Skip to main content

Posts

Coronavirus in India: कोरोनावायरस के एक्टिव केस में आई कमी, 24 घंटे में 24 हजार नए मामले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। एक्टिव केस घट रहे हैं। वहीं, नए केस में भी कमी दर्ज की जा रही है। आज (सोमवार) लगातार आठवें दिन 30 हजार से कम कोरोना के मामले सामने आए हैं। कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी पिछले 5 सप्ताह से कमी देखी गई है।  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 24 हजार 337 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 333 मरीजों की मौत हो गई है। अच्छी बात ये है कि बीते दिन 25 हजार 709 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 55 हजार हो गए हैं। 1 लाख 45 हजार 810 मरीजों की इस संक्रमण से जान चली गई है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 3 लाख 3 हजार 639 हो गई है। अब तक कुल 96 लाख 6 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 20 दिसंबर तक कोविड-19 के लिए कुल 16 करोड़ 20 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए। देश में पॉजिटिविटी रेट 7 फ

Farmers Protest: कल भूख हड़ताल करेंगे किसान, लोगों से अपील- मोदी मन की बात में जितनी देर बोलें, सभी लोग उतनी देर घरों में थाली बजाते रहें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विराध में 25 दिनों से सड़कों पर डटे किसान कल सोमवार को भूख हड़ताल करेंगे। वहीं हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 25-27 दिसंबर को किसान सभी टोल कलेक्शन को ब्लॉक करेंगे। किसानों ने लोगों से ये भी अपील की कि 27 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर मन की बात करें, तो सभी अपने-अपने घरों में थाली बजाएं। बता दें कि प्रदर्शनकारी किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं, जबकि सरकार का कहना है कि कानून को वापस नहीं लिया जाएगा। अगर किसान इसमें कोई संशोधन चाहते हैं तो सरकार इसके लिए तैयार है। किसान नेताओं ने क्या कहा? भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, 'जब तक कृषि कानून वापिस नहीं होगा, एमएसपी पर क़ानून नहीं बनेगा, तब तक किसान यहां से नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा, 23 तारीख को किसान दिवस के मौके पर किसान आप से कह रहे हैं कि एक समय का भोजन ग्रहण न करें और किसान आंदोलन को याद करें।' स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा, हमने सभी धरना स्थलों पर कल से 24 घंटों का रिले हंगर स्ट्राइक शुरू करने का

Coronavirus in India: देश में एक करोड़ के पार संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 26,624 नए केस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  भारत में कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण अब कम होता नजर आ रहा है। भले देश में कोरोना संक्रमितों का संख्या एक करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हो, लेकिन एक्टिव केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अब ब्राजील, रूस, ब्रिटेन जैसे देशों में भारत से ज्यादा मामले आ रहे हैं। भारत में लगातार 7 वें दिन 30 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 26 हजार 624 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 341 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 29 हजार 690 मरीज ठीक भी हुए हैं। भारत में अब तक कुल मामले 1 करोड़ 31 हजार हो गए हैं। जबकि से 1 लाख 45 हजार 477 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। एक्टिव केस घटकर 3 लाख 5 हजार हो गए। अब तक कुल 95 लाख 80 हजार लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।  India records 26,624 new COVID-19 cases, 29,690 recoveries, & 341 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry. Total cases: 1,00,31,223 Total recoveries: 95,80,402 Active cases: 3,05,344 Death toll: 1,45,477 pic.twitter

उप्र : लड़का, उसके माता-पिता और भाई-बहन पर लव जिहाद का मामला दर्ज

शाहजहांपुर (उप्र), 20 दिसंबर (आईएएनएस)। शाहजहांपुर जिले में 27 साल के एक युवक, उसके माता-पिता, 3 भाई-बहनों और अन्य 3 लोगों के खिलाफ प्रोहिबिशन ऑफ अनलॉफुल रिलीजियस कन्वर्जन ऑर्डिनेंस की धारा 3/5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। । राज्य में नया कानून लागू होने के बाद यह दसवां ऐसा मामला सामने आया है। लड़के पर दुष्कर्म और शोषण का मामला भी दर्ज किया है। यह शिकायत 40 साल की महिला ने दर्ज कराई है, जो 20 साल के लड़के और 17 साल की लड़की की मां है। महिला का पति एक महानगर में काम करता है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ महिला शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराने चौक कोतवाली पुलिस स्टेशन गई। उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने खुद का नाम सुनील बताया और उसके साथ दोस्ती की। एक दिन उसने कथित तौर पर बंदूक की नोंक पर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील तस्वीरें लीं। इनके जरिये उसने महिला को ब्लैकमेल किया । महिला ने कहा, बाद में उसने बताया कि वह एक मुस्लिम है। फिर उसने और उसके परिवार ने मुझे निकाह करने के लिए धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया। जब उसने विरोध किया तो मौलवी के निर्देश पर उसके साथ कथित रूप से दुष्

प्रोटेस्ट: आंदोलन के दौरान जान देने वाले अन्नदाताओं को आज श्रद्धांजलि देंगे किसान, देश भर में होंगी सभाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरा उत्तर भारत इस समय शीत लहर की चपेट में है। बावजूद इसके किसान अब भी दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। कड़ाके की ठंड में भी किसानों ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद की हुई है। इस बीच आंदोलन के दौरान जान गवांने वाले किसानों को याद किया गया। किसान संगठनों ने पूर्व घोषित रविवार की देशव्यापी श्रद्धांजलि सभा के बारे में भी आपस चर्चा की। किसान नेताओं का मानना है कि खेती-किसानी बचाने के लिए करीब 30 किसानों ने अपने जान दी है। इनकी याद में होने वाली श्रद्धांजलि सभाओं से देश के हर गांव का किसान आंदोलन से जुड़ जाएगा। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि रविवार को देश के सभी जिलों, तहसील व गांवों में श्रद्धांजलि सभाएं होंगी। इसमे आंदोलन के दौरान जान गवांने वालों को याद किया जाएगा। जबकि भारतीय किसान युनयिन राजेवाल के ओंकार सिंह ने बताया कि किसानों की याद में 11 बजे से एक बजे के बीच श्रद्धांजलि सभाएं होंगी।  दूसरी तरफ सिंधु, टीकरी व गाजीपुर बॉर्डर के धरना स्थलों पर सभाएं होंगी। मुख्य आयोजन सिंघु बॉर्डर पर होगा। यहां किसान संगठनों के नेता मौजूद

उप्र: अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन तैयार, दो हजार लोग एक साथ पढ़ सकेंगे नमाज

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। अयोध्या में राममंदिर निर्माण के साथ ही धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद का लेआउट और डिजाइन इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने शनिवार जारी कर दिया है। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्ट विभाग के प्रोफेसर एसएम अख्तर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों के सामने इसका मॉडल जारी कर किया। खास बात यह है कि इसका नाम किसी बादशाह के नाम पर नहीं रखा जाएगा। कैंपस में म्यूजियम, लाइब्रेरी और एक कम्युनिटी किचन भी बनेगा। 200 से 300 बेड का एक हॉस्पिटल भी यहां रहेगा। पांच एकड़ की जमीन पर मस्जिद और अस्पताल की दो इमारतें बनेंगी। मस्जिद का डिजाइन एसएम अख्तर ने तैयार किया है। परिसर में अस्पताल के साथ लाइब्रेरी, म्यूजियम और कम्युनिटी किचन भी बनाया जाएगा। ट्रस्ट की तरफ से जारी किए गए मस्जिद के अंडाकार डिजाइन में कोई गुम्बद नहीं है। 26 जनवरी या 15 अगस्त से शुरू होगा निर्माण कार्य अब सोसाइटी इसका नक्शा पास कराने की प्रक्रिया में लगेगी। धन्नीपुर गांव में बनने वाली मस्जिद की नीव गणतंत्र दिवस या फिर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रखी जा सकती है। हालांकि, इस संबंध में अभी कोई निर्

जम्मू-कश्मीर : फारूक अब्दुल्ला की 12 करोड़ की संपत्ति जब्त, ईडी ने की जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, जम्मू। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और अन्य की 11.86 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त की है। ईडी अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। जानकारी अनुसार जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में केंद्रीय एजेंसी ने यह कार्रवाई की है। ईडी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने मामले में JKCA के पदाधिकारियों को आरोपी बनाया है जिनमें महासचिव मोहम्मद सलीम खान और पूर्व कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा शामिल हैं। सीबीआई ने साल 2018 में अब्दुल्ला, खान, मिर्जा के अलावा जेकेसीए के पूर्व कोषाध्यक्ष मीर मंजूर गजनफ्फर अली, पूर्व लेखाकार बशीर अहमद मिसगर और गुलजार अहमद बेग के खिलाफ जेकेसीए के कोष में करीब 43.69 करोड़ रुपये की कथित गड़बड़ी करने को लेकर आरोपपत्र दाखिल किया था। यह राशि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने वर्ष 2002 से 2011 के बीच राज्य में क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए आवंटित की थी। बता दें मामले में ईडी

Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार, 24 घंटे में मिले 25 हजार नए केस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  भारत में शनिवार को कोविड-19 के 25,152 नए मामले सामने आए और 347 मौतें दर्ज की गईं। नए आंकड़ों के साथ ही देश में जनवरी से अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से मिली। देश में केरल के त्रिशूर जिले में 30 जनवरी को पहला मामला सामने आने के लगभग 11 महीने बाद संक्रमण के आंकड़ों ने करोड़ का पड़ाव पार किया है। अब तक देश में 10,004,599 कोरोनावायरस मामले और उससे हुई 14,51,36 मौतें दर्ज की गई हैं। कोविड संक्रमणों की संख्या ने 17 जुलाई को 10 लाख का आंकड़ा पार किया था; वहीं 7 अगस्त को 20 लाख; 23 अगस्त को 30 लाख; 5 सितंबर को 40 लाख; 16 सितंबर को 50 लाख; 28 सितंबर को 60 लाख; 11 अक्टूबर को 70 लाख; 29 अक्टूबर को 80 लाख; और 20 नवंबर को 90 लाख का आंकड़ा पार किया था। देश में संक्रमण के मामलों को 10 लाख का आंकड़ा छूने में पांच महीने लगे थे। दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में कोरोनावायरस के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं अमेरिका ने संक्रमण में करोड़ का पड़ाव 9 नवंबर को पार कर ल

Covid-19 : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- कोरोना वैक्सीन लगने के बाद हो सकते हैं बुखार और दर्द जैसे मामूली साइड इफेक्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी होगी, लेकिन टीका लगने के बाद बुखार और जिस स्थान पर इंजेक्शन लगेगा, वहां दर्द होने जैसे मामूली दुष्प्रभाव दिख सकते हैं। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि वैक्सीन शॉट लेना स्वैच्छिक होगा। यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब टीकाकरण की सुरक्षा और प्रभावकारिता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। हाल के एक सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 70 प्रतिशत लोग इसके दुष्प्रभावों के डर से वैक्सीन लेने से हिचकिचाते हैं। डर को दूर करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 टीके केवल तभी लगाए जाएंगे, जब उनकी सुरक्षा सिद्ध हो जाएगी। टीके सुरक्षित और प्रभावी होंगे, लेकिन बुखार, इंजेक्शन स्थल पर दर्द आदि जैसे मामूली दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इस तरह के प्रभाव किसी भी वैक्सीन में पाए जा सकते हैं।  राज्यों को वैक्सीन से संबंधित साइड-इफेक्ट से निपटने के निर्देश दिए मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राज्यों को किसी भी कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित साइड-इफेक्ट से निपटने के लिए व्यवस्था शुरू करने का निर्देश दिया गय

Coronavirus: आईसीएमआर चीफ बलराम भार्गव कोरोना संक्रमित, दिल्ली AIIMS में भर्ती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 7-8 दिन पहले वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया था। तबियत बिगड़ने पर 15 दिसंबर को उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया। सूत्रों के मुताबिक वह रिकवरी कर रहे हैं और जल्द ही उनके डिस्चार्ज होने की उम्मीद है। बता दें कि भार्गव आईसीएमआर के महानिदेशक के रूप में तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर हैं। वह केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव भी हैं।   देश में कोरोना संक्रमितों की बात करें ये संख्या एक करोड़ के करीब पहुंच गई है। देश में लगातार पांचवे दिन 30 हजार से कम कोरोना केस आए हैं और पांच महीने बाद दूसरी बार 23 हजार से कम मामले बढ़े हैं। पिछले 24 घंटे में 22,890 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं 338 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। अच्छी बात ये है कि बीते दिन 31,087 मरीज

इंडिया-चाइना के बीच डिप्लोमेटिक टॉक फिर शुरू, फ्रिक्शन पॉइंट पर सैनिकों के कम्प्लीट डिसएंगेजमेंट पर सहमति जताई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और चीन ने शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जल्द से जल्द सभी फ्रिक्शन पॉइंट पर सैनिकों के कम्प्लीट डिसएंगेजमेंट की दिशा में काम जारी रखने पर सहमति जताई। लगभग 11 सप्ताह के बाद, भारत और चीन ने 18 दिसंबर यानी आज एकबार फिर अपना कूटनीतिक संवाद शुरू किया है। दोनों देशों के राजनयिकों ने सीमा मामलों (डब्ल्यूएमसीसी) पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य प्रणाली के तहत वर्चुअल बैठक बुलाई थी जिसमें यह सहमति बनी है। मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (MEA) ने बताया कि दोनों पक्षों के राजनयिकों के बीच वर्चुअल मीटिंग के दौरान दोनों पक्षों ने मॉस्को में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच बने पांच सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा की। वर्चुअल टॉक में, दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि मिलिट्री डायलॉग का अगला राउंड जल्द से जल्द आयोजित किया जाना चाहिए ताकि वे मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार सैनिकों के शीघ्र और कम्पलीट डिसएंगेजमेंट की दिशा में काम कर सकें। बता दें कि आखिरी बार डब्ल्यूएमसीसी की बैठक 30 सितंबर को हुई थी। भारत और चीन के बीच कर

भाजपा को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, गिरफ्तारी अब संभव नहीं और ममता सरकार से मांगा जवाब

दिल्ली,आईएएनएस। भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह और कैलाश विजयवर्गीय को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से दायर मामलों के सिलसिले में दोनों को गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया है। वहीं, शीर्ष अदालत ने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार से भाजपा नेताओं की याचिका पर जवाब मांगा है। याचिका में भाजपा नेताओं पर पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया है। बीजेपी के याचिकाकर्ता नेताओं अर्जुन सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय, सौरभ सिंह, पवन कुमार सिंह और कबीर शंकर बोस ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार ने उनपर फर्जी मामले लगाए हैं और राज्य में एक आतंकी राज कायम किया है। नेताओं ने जोर देकर कहा कि अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। न्यायमूर्ति एस. के. कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने अगले साल की शुरूआत में राज्य में होने वाले विधान सभा चुनावों की पृष्ठभूमि में इन मामलों को राजनीतिक प्रतिशोध करार देने के भाजपा नेताओं के आरोपों पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। बीजेपी सा

बंगाल में सुवेंदु को मिली जेड-सुरक्षा, शीलभद्र दत्ता ने भी दिया इस्तीफा, 3 विधायकों ने छोड़ी तृणमूल 

कोलकाता, आईएएनएस। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री सुवेंदु अधिकारी को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई। सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। एमएचए के एक अधिकारी ने कहा कि सुवेंदु अधिकारी को पश्चिम बंगाल के अंदर सुरक्षा की उच्च श्रेणी प्रदान की गई है। तृणमूल कांग्रेस को लगातार एक के बाद एक झटका लग रहा है। दिग्गज नेता सुवेन्दु अधिकारी और जितेंद्र तिवारी के इस्तीफा देने के एक दिन बाद अब एक और विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। त्रिणमूल विधायक शीलभद्र दत्ता ने पार्टी छोड़ दी है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) उन्हें बुलेट प्रूफ वाहनों के साथ ले जाएंगे। अधिकारी ने कहा, हालांकि, जब वह पश्चिम बंगाल से बाहर होंगे, तो उन्हें सीआरपीएफ द्वारा वाई-प्लस सुरक्षा कवर प्रदान किया जाएगा। अधिकारी ने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को एक आधिकारिक पत्र देकर पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। अधिकारी ने बुधवार शाम राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले, अधिकारी ने पिछले महीने 27 नवंबर को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल

CCTV: ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक यात्री फिसलकर प्लेटफ़ॉर्म और कोच के बीच गिरा

डिजिटल डेस्क (मुंबई)। मथुरा स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस के चलने के बाद ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में  एक यात्री फिसलकर प्लेटफ़ॉर्म और कोच के बीच गिर गया। इसके बाद स्टेशन पर तैनात RPF जवान सतीश कुमार ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए यात्री को बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब इसका फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो को नार्थ-सेंट्रल रेलवे ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।  मथुरा स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस के चलने के बाद ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक यात्री फिसलकर प्लेटफ़ॉर्म और कोच के बीच गिर गया। स्टेशन पर तैनात RPF जवान श्री सतीश कुमार ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए यात्री को बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। @GMNCR1 pic.twitter.com/XSkSrIBTLB — North Central Railway (@CPRONCR) December 17, 2020 बताया जा रहा है कि मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर- 2 पर झेलम एक्सप्रेस दिल्ली की तरफ रवाना हुई थी। तभी एक यात्री चलती हुई झेलम एक्सप्रेस को पकड़ने की कोशिश करने लगा और पैर फिसलने के चलते ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया। गनीमत

किसान आंदोलन के 23वें दिन पीएम मोदी को कहना ही पड़ा, MSP न बंद होगी, न समाप्त होगी

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन जारी है इसी बीच शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश में किसान सम्मेलन का आयोजन किया है, जिसके जरिए पीएम मोदी करीब 23 हजार पंचायतों के किसानों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने किसान महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने का काम हमारी ही सरकार ने किया। अगर हमें MSP हटानी ही होती तो स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू ही क्यों करते? हमारी सरकार MSP को लेकर इतनी गंभीर है कि हर बार, बुवाई से पहले MSP की घोषणा करती है। इससे किसान को भी आसानी होती है, उन्हें भी पहले पता चल जाता है कि इस फसल पर इतनी MSP मिलने वाली है। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने का काम हमारी ही सरकार ने किया। अगर हमें MSP हटानी ही होती तो स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू ही क्यों करते? - पीएम @narendramodi #ModiWithFarmers — BJP (@BJP4India) December 18, 2020 . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . farmer protest prime minister modi speech for mp three new agriculture law .