Skip to main content

Posts

Protest: किसानों ने फिर ठुकराया कानूनों में संशोधन का प्रस्ताव, वापस लेने पर अड़े, सरकार को दी चेतावनी- आग से न खेलें

​डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज बुधवार 28वें दिन भी जारी रहा। गतिरोध खत्म करने के लिए सरकार की ओर से एक बार फिर से बातचीत का प्रस्ताव भेजा गया, जिसे किसानों ने ठुकरा दिया। किसान संगठनों ने सरकार से कहा कि हम तीनों कानूनों में किसी भी प्रकार के बदलाव चाहते, बल्कि तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हैं। किसानों ने इस बार चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार आग से न खेले वरना बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि हमें सरकार की ओर से कोई ठोस प्रस्ताव मिलेगा तो उसपर विचार किया जा सकता है। ठोस प्रस्ताव भेजे सरकार  बता दें कि सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक बुलाई गई थी। इसके बाद किसान संगठनों ने कहा कि हम तीनों कानूनों में किसी भी प्रकार के बदलाव की बात नहीं कर रहे, बल्कि इन कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर जो प्रस्ताव सरकार से आया है उसमें कुछ भी साफ नहीं और स्पष्ट नहीं है। किसान संगठनों का कहना है कि सरकार की ओर से आया प्रस्ताव इतना खोखला और

J&K: गांदरबल में सुरक्षाबलों के काफिले पर ग्रेनेड हमला, सीआरपीएफ के तीन जवान घायल

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल (DDC) के चुनाव के बाद बुधवार को गांदरबल में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में 3 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने ग्रेनेड अटैक के बाद इलाके को घेर लिया। आतंकियों की तलाश में सर्च एंड कॉर्डन ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गांदरबल के एसएसपी खलील पोसवाल ने कहा, आतंकियों के ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के तीनों जवानों को मामूली चोटें आई हैं। Three CRPF jawans have suffered minor injuries after terrorists lobbed a grenade today: Khalil Poswal, SSP Ganderbal, Jammu and Kashmir https://t.co/TiMFuPHWpA pic.twitter.com/bOUw4XFNXs — ANI (@ANI) December 23, 2020 . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Three security personnel injured in grenade attack by terrorists at Duderhama in Ganderbal . . . source https://www.bhaskarhindi.com/national/news/three-security-personnel-injured-in-grenade-attack-by-terroris

पीएम मोदी किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए डालेंगे,  राहुल गांधी किसानों के लिए राष्ट्रपति से मिलेंगे 

डिजिटल डेस्क ( नई दिल्ली)। कृषि बिल के खिलाफ किसानों का विरोध लगातार जारी है और इस बीच कई किसान अपनी जान तक गवां बैठे हैं। ऐसे में किसानों के विरोध को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को राष्ट्रपति से मिलेंगे। वहीं, दूसरी तरफ 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में 18 हज़ार करोड़ रुपए की राशि भेजने वाले हैं।   कांग्रेस सांसद के सुरेश ने बुधवार को कहा कि पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी 24 दिसंबर गुरुवार की सुबह 10:45 बजे विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक एक प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे और राष्ट्रपति राम नाथ को एक ज्ञापन सौंपेंगे। वे कोविंद से किसानों के समर्थन में अपना हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे। "राहुल गांधी ने एक बार इसके पहले भी विपक्षी नेताओं के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात की थी और किसानों के मुद्दे को हल करने के लिए ज्ञापन सौंपा था। लेकिन राष्ट्रपति और सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। राहुल गांधी कल सुबह 10:45 बजे विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक कांग्रेस के साथ प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।   उन्होंने कहा, "इसके बाद, वह और अन्य वरिष्ठ नेता भारत के राष्ट्रप

किसान आंदोलन का 28वां दिनः जीप चलाकर पटियाला से दिल्ली पहुंची महिलाओं की टोली 

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। किसान आंदोलन का आज (23 दिसंबर) 28वां दिन है। उत्तर भारत में इस समय कड़कड़ती ठंड पड़ रही है। ऐसे में खुले आसमान के नीचे अन्नदाता अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है। अब तक 35 के लगभग किसान अपनी जिंदगी भी गवां चुके हैं, लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। सरकार अपनी जिद पर कायम है और किसान भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। इसी बीच आज सोशल मीडिया में एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जो किसानों की हिम्मत को बयां करती है। दरअसल, 62 साल की मनजीत कौर पटियाला से दिल्ली किसान आंदोलन में अपने साथियों के साथ जीप चलाकर हिस्सा लेने पहुंची तो महिलाओं के इस जज्बे के लोग कायल हो गए।  लोगों ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है कि 'न डर पुलिस का है इन्हें, न वर्दियों का खौफ है, तुम्हारा तख्त तोड़ने निकल पड़ी हैं बेटियां...' । वहीं, पंजाब के मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ भी किसानों का समर्थन कर रहे हैं। वह लगातार तस्वीरें पोस्ट कर उनकी हौसला अफजाई करते रहते हैं। उन्होंने किसानों की कई तस्वीरें शेयर की है। वे लिखते हैं कि 'मत समझो अगर आपके पास ज्यादा पैसा और पॉवर हो त

Coronavirus in India: भारत में बढ़ा रिकवरी रेट, 24 घंटे में मिले 23 हजार 950 नए केस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस महामारी का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। एक्टिव केस की संख्या घट रही है। वहीं, नए केस में भी कमी दर्ज की जा रही है। आज (मंगलवार) लगातार 10वें दिन 30 हजार से कम कोरोना के मामले सामने आए हैं। कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी पिछले 5 सप्ताह से कमी देखी गई है।  भारत के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 23 हजार 950 केस सामने आए हैं, जो कल के19 हजार 556 केस से हजार 4394 ज्यादा हैं। वहीं, 26 हजार 895 लोग इस दौरान ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि इन्हीं 24 घंटों के भीतर 333 लोगों ने जान गंवाई है।  भारत में कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ 99 हजार 66 हो गए हैं। जिनमें से 96 लाख 63 हजार 382 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग जीत चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 1 लाख 46 हजार 444 पर पहुंच गई है। इस वक्त देश के अलग-अलग अस्पतालों में 2 लाख 89 हजार 240 लोग कोरोना महामारी का इलाज करा रहे हैं। हालांकि, रिकवरी रेट हर दिन बढ़ता जा रहा है।  India records 23,950 new COVID-19 ca

राजस्थान: केंद्रीय मंत्री शेखावत को भ्रष्टाचार केस में HC का नोटिस, संजीवनी कोऑपरेटिव में गबन का मामला

डिजिटल डेस्क, जोधपुर। राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर खंडपीठ ने संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी में पैसों के गबन के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उनकी पत्नी को नोटिस भेजा है। इस सोसाइटी में निवेशकों ने अपनी मेहनत की कमाई निवेश की थी, लेकिन जब इन्हें पैसे वापस करने का वक्त आया तो ये सोसायटी मुकर गई, इसके बाद पैसे वापसी की मांग को लेकर निवेशकों ने संजीवनी पीड़ित संघ के नाम से संस्था बनाई थी।  बता दें कि इस मामले में संजीवनी पीड़ित संघ ने यूनियन ऑफ इंडिया सहित सोसायटी के विक्रम सिंह, विनोद कंवर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उनकी पत्नी नौनंद कंवर को भी पक्षकार बनाया है। न्यायाधीश विजय विश्नोई की अदालत ने संजीवनी पीड़ित संघ की याचिका पर सुनवाई करते हुए पक्षकार बनाए गए यूनियन ऑफ इंडिया सहित सभी 17 पक्षकारों को नोटिस जारी किया है। इनमें केंद्रीय मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत और उनकी पत्नी नौनंद कंवर भी शामिल हैं।  . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Rajasthan: HC notice to Union Minister Shekhawat in corruption case

जम्मू-कश्मीर: आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट ने पुलवामा के निवासियों को दी धमकी, जांच एजेंसियां अलर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने जम्मू-कश्मीर के निवासियों को सुरक्षा बलों का साथ देने और उनका पक्ष लेने पर धमकी देना शुरू कर दिया है। इसके बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा प्रतिष्ठानों को सतर्क कर दिया है। TRF, जो पाकिस्तान में एक नवनिर्मित आतंकवादी संगठन है, उसने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के निवासियों के नाम जारी किए हैं और उन्हें देशद्रोही करार दिया है। इन लोगों से भारत का पक्ष नहीं लेने की चेतावनी दी गई है। इसके बाद भारतीय जांच एजेंसियों ने TRF की सूची के बारे में सुरक्षा प्रतिष्ठानों को सतर्क कर दिया है। 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने पुलवामा में एक आतंकवादी हमले को अंजाम दिया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। भारतीय वायु सेना (IAF) ने इसके 12 दिनों के बाद पाकिस्तान के अंदर जैश के आतंकी शिविरों पर हमला बोल दिया। इसके बाद 27 फरवरी को दोनों देशों के लड़ाकू विमानों के बीच एक हवाई लड़ाई भी हुई। इस साल सितंबर में TRF से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट से 39 लो

कोविड-19: ब्रिटेन से भारत आए अब तक 18 कोरोना पॉजिटिव, एयरपोर्ट पर बनाई हेल्प डेस्क

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। भारत के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के नए मामले ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की वजह से मिल रहे हैं। वहां से आए यात्रियों में से अब तक 18 संक्रमित अलग-अलग राज्यों में मिल चुके हैं। हालांकि, फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि ये सभी कोरोना की नई स्ट्रेन से संक्रमित हुए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि वायरस का ये नया रूप तेजी के साथ फैलता तो है, लेकिन यह जानलेवा नहीं है। ब्रिटेन से लौटे यात्रियों के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि अब तक कर्नाटक, चेन्नई, दिल्ली, अमृतसर और कोलकाता में हुई है। ऐसे में  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट मॉनिटरिंग ग्रुप ने तत्काल एक बैठक बुलाई और ब्रिटेन में कोविड-19 के हालात का भारत में प्रभाव का जायजा लिया। कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण ब्रिटेन में सनसनी है और वहां सरकार ने लॉकडाउन लागू कर दिया है। वहीं भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण एयरपोर्ट पर बनाई गईं हेल

Coronavirus in India: भारत में कम होने लगा कोरोना का असर, 24 घंटे में मिले 19,556 नए केस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव कम होता नजर आ रहा है। एक्टिव केस घट रहे हैं। वहीं, नए केस में भी कमी दर्ज की जा रही है। आज (मंगलवार) लगातार 9वें दिन 30 हजार से कम कोरोना के मामले सामने आए हैं। कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी पिछले 5 सप्ताह से कमी देखी गई है।  India records 19,556 new COVID-19 cases, 30,376 recoveries, and 301 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry Total cases: 1,00,75,116 Active cases: 2,92,518 Total recoveries: 96,36,487 Death toll: 1,46,111 pic.twitter.com/iAFYxw56VT — ANI (@ANI) December 22, 2020 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19 हजार 556 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 301 मरीजों की मौत हो गई है। अच्छी बात ये है कि बीते दिन 30 हजार 376 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 75 हजार 116 हो गए हैं। 1 लाख 46 हजार 111 मरीजों की इस संक्रमण से जान चली गई है। एक्टिव केस

56 साल बाद संबोधन: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित करेंगे PM मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित करेंगे। विश्वविद्यालय का ये कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। जिसमें पीएम मोदी के साथ के केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पीएम मोदी को इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए निमंत्रण भेजा गया था। पीएम मोदी की तरफ से यूनिवर्सिटी का निमंत्रण स्वीकार करने के बाद वीसी ने उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया था। एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय समुदाय विश्वविद्यालय के समारोहों में भाग लेने के लिए उनकी स्वीकृति के लिए आभारी है।  पीएम मोदी के संबोधन को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विश्‍वविद्यालय के आधिकारिक बयान के अनुसार इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी शेयर की गई जानकारी मुताबिक, मंगलवार सुबह 10 बजे कुरान ख्वानी के साथ इस कार्यक्

LOC: पाकिस्तान ने पुंछ जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

डिजिटल डेस्क, जम्मू। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार को संघर्ष विराम उल्लंघन जारी रखा। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि सोमवार की शाम लगभग 7.40 बजे पाकिस्तान ने अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे। प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है। पाकिस्तान की ओर से सोमवार को किया गया संघर्ष विराम उल्लंघन जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पिछले तीन दिनों में किया गया लगातार तीसरा उल्लंघन है। इस साल अब तक पाक ने 3,200 से अधिक बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया इस वर्ष की शुरुआत के बाद से पाकिस्तान ने 1999 में दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षरित द्विपक्षीय युद्धविराम समझौते का लगातार उल्लंघन किया है। इस साल जनवरी से लेकर अब तक एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से 3,200 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन किए गए हैं, जिनमें 30 से अधिक नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं। . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hind

Leoard Population: जावड़ेकर ने 'स्टेटस ऑफ़ लेपर्ड्स इन इंडिया 2018' रिपोर्ट जारी की, 4 साल में तेंदुए की आबादी 60% बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को 'स्टेटस ऑफ़ लेपर्ड्स इन इंडिया 2018' रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में भारत में तेंदुए की आबादी 12,852 हो गई है। 2014 में यह  8 हजार थी। यानी भारत में तेंदुए की आबादी 4 साल में 60% बढ़ी है। मंत्री ने कहा कि बाघों और शेरों के समान तेंदुओं की संख्या में वृद्धि की रिपोर्ट दर्शाता है कि देश अपनी इकोलॉजी और बायोडायवर्सिटी की अच्छी तरह से रक्षा कर रहा है। रिपोर्ट के की पॉइंट: -कैमरा ट्रैपिंग विधि का उपयोग करके तेंदुए की आबादी का अनुमान लगाया गया है। 2018 तक भारत में 12,852 तेंदुए हैं, 2014 के बाद से 60% की वृद्धि हुई है। -भारत में तेंदुए का सबसे ज्यादा कंसनट्रेशन मध्य प्रदेश (3,421) में हैं। इसके बाद कर्नाटक (1,783) और महाराष्ट्र (1,690) का नंबर आता है। -भारतीय उपमहाद्वीप में अवैध शिकार, हैबिटैट लॉस, प्राकृतिक शिकार में कमी और कॉन्फ्लिक्ट तेंदुए की आबादी के लिए बड़े खतरे हैं। -क्षेत्रवार वितरण देखें तो मध्य भारत और पूर्वी घाटों में सबसे अधिक 8,071 तेंदुए पाए गए, जिनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राज

नए कोरोना वायरस की आहट: महाराष्ट्र में कल से शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू, यूरोप से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन का क्वारेंटाईन अनिवार्य

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिसमस, न्यू ईयर जैसे त्योहारों और ब्रिटेन में सामने आए नए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए राज्य सरकारों ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। वहीं यूरोप और मिडल ईस्ट देशों से आने वाले सभी लोगों के लिए 14 दिन के लिए क्वारेंटाईन में रहना अनिवार्य कर दिया है। उद्धव सरकार के नए आदेश के मुताबिक नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. यह 5 जनवरी 2021 तक चलेगा। ऐसे यात्रियों की क्वारेंटाईन के बाद पांचवें अथवा सातवें दिन कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। यात्रियों की क्वारेंटाईन अवधि खत्म होने के बाद ही उन्हें घर छोड़ने की अनुमति होगी। जिस हवाई अड्डे पर यात्री अतरराष्ट्रीय विमान से उतरेंगे वहां के मनपा आयुक्त को यात्रियों को क्वारेंटाईन के लिए होटल और स्वतंत्र अस्पताल का प्रबंध करना पड़ेगा। इसके साथ ही यूरोपीय देशों से आने वाले यात्रियों में नए वायरस का लक्षण मिलने पर उनके लिए स्वतंत्र अस्पताल का प्रबंधन करने के निर्देश दिए गए हैं।  बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम उद्

बीजेपी सांसद की पत्नी ने थामा TMC का दामन, नाराज पति देंगे तलाक, बोली-दागियों को शुद्ध करने किस साबुन का इस्तेमाल किया

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। टीएमसी के कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है। तो वही बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता ने आज भाजपा को छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया हैं। जिसके बाद बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने अपनी पत्नी को तलाक देने की बात कही है। बता दें कि सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता ने टीएमसी की सदस्यता लेने के बाद कहा कि, मैं एक तपशील जनजाति से आने वाली दलित महिला हूं, मैंने बीजेपी और अपने पति के लिए लड़ाई लड़ी थी। हमें टिकट मिला और लोक सभा में जीत हासिल की। मुझे लगता है कि, बीजेपी में अब केवल अवसरवादियों को जगह मिल रही है। सुजाता ने आगे कहा कि, हम पार्टी के लिए तब से राज्य में खड़ें है जब हमें ये तक नहीं पता था कि हम 2 से 18 सीटें बना भी पाएंगें या नहीं। हमारे पास तब न कोई सुरक्षा थी और न ही किसी प्रकार का बैकअप था। लेकिन फिर भी हमने लड़ाई जारी रखी और जीते भी। अब भी मुझे लगता हैं कि मैं एक लड़ाई लड़ रही हूं। लेकिन मेरे लिए बीजेपी में कोई सम्मान नहीं था। शुभेंदु अधिकारी को लेकर कहा कि, मुझे समझ में नहीं आता है कि दा

Farmer Protest: कांग्रेस बोली- प्रदर्शनकारी 33 किसानों की मौत पर चुप क्यों हैं पीएम मोदी !

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान आंदोलन जारी हैं। इस बीच धरना स्थल पर 33 प्रदर्शनकारी किसानों की मौत हो गई। जिसको लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी से सवाल किया है कि आखिर पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से प्रदर्शनकारी किसानों की मौत पर शोक प्रकट क्यों नहीं किया गया ?  बता दें कि किसानों की मौत धरना स्थल पर आंदोलन करते हुए बीमारी, आत्महत्या और ठंड के कारण हुई। जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को नमन करते हुए कहा कि किसानों का संघर्ष और बलिदान रंग लाएगा। वहीं, अखिल भारतीय किसान सभा ने रविवार को आंदोलनकारी 33 किसानों की मौत पर 'श्रद्धांजलि दिवस' मनाया। किसने उठाया पीएम मोदी पर सवाल कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि, धरना स्थल पर आंदोलन करते हुए 33 किसानों  ने अपनी जान गवां दी, लेकिन पीएम मोदी ने इस पर एक शब्द भी अब तक नहीं बोला, क्यों ?, हमारे अन्नदाता दिल्ली की सीमाओं पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कड़कड़ाती ठंडे में धरने पर बैठे हैं और हमारे