Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Know

2+2 Dialoge: भारत, अमेरिका के बीच BECA मिलिट्री पर साइन होंगे, मिलेगा सैटेलाइट पैक्ट इमेजरी का रियल टाइम एक्सेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत को अब अमेरिका से एडवांस सैटेलाइट इमेजरी, टोपोग्राफिकल और एयरोनॉटिकल डिजिटल डेटा का रियल टाइम एक्सेस मिलने वाला है। इसकी मदद से भारत अपनी मिसाइलों और आर्म्ड ड्रोन्स और मिलिट्री एयरक्राफ्ट की लंबी दूरी के नेविगेशन की सटीकता को बढ़ा सकेगा। हाई क्वालिटी वाले जियोस्पेशियल डेटा तक पहुंच भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को 2+2 डायलॉग में चौथी और फाइनल फाउंडेशनल मिलिट्री पैक्ट BECA के बाद संभव हो जाएगा। दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए मरीनटाइम इन्फोर्मेशन शेयरिंग टेक्निकल अरेंजमेंट (MISTA) पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे। अमेरिकी चुनाव से कुछ ही दिन पहले बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट (BECA) पर साइन करना ट्रम्प प्रशासन के साथ भारत सरकार के घनिष्ठ सहयोग को दर्शाता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार दोपहर को अपने अमेरिकी समकक्ष मार्क एसपर के साथ डेलिगेशन लेवल की मीटिंग के बाद BECA पर साइन करने की घोषणा की। बता दें कि चीन के साथ तनातनी के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा सचिव मार्क टी एस्पर 2+2 मिनिस्ट्रियल डायलॉग के तीसरे एडिशन के लिए स

नड्डा ने राजद-माले गठबंधन को विध्वंसकारी और अराजक करार दिया

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को एक बार फिर भाकपा-माले के साथ गठजोड़ करने को लेकर महागठबंधन की मुख्य पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर हमला बोला। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिहार के पूर्णिया में एक रैली को संबोधित करते हुए राजद-भाकपा-माले गठबंधन के खिलाफ आरोप का नेतृत्व किया। नड्डा ने कहा, अराजकता से चली पार्टी राजद का अब भाकपा-माले के साथ समझौता हुआ है। माले ने स्वयंसेवकों को, रामभक्तों को मारा था। इन विध्वंसकारी लोगों के साथ अराजकता से चली पार्टी के लोग मिल गए हैं और उनके साथ अब कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के तहत बिहार में विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है। नड्डा ने भीड़ से कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारी संभालनी होगी, जैसा कि लोकतंत्र में आवश्यक है। उन्होंने आगे दावा किया कि अगर किसी ने बिहार के लोगों की विकास की आकांक्षाओं को पूरा करने का काम किया है, तो वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जो लोग

हाथरस मामले में मंगलवार को फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित सामूहिक दुष्कर्म और मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि सीबीआई जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट करेगा या फिर हाईकोर्ट। अदालत मामले का ट्रायल उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर करने के मसले पर भी फैसला करेगी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट यह भी तय करेगा कि पीड़ित परिवार को मुहैया कराई जाने वाली सुरक्षा के बारे में भी फैसला सुनाएगा। न्यायाधीश ए.एस. बोपन्ना और वी. रामासुब्रमण्यम के साथ ही प्रधान न्यायाधीश एस.ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ दोपहर 12 बजे आदेश सुनाएगी। 15 अक्टूबर को पिछली सुनवाई में, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने हाथरस पीड़ित के परिवार की सुरक्षा के लिए किसी भी एजेंसी को नियुक्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया था, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा था कि इससे राज्य पुलिस की निष्पक्षता पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए। डीजीपी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने प्रधान न्यायाधीश बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष कहा, यह अदालत परिवार की सुरक्षा के लिए किसी भी एजेंसी

लाहौर में सरकार और विपक्षी दलों ने अलग-अलग किया ओएलएमटी का उद्घाटन

लाहौर, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान की पहली इंटरसिटी बुलेट ट्रेन सेवा ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन (ओएलएमटी) का उद्घाटन रविवार को लाहौर में सरकार और विपक्षी दल की ओर से आयोजित किए गए दो अलग-अलग समारोहों में किया गया। यह इसलिए हुआ, क्योंकि सत्ताधारी और विपक्षी दोनों ही पार्टियां इसकी स्थापना का श्रेय खुद को दे रही हैं। विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (पीएमएल-एन) ने लाहौर के अनारकली स्टेशन पर पहला उद्घाटन समारोह किया, जहां रिबन काटने की रस्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी के सदस्य और समर्थक मौजूद रहे। दूसरी ओर, पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने भी एक अलग समारोह में परियोजना का उद्घाटन किया, क्योंकि दोनों पार्टियों ने परियोजना के स्वामित्व का दावा किया है। पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री ने कहा, ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन (ओएलएमटी) पाकिस्तान-चीन दोस्ती की परिणति है, जो चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के साथ शुरू हुई थी। बुजदार ने कहा, यह सीपीईसी के तहत पहली परिवहन परियोजना है और लाहौर के लोगों के लिए एक उपहार है। पंजाब सरकार संयुक्त उद्यम के साथ हो सकने व

प्रियंका गांधी ने वाराणसी के बुनकरों से बातचीत की

लखनऊ, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के बुनकरों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। बुनकरों ने बातचीत के दौरान लगातार बिजली कटौती और बिजली दरों में वृद्धि जैसी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि उनमें से कई ऐसे हैं, जो बिजली का बिल जमा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो गया था। बुनकरों ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने वादा करने के बावजूद भी उन्हें कोई राहत नहीं दी। प्रियंका ने बुनकरों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ेंगी और हर संभव तरीके से उनकी मदद करेंगी। एवाईवी/जेएनएस . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Priyanka Gandhi talks to the weavers of Varanasi . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/priyanka-gandhi-talks-to-the-weavers-of-varanasi-178555

दलाई लामा ने परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध वाली संधि की सराहना की

धर्मशाला, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने सोमवार को परमाणु हथियारों पर रोक लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध संधि को सराहा, जो कि अगले साल जनवरी में प्रभावी हो जाएगी। उन्होंने संघर्षों को सुलझाने के लिए अधिक प्रबुद्ध और सभ्य व्यवस्था खोजने के लिए इसे सही दिशा में एक कदम कहा। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा ने एक बयान में कहा, सभी परमाणु हथियारों के उन्मूलन के लिए एक प्रचारक के रूप में, मैं इस तथ्य का स्वागत करता हूं कि परमाणु हथियारों के निषेध पर संधि अब 50 देशों द्वारा अनुमोदित की गई है और यह अगले साल जनवरी से लागू होगी। उन्होंने कहा, यह वास्तव में ऐतिहासिक है और मानवता के भविष्य के लिए अच्छा है। संघर्षों को हल करने के लिए अधिक प्रबुद्ध और सभ्य व्यवस्था खोजने के लिए यह सही दिशा में एक कदम है। दलाई लामा ने कहा, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस संधि के लागू होने से इन खतरनाक हथियारों के साथ और हमारी दुनिया में वास्तविक और स्थायी शांति को सुरक्षित रखने के लिए और भी अधिक ठोस प्रयासों में योगदान मिलेगा। आध्यात्मिक नेता ने कहा, यह मेरा विश्वास

पुलवामा मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढ़ेर

श्रीनगर, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में सोमवार को जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। सुरक्षा बलों को आंतकवादियों के छुपे होने की विशेष सूचना मिली, जिस आधार पर उन्होंने एक तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षा बलों ने आंतवादियों के ठिकानों को घेरा, वहां छिपे आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा कि सोमवार शाम को अवंतीपोरा के नूरपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने कहा, मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया गया है। तलाशी अभियान जारी है। एवाईवी/जेएनएस . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Pulwama encounter a terrorist . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/pulwama-encounter-a-terrorist-178553

केरल: सोने की तस्करी मामले में फरार आरोपी को एनआईए ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल के सोने के तस्करी मामले में फरार चल रहे एक प्रमुख आरोपी राबिन्स के. हमीद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। केरल के एनार्कुलम जिले के मुवत्तुपुझा के निवासी 42 वर्षीय हमीद के दुबई से कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचते ही एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया। यह मामला 5 जुलाई का है जिसमें त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एयर कार्गो में कस्टम (प्रिवेंटिव) आयुक्तालय ने डिप्लोमेटिक सामान से 14.82 करोड़ रुपये का 30 किलो सोना जब्त किया था। मामले में जांच में पता चला कि हमीद ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और भारत में रहते हुए गिरफ्तार हो चुके अपने साथियों रमीज के.टी., जलाल ए.एम. और अन्य के साथ मिलकर सोने की तस्करी की और इसे डिप्लोमेटिक सामान के जरिए भारत भेजा। एनार्कुलम स्थित एनआईए की विशेष अदालत ने हमीद के खिलाफ गिरफ्तारी का गैर-जमानती वारंट जारी किया था। हमीद को कल विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा और एनआईए जांच के लिए उसकी हिरासत की मांग करेगी। सोने की तस्करी का मामला पहली बार तब सामने आया था जब यहां यूएई वाणिज्य दूतावात के

दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान सोमवार को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में शुरू किया। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इंडिया गेट के पास राजपथ क्रॉसिंग से इस अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के बारे में गोपाल राय ने कहा, प्रदूषण की समस्या सिर्फ आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की नहीं, बल्कि सब की है, जो पार्टी और सरकार से ऊपर है। उन्होंने सरकारों के साथ-साथ सभी जन प्रतिनिधियों और दिल्ली के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि यह सब की जिम्मेदारी है कि सभी प्रदूषण को कम करने में अपने हिस्से का योगदान दें। उन्होंने कहा, ट्रैफिक सिग्नल्स पर एक वाहन करीब 15 से 20 मिनट तक रुकता है। उस दौरान वाहनों से धुआं निकलता है और वाहन का ईंधन भी जलता है। इस अभियान का उद्देश्य रेड लाइट पर खड़े वाहनों को बंद कर 15 से 20 प्रतिशत तक प्रदूषण को कम करना है। दिल्ली सरकार 2 नवंबर से दिल्ली के सभी 272 वार्डो में इस अभियान को शुरू करने जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में अपनी भागीदारी दे सकें। आने व

सुप्रीम कोर्ट ने मप्र हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई, चुनाव आयोग लेगा रैलियों पर फैसला

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में तीन नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनावों से जुड़े हाईकोर्ट के एक आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश उपचुनाव में वर्चुअल चुनाव कैंपेनिंग के मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई है। शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी, लेकिन यह भी माना कि अगर कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि में स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन किया जाता, तो इस तरह की स्थिति उत्पन्न ही नहीं होती। न्यायमूर्ति ए. एम. खानविल्कर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, यदि राजनीतिक दलों ने प्रोटोकॉल बनाए रखा होता, तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए, पीठ ने कोविड-19 दिशानिर्देशों की पृष्ठभूमि में भारत के चुनाव आयोग से राजनीतिक रैलियों के संबंध में एक उचित निर्णय लेने के लिए कहा। पीठ ने कहा कि यदि राजनीतिक दलों ने अपना काम बेहतर तरीके से किया होता तो हाईकोर्ट हस्तक्षेप नहीं करता। पीठ ने कहा, यह सुनिश्चित करें कि आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन ऐसे तरीके से करें, जो सभी के हित में हों। शीर्ष अदालत में चुनाव आयोग तथा

बिग बॉस 14 : राहुल के जान कुमार को नॉमिनेट करने पर नेपोटिज्म ट्रेंड

मुंबई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिग बॉस-14 के प्रतियोगी राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू को नेपोटिज्म को लेकर नॉमिनेट किया, जिसके बाद सोमवार को नेपोटिज्म शब्द एक बार फिर ट्रेंड करने लगा। बिग बॉस 14 में नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में प्रतियोगी एक-दूसरे को नॉमिनेशन्स के दौरान नाम लेते हैं। नॉमिनेशन में राहुल वैद्य जान कुमार सानू को नॉमिनेट करते करते हुए कहा, मैं जान कुमार सानू को नॉमिनेट करना चाहूंगा, क्योंकि मुझे नेपोटिज्म से सख्त नफरत है। यहां पर जितने भी लोग आए हैं, सब अपनी मेहनत करके आए हैं। राहुल वैद्य के इस बात पर पूरे घरवाले और जान शॉक्ड रह गए। जान ने जवाब देते हुए कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरा बाप कुमार सानू है। इस पर राहुल वैद्य कहते हैं, मुझे जरूरत नहीं कि मेरे बाप कोई हों। इसी बात पर जान चिल्लाते हुए कहते हैं कि बाप पे मत जा। दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि घरवालों को उनका बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा। एवाईवी/एसजीके . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Bigg Boss 14: Nepotism trend on Rahul's nomination of John Kum