Skip to main content

Posts

Farmers' Protest LIVE Updates: किसानों के हमले में 300 से ज्यादा पुलिस के जवान घायल, दिल्ली हिंसा पर 22 FIR दर्ज, CCTV फुटेज से प्रदर्शनकारियों की पहचान में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई उग्र हिंसा के बाद दिल्ली में पहले ज्यादा संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है। लाल किले को छावनी में तब्दील कर दिया है। संवेदनशील इलाकों में CRPF की 15 कंपनियों तैनात हैं। हिंसा के बाद अबतक 22 FIR दर्ज की जा चुकी हैं। वहीं, पुलिस CCTV फुटेज खंगाल कर लाल किले पर संगठनों का झंडा फहराने वालों और हिंसा करने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी है। खबर से जुड़े ताजा अपडेट के लिए पेज का रिफ्रेश करते रहे.... LIVE UPDATES 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल   More than 300 Police personnel have been injured after being attacked by agitating farmers on January 26: Delhi Police — ANI (@ANI) January 27, 2021 किसान आंदोलन के बीच हुए दिल्ली में तांडव के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की बैठक रद्द हो गई है। अब कमेटी की बैठक 29 जनवरी को होगी, इसमें कमेटी किसान संगठनों ने कृषि कानून को लेकर चर्चा करेगी।  आईटीओ में कल एडिशनल डीसीपी सेंट्रल के ऑपरेटर पर तलवार से हमला किया गया था: दिल्ली पुलिस टिकरी बॉर्डर पर

दिल्ली में हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट, DGP बोले- उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को अस्वीकार्य बताते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में हाई अलर्ट का आदेश दिया। उन्होंने पुलिस महानिदेशक मनोज यादव को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य में कानून व्यवस्था किसी भी कीमत पर बिगड़े नहीं। खट्टर ने यहां राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया। पुलिस महानिदेशक ने राज्य के सभी जिला कप्तानों को उपद्रवियों पर नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश देते हुए कहा कि उपद्रवियों और दंगाइयों को नहीं बख्शा जाए। आधिकारिक सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि एहतियात के तौर पर राष्ट्रीय राजधानी से सटे फरीदाबाद जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, गलत सूचना के प्रसार की जांच के लिए अधिकारियों ने बुधवार को शाम 5 बजे तक तीन जिलों सोनीपत, झज्जर और पलवल में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है। पुलिस अब किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेगी हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने मंगलव

दिल्ली पुलिस ने कहा- हिंसक प्रदर्शनकारियों ने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाला, सख्त कानूनी कार्रवाई होगी 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि हिंसक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने न केवल पुलिस के साथ पारस्परिक रूप से सहमत दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया, बल्कि किसानों प्रदर्शनों की आड़ में दिल्ली की सड़कों पर उग्रता का प्रदर्शन किया और संपत्तियों को क्षतिग्रस्त किया। किसानों के इस व्यवहार से ड्यूटी पर गए पुलिसकर्मियों का जीवन भी खतरे में पड़ गया। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने पेशेवर तरीके से कार्रवाई की और दिशानिर्देशों का पालन किया, लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों ने निर्धारित समय से पहले ट्रैक्टर रैली निकाली, जिससे राजधानी में कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई। पुलिसकर्मियों को घायल करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने कहा कि कानून के अनुसार, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों और दिल्ली पुलिस कर्मियों को घायल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुछ ने पुलिसकर्मियों पर अपने ट्रैक्टर चलाने की भी कोशिश की। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से भी हिंसा को रोकने और निर्ध

Tractor Rally Live Updates: ट्रैक्टर परेड हिंसा में घायल हुए 20 पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती, एक की हालत गंभीर, गृह मंत्री अमित शाह ने रिपोर्ट तलब की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि कानूनों को रद्द करने पर अड़े किसानों ने मंगलवार को दिल्ली की सीमाओं के आसपास ट्रैक्टर रैली निकाली। इस दौरान किसानों ने कई जगह पर उत्पात मचाया। दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान नांगलोई, आईटीओ और लाल किले के पास जमकर बवाल हुआ। किसानों ने लाल किले की प्रचीर पर तिरंगे की जगह अपना झंडा फहराया। ऐसे में लाल किले से किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, तो किसानों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। यहां अफवाहें रोकने के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया।  इधर, दिल्ली में बिगड़ते हालात के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई। मीटिंग में दिल्ली पुलिस, इंटेलिजेंस और गृह मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद रहे। गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला ने शाह को दिल्ली के हालात की जानकारी दी। भल्ला ने उन्हें बताया कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली कब और कैसे हिंसक हुई। इस बीच किसान नेताओं ने कहा है कि उनकी तरफ से कानून नहीं तोड़ा गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि मार्च में शामिल 32 किसान संगठन ट्रैक्टर परेड के लिए पुलिस की ओर से त

हिंसा समाधान नहीं है, नुकसान हमारे देश का ही होगा, कानून को वापस लो,  : राहुल गांधी 

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)।  किसान की ट्रेक्टर रैली के बेकाबू हो जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है और इस कानून को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है। चोट किसी को भी लगे, नुकसान हमारे देश का ही होगा। देशहित के लिए कृषि-विरोधी कानून वापस लो! ...। उल्लेखनीय है कि आंदोलनकारी किसान लालकिले तक पहुंच गए हैं और पुलिस उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है। चोट किसी को भी लगे, नुक़सान हमारे देश का ही होगा। देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो! — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 26, 2021 गणतंत्र दिवस पर आयोजित किसानों का ट्रैक्टर मार्च बेकाबू हो गया है और मार्च में शामिल किसान लाल किला में दाखिल हो गए हैं। लाल किला पर राष्ट्रीय ध्वज उतारकर किसानों ने पीले रंग का झंडा लगा दिया। देश की राजधानी सीमाओं पर मंगलवार को स्थित विभिन्न धरना स्थलों से रवाना हुई किसानों की ट्रैक्टर रैली निर्धारित रूटों की सीमाओं को तोड़ते हुए आईटीओ और लाल किला पहुंच गई। लाल क

Protesting farmers reach Red Fort: लाल किले पहुंची किसानों की टैक्टर रैली, बेकाबू भीड़ पर लाठीचार्ज, देखें तस्वीरें -Video

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)।  गणतंत्र दिवस पर आयोजित किसानों की टैक्टर रैली निर्धारित रूटों की सीमा तोड़ कर भीतरी रिंग रोड होते हुए आईटीओ के पास पहुंच गई जहां प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।दिल्ली की सीमाओं पर बीते दो महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे किसानों को गणतंत्र किसान परेड निकालने के लिए जो रूट और समय तय किए गए थे उसकी अवहेलना करते हुए किसान समय से पहले टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर लगे बैरीकेड को तोड़ते हुए राष्ट्रीय राजधानी की सीमा में प्रवेश कर गए। आईटीआई के पास पहुंचे किसानों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागे गए। सिंघु बॉर्डर से जो ट्ररैक्टर रैली में किसानों की जो टुकड़ी चली थी वह भीतरी रिंगरोड की तरफ बढ़ गई और गाजीपुर बॉर्डर वाली टुकड़ी आईटीओ की तरफ बढ़ गई।  भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ जगह पर हो रही हिंसा मेरी जानकारी में नहीं है।  दिल्ली के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों से मंगलवार को अराजकत

गणतंत्र दिवस पर भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, देश में पहली बार मुंबई में 92.62 रुपए और मध्यप्रदेश में 94 रुपए 

नई दिल्ली (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल के दाम में दो दिनों की स्थिरता के बाद मंगलवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 86 रुपये प्रति लीटर के ऊपर के भाव पर मिलने लगा है। पूरे देश में पेट्रोल का भाव फिर एक नई उंचाई पर चला गया है। देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 31 से 35 पैसे जबकि डीजल के दाम में 33 से 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 86.05 रुपये, 87.45 रुपये, 92.62 रुपये और 88.60 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 76.23 रुपये, 79.83 रुपये, 83.03 रुपये और 81.47 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 26 जनवरी को पेट्रोल का भाव 94 रुपए पहुंच चुका है।  तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 35 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 34 पैसे जबकि चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 35 पैसे, मुंबई में 37 पै

Video: देश में पहली बार गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकाल रहे किसानों को तितर-बितर करने आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठी चार्ज किया 

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)।  दिल्ली की सीमा पर बीते दो महीने से आंदोलन कर रहे किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है। गाजीपुर बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस के मौके पर आए हुए कुछ किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर पर मौजूद हैं। सभी ट्रैक्टरों पर तिरंगा और किसान संगठनों के झंडे लगे हुए हैं। इससे पहले कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पांडव नगर के पास पुलिस बैरिकेडिंग को हटाया। कृषि क़ानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाल रहे प्रदर्शनकारियों की भीड़ टिकरी बॉर्डर पर जमा हुई। दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। सिंघू बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली यहां पहुंची थी।  इस परेड को लेकर युवा किसान ज्यादा उत्साहित है, वहीं किसानों के इस परेड को लेकर दिल्ली पुलिस की चिंता काफी बढ़ गई है।  युवा किसान ट्रैक्टर पर डीजे लगाकर देश भक्ति के गाने बजा रहे हैं। फिलहाल अभी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसानों को शांत कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनकी तरफ से परेड अभी शुरू नहीं हुई है। उन्

72 वां गणतंत्र दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह ट्विटर पर लिखा कि देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!  इसी दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था। प्रधानमंत्री इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे जहां वो दिवंगत वीर जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति राजपथ पर 90 मिनट तक चलने वाले गणतंत्र दिवस परेड समारोह की सलामी भी लेंगे। देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद! Wishing all the people of India a Happy #RepublicDay . Jai Hind! — Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2021 . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . 72nd republic day: Prime Minister Modi wishes the countrymen . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/72nd-republic-day-prime-minister-modi-wishes-the-countrymen-208885

Republic Day 2021 LIVE: राजपथ पर रिपब्लिक डे परेड शुरू, तीनों सेनाओं की परेड, ब्रह्मोस मिसाइलों की निकली झांकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश आज (26 जनवरी, 2021) अपने 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगा फहरा दिया है। इसी के साथ राजपथ पर होने वाली परेड शुरू हो चुकी है। सबसे पहले हेलिकॉप्टरों ने दर्शकों पर फूल बरसाए और उसके बाद पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति को सलामी दी। इस मौके पर यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद हैं। बता दें कि इस बार बांग्लादेश की टुकड़ी पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा ले रही है।  गणतंत्र दिवस के इस मौके पर राजपथ पर पहली बार बांग्लादेश की सशस्त्र सेनाओं के 122 सैनिकों का मार्चिंग दस्ते ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल अबु मोहम्मद शाहनूर शावोन और उनके डिप्टी लेफ्टिनेंट फरहान इशराक और फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिबत रहमान ने किया। इस दस्ते में बांग्लादेश की थल सेना, नौसेना और वायुसेना के जवान शामिल रहे। . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . 72nd Republic Day LIVE: event of gantantra diwas 2021 parade . . . source https://www.bhaskarhi

Republic Day 2021 LIVE: कुछ देर में शुरू होगी रिपब्लिक डे परेड, 25 हजार दर्शक शामिल होंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश आज (26 जनवरी, 2021) 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस पर्व का मुख्य समारोह यानी राजपथ पर होने वाली परेड बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। इस बार 26 जनवरी का मुख्य आयोजन कई मायनों में खास है। कोरोना के चलते इस बार परेड की सूरत बदली-बदली नजर आएगी।  . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . 72nd Republic Day 2021 LIVE: event of gantantra diwas 2021 parade . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/72nd-republic-day-2021-live-event-of-gantantra-diwas-2021-parade-208878

72 वां गणतंत्र दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह ट्विटर पर लिखा कि देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!  इसी दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था। प्रधानमंत्री इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे जहां वो दिवंगत वीर जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति राजपथ पर 90 मिनट तक चलने वाले गणतंत्र दिवस परेड समारोह की सलामी भी लेंगे। देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद! Wishing all the people of India a Happy #RepublicDay . Jai Hind! — Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2021 . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . 72nd republic day: Prime Minister Modi wishes the countrymen . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/72nd-republic-day-prime-minister-modi-wishes-the-countrymen-208874

Republic Day: भारतीय सेना राजपथ पर दुनिया के सामने दिखाएगी अपनी ताकत, दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगे 1 लाख ट्रैक्टर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर है। खास तोर पर दिल्ली पर सबकी निगाह रहेगी। क्योंकि, एक ओर जहां भारतीय सेना राजपथ पर दुनिया के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी, वहीं दूसरी ओर कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े किसान दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर परेड करेंगे।  टीकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर 30 हजार ट्रैक्टर पहुंचे किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के बीच 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड पर सहमति बनने के बाद सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर तैयारियां जोरों पर हैं। पंजाब और हरियाणा से ट्रैक्टरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह तक टीकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर करीब 30 हजार ट्रैक्टर पहुंच चुके हैं। किसान नेताओं का दावा है कि 26 जनवरी की सुबह तक एक लाख ट्रैक्टर आ जाएंगे मार्केट बंद रहेगा, सड़कें भी खाली होंगी टीकरी से दिल्ली वाले रूट पर 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान सुरक्षा बलों और किसानों के अलावा कोई नहीं होगा। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 25 जनवरी की शाम को ही सारी दुकानें बंद करवा दी जाएगी। ऐसा इसलिए, ताकि कुछ गड़बड़ी

कोविड वैक्सीनेशन: भारत में लगभग 20 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, कर्नाटक सबसे आगे

डिजिडल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से भारत ने करीब 20 लाख स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया है। कर्नाटक राज्य में सबसे अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की खुराक दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीन की खुराक को सोमवार तक 19.5 लाख से अधिक स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया गया। कुल 35,785 सत्रों में 19,50,183 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा, राष्ट्रव्यापी अभियान के दसवें दिन, सुबह 7.10 बजे तक 7,171 सत्रों के माध्यम से 3,34,679 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। वहीं इस दौरान 348 लाभार्थियों में साइड इफेक्ट देखने का मिला है। टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से पूरे देश में चलाया जा रहा है।     . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Covid Vaccination: About 2 million people vaccinated in India, Karnataka leads . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/covid-vaccination-about-2-million-people-vaccinated-in-ind

Farmers protest: ट्रैक्टर रैली से पहले किसानों का ऐलान, 1 फरवरी को बजट के दिन संसद तक पैदल मार्च करेंगे किसान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर करीब दो महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसान 1 फरवरी को बजट वाले दिन संसद भवन तक मार्च करेंगे।  क्रांतिकारी किसान यूनियन के दर्शन पाल ने कहा कि ​आंदोलनरत किसान कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की अपनी मांग पर अडिग हैं और उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक मांगें पूरी नहीं हो जातीं। दर्शन पाल ने कहा कि 1 फरवरी को बजट पेश किए जाने वाले दिन हम संसद की ओर पैदल मार्च करेंगे। यह मार्च अलग-अलग जगहों से निकलेगा।  बता दें कि विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं।  सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर से हजारों किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर दिल्ली में एंट्री करेंगे। गणतंत्र दिवस की परेड के बाद दोपहर 12 से 5 बजे तक 5 हजार ट्रैक्टरों को परेड निकालने की मंजूरी दी गई है। सोशल एक्टिविस्ट जेबा खान ने कहाकि ट्रैक्टर परेड में महिलाएं भी शामिल होंगी। वह पुरुष साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगी। जेबा का दावा है कि ट्रैक्टर परेड में कम से कम 500 महिलाएं भी रहेंगी। वहीं भारतीय किसान यूनियन