Skip to main content

Posts

पतंजलि आयुर्वेद ने लॉन्च की कोरोना की नई दवा, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और नितिन गडकरी भी रहे मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। योगगुरू बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने आज कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक नई दवा पेश की है। इस दवा का नाम भी कोरोनिल ही है। बाबा रामदेव का कहना है कि यह दवा WHO द्वारा सर्टिफाइड है। नई दवा के लॉन्च के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे। पतजंलि का कहना है कि इस दवा से दुनिया के 158 देशों को कोरोना से निपटने में मदद मिलेगी।  बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोनिल की वजह से लाखों लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस औषधि को बनाने में कोरोना के सभी प्रोटोकॉल को फॉलो किया गया है।  Delhi: Yog Guru Ramdev releases scientific research paper on 'the first evidence-based medicine for #COVID19 by Patanjali'. Union Health Minister Dr Harsh Vardhan and Union Minister Nitin Gadkari are also present at the event. pic.twitter.com/8Uiy0p6d8d — ANI (@ANI) February 19, 2021 बता दें कि इससे पहले पतंजलि ने 23 जून 2020 को कोरोना के लिए कोरोनिल लॉन्च की थी, जिसमें 7 दिन में कोरोना के इलाज का दावा किया ग

कोविड-19: देश में एक दिन में 1.86 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका, अब तक 1.08 करोड़ लोगो लगी वैक्सीन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वैक्सीनेशन अभियान के तहत 36वें दिन शनिवार को स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स सहित 1,86,081 लोगों काे कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। अभियान 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शाम 6 बजे तक चलाया गया। मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 1,08,38,323 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जुटाए गए आंकड़ों में, 72,26,653 लाभार्थी स्वास्थ्य कर्मचारी हैं, जिनमें से 8,73,940 ने दूसरी खुराक ली। दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी को शुरू हुआ। उस समय फ्रंटलाइन श्रमिकों की संख्या 36,11,670 थी। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए प्रशासित पहली खुराक की संख्या 63,52,713 है। 18 फरवरी को चले टीकाकरण अभियान के दौरान सबसे अधिक एकल दिन का टीकाकरण किया गया था, जब 6,58,674 लाभार्थियों को टीका लगाया गया था। वैक्सीन लगने के बाद पिछले 43 घंटों में 16 लोगों की मौत, कुल मौतें 37 मंत्रालय ने कहा कि पिछले 43 घंटों में दो सहित कुल 43 लाभार्थी अब तक अस्पताल में भर्ती हैं। इसमें से 26 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 16 लोगों के मरने की सूचना

उत्तराखंड त्रासदी : बचाव दल का खोज अभियान अभी भी जारी, ग्लेशियर से बनी झील के निरीक्षण के लिए अब 2 टीमें और पहुंचीं    

डिजिटल डेस्क, देहरादून।  उत्तराखंड के चमोली जिले में तपोवन परियोजना की आपदाग्रस्त सुरंग को साफ करने का काम बचाव दल ने शनिवार को भी जारी रखा। बचाव दल ने अधिक शवों को खोजने के लिए अन्य स्थानों की भी तलाशी ली। पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि भारी पानी और कीचड़ के कारण सुरंग के अंदर खुदाई का काम धीमी गति से चल रहा है, जहां 25 से 35 लोग दबे हुए हो सकते हैं और इन लोगों में से 13 के शव अब तक बरामद किए जा चुके हैं। सुरंग को पहले ही 166 मीटर गहरी और ढलान से छह मीटर के स्तर तक खोदा गया है। अधिकारियों ने कहा कि सुरंग से लगातार पानी बाहर निकाला जा रहा है। बचाव दल ने शुक्रवार को जोशीमठ के पास हेलंग क्षेत्र में एक शव बरामद किया था। बचाव दल ने 142 लापता व्यक्तियों की खोज के लिए अपने खोज अभियान में डॉग स्क्वॉड, दूरबीन, राफ्ट और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया है। ऋषिगंगा नदी में 7 फरवरी को आए जलप्रलय के बाद लगभग 204 व्यक्ति लापता हो गए थे। अब तक 62 शव बरामद किए गए गुरुवार को सुरंग के अंदर दो शवों की बरामदगी के बाद अब तक कुल 62 शव बरामद किए गए हैं। सुरंग के अंदर पानी और कीचड़ की मौजूदगी के कारण खुदा

आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में लैंडिंग के दौरान बिजली के पोल से टकराया एयर इंडिया का विमान, सभी 64 यात्री सुरक्षित

डिजिटल डेस्क, विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान एक बिजली पोल से टकरा गया। गनिमत यह रही कि विमान में सवार पायलट समेत सभी 64 यात्री सुरक्षित रहे। हवाई अड्डे के निदेशक जी मधुसूदन राव ने बताया कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। घटना के बाद एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोहा से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शाम 5.50 बजे विजयवाड़ा पहुंचा। नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हुआ। फ्लाइट की विंग को मामूली नुकसान हुआ है। विमान में सवार यात्रियों में से 19 विजयवाड़ा में उतरने वाले थे। अगस्त 2020 में कोझिकोड में हुआ था हादसा बता दें कि अगस्त 2020 में दुबई से केरल के कोझीकोड आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया था। विमान में क्रू मेंबर समेत 190 लोग सवार थे और हादसे में दो पायलटों समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। 10 साल पहले मैंगलोर में भी विमान हादसा हुआ था वहीं 22 मई 2010 में मैंगलोर एयरपोर्ट पर भी

Toolkit Case: दिशा रवि की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 23 फरवरी को आएगा फैसला, जानें कोर्ट में क्या हुआ

डिजिडल डेस्क, नई दिल्ली। टूलकिट मामले में क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। एडिशनल सेशन जज धर्मेंद्र राणा की बेंच अब मंगलवार को फैसला सुनाएगी। बता दें कि शुक्रवार को दिशा रवि ने बेल की अर्जी लगाई थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि दिशा रवि को शान्तनु के साथ आमने सामने बैठाकर पूछताछ करनी है। सरकारी वकील ने जमानत अर्जी का विरोध किया। दिल्ली पुलिस का कहना दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया कि इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं, जिन्हें हम सील बंद लिफाफे में देना चाहते हैं। इस पर जज ने कहा कि आप दस्तावेज दाखिल कर करें। जज ने पूछा कि दिशा रवि को किन धाराओं में गिरफ्तार किया गया है, इस पर दिल्ली पुलिस ने दस्तावेज सौंपे। दिल्ली पुलिस ने कहा कि मो धालीवाल की तरफ से सोशल मीडिया पर खालिस्तान समर्थन में पेज बनाया गया। पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन ने किसानों के आंदोलन का इस्तेमाल किया और भारत की छवि खराब करने की कोशिश की. कनाडा का पोएटिक जस्टिक फाउंडेशन से जुड़ा धालीवाल भारत मे किसानों की आड़ में

चीन और भारत के बीच 10वें राउंड की वार्ता कुछ ही देर में होगी शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील से चीन और भारतीय सेना के बीच तनाव खत्म होने के साथ ही चीन ने करीब 8 महीने के बाद माना है कि गलवान में कमांडर समेत उसके भी कई जवान मारे गए थे। इस पूरे परिदृश्य के बीच भारत और चीन के बीच 10वें राउंड की कॉर्प्स कमांडर लेवल की मीटिंग होगी।  यह बैठक एलएसी के निकट चीनी इलाके मोल्डो में शनिवार को सुबह 10 बजे होगी। इस दौरान पैंगोंग लेक के बाद अन्य इलाकों में सेनाओं की तैनाती कम किए जाने पर बातचीत होगी। . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . tenth round of india china disengagement commander level talk . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/tenth-round-of-india-china-disengagement-commander-level-talk-218012

सुप्रीम कोर्ट ने मप्र लव जिहाद कानून को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया, जिसमें धार्मिक रूपांतरण और अंतर-धार्मिक विवाह से संबंधित मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई थी। शीर्ष अदालत ने अध्यादेश की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर रोक लगाते हुए कहा कि वह इस मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के विचार को देखना चाहेगा। न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और वी. रामासुब्रमण्यम के साथ ही प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील विशाल ठाकरे से कहा, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से संपर्क करें। हम हाईकोर्ट के विचार देखना चाहेंगे। पीठ ने कहा कि उसने पहले ही इसी तरह के मामलों को हाईकोर्ट में वापस भेज दिया था। दरअसल शीर्ष अदालत ने इससे पहले इसी मुद्दे को लेकर अन्य दलीलों पर भी सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। याचिकाकर्ता की ओर से पेश की गई नवीनतम दलील के अनुसार, उत्तर प्रदेश द्वारा लव जिहाद के नाम पर बनाया गया इसी तरह का अध्यादेश (उत्तर प्रदेश निषेध धर्म परिवर्तन अध्यादेश 2020) व्यक्ति की निजता और पसंद की स्वतंत्

भारत को एक करोड़ कोविड वैक्सीनेशन में 34 दिनों का समय लगा, अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत विश्व में सबसे तेज 1 करोड़ लोगों का कोरोना टीकाकरण करने वाला दूसरा देश बन गया है।  एक करोड़ टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने में भारत को 34 दिन लगे। जबकि अमेरिका इस उपलब्धि को हासिल करने में 31 दिनों का समय लगा। तीसरे नंबर पर यूके है जिसने 56 दिनों में एक करोड़ लोगों का टीकाकरण किया।  कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान में दो स्वदेशी वैक्सीन दी जा रही हैं, जिनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा, वैश्विक महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है। 19 फरवरी, 2021 को सुबह 8 बजे तक, देश में कोविड-19 के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान में एक करोड़ से अधिक स्वास्थ्य और अग्रिम पंक्ति के कमार्चारियों का टीकाकरण हो चुका है।  शुक्रवार सुबह आठ बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार 2,11,462 सत्रों के दौरान 1,01,88,007 टीकाकरण खुराक लाभार्थियों को दी गई हैं। इनमें 62,60,242 स्वास्थ्य कर्म

Toolkit case: क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, 13 फरवरी को किया गया था अरेस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिशा को पांच दिन की पुलिस हिरासत के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया था। किसानों के विरोध से संबंधित सोशल मीडिया पर 'टूलकिट' शेयर करने और एडिट करने के आरोप में दिशा रवि की 13 फरवरी को बेंगलुरु में गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि दिशा पूछताछ के दौरान जवाब देने में आनाकानी कर रही है। इतना ही नहीं उसने सारा दोष सह-आरोपी निकिता जैकब और शांतनु मुलुक पर मढ़ दिया है। पुलिस ने कोर्ट से कहा कि वह शांतनु और निकिता के सामने दिशा से पूछताछ करना चाहती है, इसीलिए तीन दिन की न्यायिक हिरासत मांगी जा रही है। पुलिस ने बताया कि शांतनु को नोटिस दिया गया है, जो 22 फरवरी को जांच में शामिल होंगे। इसके बाद दोनों का आमना-सामना कराया जाएगा। अदालत को यह भी बताया गया कि दिशा रवि ने जमानत की अर्जी दी है, जो 20 फरवरी को सुनवाई के लिए आएगी।  बता दें कि 22 वर्षीय दिशा रवि जलवायु कार्यकर्ता हैं। वो बेंगलुरू की रहने वाली हैं। बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज स

पतंजलि आयुर्वेद ने लॉन्च की कोरोना की नई दवा, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और नितिन गडकरी भी रहे मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। योगगुरू बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने आज कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक नई दवा पेश की है। इस दवा का नाम भी कोरोनिल ही है। बाबा रामदेव का कहना है कि यह दवा WHO द्वारा सर्टिफाइड है। नई दवा के लॉन्च के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे। पतजंलि का कहना है कि इस दवा से दुनिया के 158 देशों को कोरोना से निपटने में मदद मिलेगी।  बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोनिल की वजह से लाखों लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस औषधि को बनाने में कोरोना के सभी प्रोटोकॉल को फॉलो किया गया है।  Delhi: Yog Guru Ramdev releases scientific research paper on 'the first evidence-based medicine for #COVID19 by Patanjali'. Union Health Minister Dr Harsh Vardhan and Union Minister Nitin Gadkari are also present at the event. pic.twitter.com/8Uiy0p6d8d — ANI (@ANI) February 19, 2021 बता दें कि इससे पहले पतंजलि ने 23 जून 2020 को कोरोना के लिए कोरोनिल लॉन्च की थी, जिसमें 7 दिन में कोरोना के इलाज का दावा किया ग

हैकाथॉन में PM मोदी का संबोधन: बोले-अर्थव्यवस्था के समाधान के लिए नए विचारों पर काम करें भारत और ऑस्ट्रेलिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया सर्कुलर इकोनॉमिक हैकाथॉन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस हैकेथॉन में भारत और ऑस्ट्रेलिया की ओर से नए तरह के समाधान पेश किए गए। पीएम मोदी ने कहा कि इन नवाचारों से हमें सर्कुलर इकोनॉमिक सॉल्यूशन्स को ढूंढने में मदद मिलेगी। हमें अब इन विचारों को अमल में लाने के उपायों के बारे में सोचना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि मजबूत भारत-ऑस्ट्रेलिया साझेदारी कोरोना के बाद की दुनिया को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सर्कुलर इकोनॉमी की अवधारणा हमारी कई समस्याओं को हल करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है। LIVE: PM @narendramodi addresses India-Australia Circular Economy Hackathon Award Ceremony. https://t.co/DAiAZaRa6z — BJP (@BJP4India) February 19, 2021 पीएम मोदी ने कहा कि, दोस्तो, जलवायु परिवर्तन की वजह से मानवता को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में इस हैकेथॉन का थीम पूरी दुनिया के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया-भारत दोनों ही युवाओ

वाट्सएप फिर लाया प्राइवेसी पॉलिसी, 15 मई से पहले करना होगा एक्सेप्ट 

डिजिटल डेस्क (भोपाल)।  वाट्सएप ने अपनी विवादित प्राइवेसी पॉलिसी को नए सिरे से फिर से लागू करने की तैयारी कर ली है। कंपनी एक बार फिर से ऐप में एक छोटे बैनर के जरिए इंडियन यूजर्स को अपनी नई पॉलिसी समझाने की कोशिश करेगा और यूजर्स को नई पॉलिसी को 15 मई से पहले एक्सेप्ट करना होगा। इस नई अपडेटेड प्राइवेसी पॉलिसी को WhatsApp इस बार बेहतर तरीके से रोल आउट करने जा रहा है ताकि यूजर के बीच किसी भी तरह का संशय या संदेह न रह सके। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है। इसे आने वाले कुछ सप्ताह में रोल आउट किया जा सकता है। वाट्सएप ने अपनी इस अपडेटेड प्राइवेसी पॉलिसी के लिए तैयारी कर ली है। आने वाले सप्ताह में यूजर्स के लिए इस पॉलिसी से संबंधित बैनर डिस्प्ले किया जाएगा, जिसमें इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। वाट्सएप ने अपने ब्लॉग में कहा है कि हम यूजर्स के बीच किसी भी तरह के संशय को खत्म करने के लिए और प्राइवेसी पॉलिसी से संबंधित जानकारी को और भी विस्तार से जारी कर रहे हैं। हम यूजर्स को प्राइवेसी पॉलिसी को रिव्यू करने और शर्तों को स्वीकार करने के लिए समय-समय पर रिमाइंड करवाएंगे।

कश्मीर पहुंचे विदेशी राजनयिकों के होटल के करीब आतंकियों ने फायरिंग की, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे 24 देशों के विदेशी राजनयिकों के होटल के करीब बुधवार को आतंकियों ने फायरिंग की। श्रीनगर में डल झील के करीब कृष्णा ढाबे पर ये फायरिंग की गई है। इलाके में ये ढाबा काफी मशहूर है और बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां आते हैं। ढाबा संचालक के बेटे आकाश मेहरा पर फायरिंग के बाद आतंकी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाम करीब 07.30 बजे ये फायरिंग की गई है। मुस्लिम जाबाज फोर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि यूरोपीय संघ, फ्रांस, मलेशिया, ब्राजील, इटली, फिनलैंड, बांग्लादेश, क्यूबा, चिली, पुर्तगाल, नीदरलैंड, बेल्जियम, स्पेन, स्वीडन, सेनेगल, ताजिकिस्तान, कीर्गिस्तान, आयरलैंड, घाना, एस्टोनिया, बोलीविया, मलावी, इरीट्रिया और आयवरी कोस्ट के राजनयिक कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। अपने इस दौरे में ईयू का दल जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद बदले हालात और विकास योजनाओं को करीब से समझेगा। यहां पर स्थिति समान्य होने के

उत्तराखंड आपदा : तपोवन टनल से 2 और शव मिले, अब तक 61 लोगों के शव बरामद, 204 लोग अब भी लापता

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद आई तबाही के बाद अब तक कुल 61 शव बरामद कर लिए गए हैं। इतना ही नही जोशिमठ थाने में अब तक कुल 204 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है। बता दें कि 56 परिजनों और 49 शवों के डीएनए सैंपल के लिए एफएसएल देहरादून भेजे गए हैं।  आपदा के बाद से प्रशासन दूारा लापता हुए लोगों को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। श्वान दस्ते, दूरबीन, राफ्ट्स और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए बचाव दल ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों में लापता व्यक्तियों की तलाश जारी रखी है।   टनल में अब तक 13 शव मिले टनल के अंदर खुदाई के काम के दौरान अब तक 13 शव मिले हैं। पुलिस के एक बयान में कहा कि गुरुवार को दो शवों की बरामदगी के बाद अब तक कुल 61 शव बरामद किए गए हैं। सुरंग के अंदर पानी और कीचड़ की मौजूदगी के कारण खुदाई का काम बाधित हो रहा है। हालांकि, डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि बचाव अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि सुरंग के अंदर आखिरी आदमी या शव नहीं मिल जाता। टनल में अधिक शवों के मिलने की आशंका एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने क

क्या है टूलकिट! कौन है दिशा और 21 साल की लड़की ने की निजी जानकारी लीक न किए जाने की मांग 

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)।  टूलकिट (toolkit case) मामले में गिरफ्तार पर्यावरणविद दिशा रवि (Disha ravi) ने हाईकोर्ट का रूख किया है। उन्होंने एक याचिका दायर कर निजी चैट को सार्वजनिक न किए जाने या मीडिया को उपलब्ध न कराए जाने को लेकर कोर्ट से दिल्ली पुलिस को निर्देश देने की मांग की है। दिशा चाहती है कि टूलकिट मामले की जांच के संबंध में पुलिस मीडिया से कोई भी जानकारी साझा न करें। सोशल मीडिया पर किसानों के विरोध प्रदर्शन से संबंधित एक टूलकिट को कथित तौर पर एडिट करने और शेयर करने के आरोप में पिछले हफ्ते बेंगलुरू से 21 वर्षीय दिशा की गिरफ्तारी की गई थी, जिसके बाद उन्हें पांच दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था। हाईकोर्ट में किए अपने आवेदन में उन्होंने मांग की है, दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया जाए कि जांच से संबंधित किसी भी विषय सामग्री को लीक न किया जाए, इनमें उनके और किसी थर्ड पार्टी के बीच हुए संवाद और निजी व्हाट्सअप चैट शामिल हैं। इसके अलावा दिशा ने न्यूज18, इंडिया टुडे, टाइम्स नाऊ और अन्य सैटेलाइट चैनलों के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है और कहा है कि उनके व किसी थर्ड प