवल 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की अनुमति थी। हालांकि, 1 मई से, सभी वयस्क नागरिक अपना टीकाकरण करा सकेंगे। Registration for 18 plus to begin on https://t.co/GAlicKy5QI , Aarogya Setu App & UMANG App at 4 PM on 28th April. Appointments at State Govt centers & pvt centers depending on how many vaccination centers ready on 1st May: Aarogya Setu #COVID19 pic.twitter.com/h882EyRSdl — ANI (@ANI) April 28, 2021 जानिए रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवालों के जवाब? 1. आप कब रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं? कोरोनावायरस टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल, 2021 को शाम 4 बजे से शुरू होगा। 2. कैसे करें वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट बुक? सभी पात्र नागरिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और CoW

Earthquake: असम में 6.4 तीव्रता का भूकंप, उत्तर बंगाल के कई इलाकों में भी तेज झटके महसूस किए गए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर-पूर्व के साथ-साथ उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इस भूकंप में जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। हालांकि कुछ जगहों पर टूटी हुई दीवारों और क्रैक की तस्वीरें सामने आई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक यह भूकंप बुधवार सुबह 7.51 बजे आया। इसका केंद्र (एपिसेंटर) सोनितपुर में था। असम में आए इस भूकंप की तीव्रता  6.4 थी।  असम और उत्तर बंगाल में भूकंप का झटका महसूस करने वाले स्थानीय लोगों ने कहा कि कम से कम 30 सेकंड तक झटके महसूस किए गए और उस दौरान इमारतें हिलती रही। भूकंप के बाद गुवाहाटी में कई जगह बिजली गुल हो गई। बताया जा रहा है कि भूकंप के लगातार दो झटके महसूस किए गए हैं। पहला झटका 7 बजकर 51 मिनट पर महसूस किया गया। इसके थोड़ी देर बाद और झटके महसूस किए गए। भूकंप की वजह से कई घरों में दरारें आ गई। भूकंप के डर से कई लोग अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप की खबर सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असर के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की। ट्वीटर पर पीएम ने इसकी जानकारी दी। पीएम ने ट्वीट करत

ICTS भर्ती 2021: 07 ट्रेड्समैन, जूनियर इंजीनियर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन @icts.res.in

इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल साइंसेज (आईसीटीएस) ने ट्रेड्समैन, जूनियर इंजीनियर और साइंटिफिक ऑफिसर के 07 पदों की भर्ती के लिए पात्र  उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. source https://www.jagranjosh.com/articles/icts-recruitment-2021-1619520114-2

China names first Mars rover 'Zhurong'

The rover is currently aboard China's Mars probe Tianwen-1, which had entered the Mars orbit on February 24 and will land on the red planet in May to search for evidence of life. source https://www.jagranjosh.com/current-affairs/china-names-first-mars-rover-zhurong-1619516949-1

कोरोनावायरस पर सुप्रीम कोर्ट का केन्द्र से सवाल- एक देश में वैक्सीन के अलग-अलग दामों पर क्या कर रही है सरकार ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज (मंगलवार) सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार ऑक्सीजन सप्लाई, वैक्सीनेशन प्रोग्राम और मेडीकल सुविधाओं पर जानकारी मांगी। केंद्र सरकार से पूछा है कि वैक्सीन की अलग अलग कीमतें क्यों सामने आ रही हैं? वैक्सीन की अलग अलग कीमतों पर केंद्र सरकार क्या कर रही है, अगर अभी की स्थिति नेशनल इमरजेंसी नहीं है तो क्या है ? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोरोना के चलते पैदा हुए राष्ट्रीय संकट के इस समय अदालत मूकदर्शक नहीं रह सकती है। कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दे पर हमारा दखल देना महत्वपूर्ण है। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एसआर भट्ट ने कहा कि सेना, रेलवे के डॉक्टर्स केंद्र के अंतर्गत आते हैं। ऐसे में क्या इन्हें क्वारनटीन, वैक्सीनेशन और अन्य इस्तेमाल में लाया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा केंद्र अपने संसाधनों जैसे सैन्य बल, अर्ध सैनिक बल और रेलवे का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है। इस पर केंद्र की ओर से कहा गया है कि संसाधनों की सही इस्तेमाल किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन सप्लाई और उपलब्धता का डाटा मांगा है। साथ

Positive India: कैसे करें बिना कोचिंग के UPSC क्लियर?: जानें IAS गंधर्व राठौर से टिप्स एवं स्ट्रेटेजी

IAS गंधर्व राठौर 2016 बैच की IAS अधिकारी हैं जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के ही UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास कर 93वीं रैंक हासिल की थी। इस लेख में पढ़े उनके द्वारा सुझाये गए महत्वपूर्ण टाइम मैनेजमेंट और स्टडी टिप्स।  source https://www.jagranjosh.com/articles/ias-gandharva-rathore-upsc-success-story-in-hindi-1619512560-2

ऑक्सीजन की शॉर्टेज के बीच केजरीवाल का ऐलान, बैंकॉक से 18 टैंकर तो फ्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट इंपोर्ट करेगी दिल्ली सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए दिल्ली सरकार बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फ़्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट मंगवा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ये जानकारी दी। वहीं केजरीवाल ने कहा, मैंने देश के सभी मुख्यमंत्रीयों और उद्योगपतियों को मदद के लिए चिट्ठी लिखी थी। हमें सभी से पूरा सहयोग मिल रहा है। मैं सभी मुख्यमंत्रीयों, उद्योगपतियों, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं का शुक्रिया अदा करता हूं।  केजरीवाल ने कहा, ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए विशेष टैंकर की आवश्यकता है। दरअसल कई राज्यों में ऑक्सीजन उपलब्ध है लेकिन ऑक्सीजन वहां से दिल्ली लाने के लिए टैंकर नहीं हैं। इसलिए दिल्ली सरकार ने बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर इंपोर्ट करने का निर्णय लिया है। इन टैंकर्स की मदद से देश के अलग-अलग राज्यों से ऑक्सीजन दिल्ली लाई जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, बैंकॉक से यह टैंकर बुधवार से दिल्ली आना शुरू हो जाएंगे। हमने यह टैंकर लाने के लिए केंद्र सरकार की मदद मांगी है ताकि एयरफोर्स के माध्यम से यह टैंकर लाए जा सकें।

Top 5 Sarkari Naukari-27 April 2021: IIT Roorkee, BCCL, PGCIL, DFCCIL, Metro Railway एवं अन्य संगठनों में निकली 1500 से अधिक सरकारी नौकरियां

27 अप्रैल 2021 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL), पॉवरग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (PGCIL), डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL), मेट्रो रेलवे एवं अन्य में निकाली गई भर्ती के इस अवसर को युवा हाथ से न जाने दें और अपने सपनों को साकार करने के लिए बिना विलम्ब किए तत्काल आवेदन कर सकते हैं. source https://www.jagranjosh.com/articles/top-5-sarkari-naukari27-april-2021-iit-roorkee-bccl-pgcil-dfccil-metro-railway-1619509666-2

ऑयल इंडिया भर्ती 2021:SMO पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन @oil-india.com

ऑयल इंडिया ने विज्ञापन संख्या EX RECT / 2021/01 के अंतर्गत सुप्रिनटेंडिंग मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. source https://www.jagranjosh.com/articles/oil-india-recruitment-2021-1619509094-2

Election Commission bans victory procession after election results on May 2nd

The Election Commission's order states that not more than two people will be allowed to accompany the winning candidate or his/her authorised representative to receive the certificate of election from the concerned Returning Officer. source https://www.jagranjosh.com/current-affairs/election-commission-bans-victory-procession-after-election-results-on-may-2nd-1619510487-1

Karnataka 14-day lockdown: What is closed and what is open? Know in Detail here

All shops providing essential goods and services will be allowed to remain open during this covid curfew period but only between 6 am to 10 am. The Chief Minister announced that after 10 am, the shops will close.  source https://www.jagranjosh.com/current-affairs/karnataka-14day-lockdown-what-is-closed-and-what-is-open-know-in-detail-here-1619508468-1

IIT, रुड़की भर्ती 2021: 130+ हिंदी ऑफिस, ड्राईवर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन @iitr.ac.in

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की ने फाइनेंस ऑफिसर, जूनिय असिस्रटेंट, ड्राईवर एवं ग्रुप ए, बी और सी श्रेणी के तहत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.  source https://www.jagranjosh.com/articles/iit-roorkee-recruitment-2021-1619506587-2