Skip to main content

Posts

Coronavirus in India: भारत में 24 घंटे में मिले 22 हजार नए केस, 251 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस महामारी का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। एक्टिव केस की संख्या में लगातार कमी आ रही है। वहीं, मौत के आंकड़े भी घट रहे हैं। रिकवरी रेट भी पहले से बेहतर हुआ है। देश में लगातार छठे दिन 25 हजार से कम केस दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में 22 हजार 273 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 251 लोगों की मौत हो गई है। अच्छी बात ये है कि बीते दिन 22 हजार 274 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 1 लाख 69 हजार 118 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 47 हजार 343 हो गया है। 2 लाख 81 हजार 667 लोगों का इलाज देश की अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। जबकि कुल 97 लाख 40 हजार 108 मरीज अब तक इस बीमारी से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 25 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 71 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8.53 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए। देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है।  With 22,272 new #C

केरल: 21 साल की आर्या बनेंगी देश की सबसे युवा मेयर, संभालेंगी तिरुअनंतपुरम का चार्ज

डिजिटल डेस्क, तिरुअनंतपुरम। केरल निकाय चुनाव में तिरुअनंतपुरम से जीतने वाली CPI(M) की आर्या राजेंद्रन को पार्टी ने तिरुअनंतपुरम का मेयर चुना है। 21 साल की आर्या पद संभालने के साथ ही देश की सबसे युवा मेयर बन जाएंगी। अभी उनकी B.SC की पढ़ाई भी नहीं पूरी हुई है। वे सेकंड ईयर में हैं। आर्या राजेंद्रन तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में मुडावंमुगल वार्ड से काउंसिलर चुनी गई हैं। उन्हें मेयर पद पर नियुक्त करने का फैसला सीपीएम के जिला पैनल ने लिया है। सीपीएम ने इस बार केरल नगर निकाय चुनाव में जितने भी उम्मीदवार उतारे थे उनमें भी वह सबसे कम उम्र की प्रत्याशी थीं। उन्होंने UDF की श्रीकला को 2872 वोटों से हराया। CPI(M) का कहना है कि हम अपनी लीडरशिप में पढ़ी-लिखी महिलाओं को और ज्यादा भागीदारी देना चाहते हैं। 100 सदस्यों वाली तिरुअनंतपुरम नगर पालिका के चुनाव में CPI(M) ने 51 सीटें जीतीं है। भाजपा यहां मुख्य विपक्षी दल है। उसके खाते में 35 सीटें गई हैं। कांग्रेस की अगुआई वाली UDF को इन चुनावों में 10 सीटें मिली हैं। 4 निर्दलीय जीते हैं। लोगों ने मुझे इसलिए चुना, क्योंकि मैं स्टूडेंट हूं- आर्या आर्या

2.56 अरब डॉलर बढ़त के साथ 581 अरब डॉलर पहुंचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 18 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 2.563 अरब डॉलर बढ़ गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार 18 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 2.563 अरब डॉलर बढ़कर 581.131 अरब डॉलर की नई रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। इससे पिछले सप्ताह 11 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 578.568 अरब डॉलर पर था। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (FCA) में बढ़ोतरी आने के कारण मुद्रा भंडार में तेजी दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, समीक्षावधि में एफसीए 1.382 अरब डॉलर बढ़कर 537.727 अरब डॉलर हो गई है। इसी तरह समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.008 अरब डॉलर बढ़कर 37.020 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा विशेष आहरण अधिकार (SDR) 1.2 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 1.515 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इसके अलावा देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (IMF) के पास जमा मुद्रा भंडार भी 16 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.870 अरब डॉलर हो गया है। . Download Dainik Bha

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, दो आतंकियों के घिरे होने की आशंका

डिजिटल डेस्क, शोपियां। कश्मीर के शोपियां में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में एक से दो आतंकी घिरे हो सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि सुरक्षाबलों को जिले के कनिगम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। Jammu and Kashmir: An encounter has broken out at Kanigam area of Shopian. Police and security forces are carrying out the operation. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/K3b4eJmqXB — ANI (@ANI) December 25, 2020 त्राल में पकड़ाया एक और आतंकियों का मददगार, बीते तीन में 11 गिरफ्तार उधर, जम्मू-कश्मीर के त्राल में सैयदाबाद इलाके से सुरक्षाबलों आतंकियों के एक मददगार को पकड़ा है। पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के 11 मददगारों को गिरफ्तार किया है। त्राल

किसान आंदोलन 30वां दिन: पीएम मोदी की अपील और कृषि मंत्री की चिट्ठी पर कल निर्णय लेंगे किसान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार 30 से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषण और कृषि मंत्रालय के सचिव की ओर से भेजी गई चिट्ठी को लेकर प्रतिक्रिया देने के लिए कल किसान संयुक्त मोर्चा बैठक करेगा। जानकारी अनुसार किसानों के नेशनल मोर्चे की आज कोई बैठक नहीं हुई, केवल पंजाब के संगठन की बैठक हुई। नेशनल किसान संयुक्त मोर्चा शनिवार को बैठक करेगा। हालांकि बैठक कब होगी इसका समय निर्धारित नहीं किया गया है। कुछ राजनीतिक दल किसानों को बरगला रहे हैंः पीएम बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुक्रवार को किसान सम्मान निधि योजना की नई किस्त जारी की गई, जिसमें 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा किसानों को बरगलाने की कोशिश की जा रही है और आंदोलन को मुद्दे से भटकाया जा रहा है। पहले की सरकारों की नीति के कारण वो किसान बर्बाद हुआ, जिसके पास कम जमीन थी। हमारी मांगें नहीं पढ़ रही सरकारः AIKSCC अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय

 Farmers protest Video: उत्तराखंड में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड पर ट्रैक्टर चढ़ाया, पुलिस को भागना पड़ा

डिजिटल डेस्क (भोपाल)  किसान पिछले 30 दिन से कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हुए है। वहीं, सरकार भी यह तय कर चुकी है कि वह किसी भी कीमत पर अपना निर्णय वापस नहीं लेगी। किसानों का आरोप है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडियों की खत्म करने की कोशिश में है। आज उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में किसान कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान बाजपुर में पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की तो एक किसान ने बैरिकेड पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया।  #WATCH | Protesters agitating against the new farm laws run a tractor over a police barricade in Bajpur, of the Udham Singh Nagar district in Uttarakhand pic.twitter.com/aI97qNcg0U — ANI (@ANI) December 25, 2020 इधर, दिल्ली में किसान आंदोलन में महिलाएं भी बराबर योगदान दे रही हैं, लंगर पकाने से लेकर मंच से भाषण देने तक में भागीदारी निभा रही हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि देश में किसान भाईयों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है। जो सैंट्रल हॉल में नारे लगा रहे थे, उनकी खुद की दिल्ली सरकार ने 23 नवंबर को नये कृषि

Video: संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी के सामने लगे काला कानून वापस लो के नारे

डिजिटल डेस्क (हैदराबाद)।  संसद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किसानों के हक़ में तमाम कार्यकर्ताओं के साथ विरोध करते हुए नारा दिया कि काला कानू वापस लो। इस दौरान सांसद भगवंत मान ने भी कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ संसद के सेंट्रल हॉल में नारेबाजी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन लोगों की तरफ देखा तक नहीं। यह सब तक हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे।  बहरे कानो को सुनाने के लिये तानाशाह सरकार को जगाने के लिये संसद में प्रधानमंत्री के सामने किसानो के हक़ में हंगामा “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो” अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो। pic.twitter.com/X8MF2pxnad — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 25, 2020 सांसद संजय सिंह ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि 'बहरे कानो को सुनाने के लिए तानाशाह सरकार को जगाने के लिए संसद में प्रधानमंत्री के सामने किसानो के हक़ में हंगामा “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो” अन्नदाताओं क

Covid-19: भारत में 24 घंटे में सामने आए 23 हजार नए मामले, 336 लोगों की जिंदगी हुई खत्म

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  कोरोनावायरस का कहर दुनियाभर में जारी है, सर्दी के मौसम में इसका कहर और अधिक बढ़ने की संभावना भी जताई गई थी। हालांकि भारत में इस महामारी से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में निरंतर गिरावट देखी जा रही है। बात करें बीते 24 घंटों की तो यहां कोविड-19 के 23,067 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,01,46,845 हो गई है। हालांकि मौतों के आंकड़ों पर गौर करें तो यह बढ़ता नजर आ रहा है। 24 घंटों में यहां ने 336 लोगों ने अपनी जिंदगी खो दी है। इसी के साथ देश में कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 1,47,092 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्राललय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। विरोध की आग के बीच सरकार अन्नदाता के खाते में ट्रांसफर करेगी 18 हजार करोड़ रुपए मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटों के दौरान 24,661 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। इसी के साथ देश में बीमारी से उबर चुके लोगों की कुल संख्या 97,17,834 हो गई है। वहीं अभी 2,81,919 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी की दर 95.75 प्रतिशत और मृत्य दर 1.45 प्रतिशत है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसी

West Bengal: कांग्रेस का ऐलान, लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

डिजिटल डेस्क,कोलकाता। साल 2021 के   मार्च-अप्रैल में पश्चिम बंगाल के साथ ही तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुच्चेरी में चुनाव होना हैं। जिसको लेकर कांग्रेस ने औपचारिक तौर पर ऐलान किया कि, कांग्रेस पार्टी 2021 में बंगाल विधानसभा चुनाव लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर लड़ेगी।  ये जानकारी पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर दी। चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि, “आज कांग्रेस आलाकमान ने औपचारिक तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वामदलों के साथ मिलकर लड़ने को स्वीकृति दे दी है.” बता दें कि ये बात सिर्फ कांग्रेस की तरफ से ही नहीं बल्कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की केन्द्रीय समिति ने अक्टूबर में ही बंगाल ईकाई को इस फैसले के लिए स्वीकृति दे दी थी कि, वो 2021 चुनाव कांग्रेस और सभी धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ में लड़ेंगे। साथ ही सीपीएम के पोलित ब्यूरो ने इस बात को लेकर पहले से स्वीकृति दे दी थी लेकिन आखिर फैसले पर मुहर केंद्रीय समिति को लगाना था।  Today the Congress High command has formally approved the electoral alliance with the #Left parties in the impending election of West Beng

PM मोदी आज 9 करोड़ किसानों को जारी करेंगे पीएम-किसान की अगली किस्त, ट्वीट कर कहा- किसानों के लिए अहम दिन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे। इस संबंध में प्रधानमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर किसानों को संदेश दिया। उन्होंने लिखा कि कल का दिन किसानों के लिए बेहद अहम है।  पीएम ने लिखा कि दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा। बता दें कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को देशभर के किसानों संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को जानकारी दी थी कि वीडियो कॉन्फ्रेंस से होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 9 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि भेजने की अनुमति देंगे। पीएमओ के अनुसार कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी छह विभिन्न राज्यों के किसानों के साथ बातचीत करेंगे। ये किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर अपने अनुभव साझा करेंगे और किसानों की बेहतरी के लिए सरकार की ओर

Driverless Metro: 28 दिसंबर से देश में बिना चालक के दोड़ेंगी मेट्रो, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को देश की पहली पूर्ण स्वचालित (चालक रहित) मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। डीएमआरसी के कॉर्पोरेशन संचार के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने एक बयान में कहा कि यह मेट्रो ट्रेन 37 किलोमीटर लंबी मैजेंटा लाइन पर जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन के बीच चलेगी। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके साथ ही 28 दिसंबर को 23 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21) की यात्रा के लिए पूरी तरह से परिचालन नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) भी लॉन्च करेंगे। 25 दिसंबर के आसपास भेजा गया था न्योता इससे पहले बताया गया था कि इस संबंध में 25 दिसंबर के आसपास चालक रहित ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए एक प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया था। सूत्र ने कहा कि हमारे देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन रवाना होने के लिए तैयार है। हमने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है। बिना ड्राइवर वाली ट्रेन ऑपरेशंस के लिए नियमों में होग

J&K: बारामुला मुठभेड़ में जैश कमांडर लंगू सहित दो आतंकी ढेर, सोपोर में ग्रेनेड हमले में SSB का जवान घायल, आतंकियों की तलाश जारी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के करेरी इलाके में गुरुवार को भारतीय सुरक्षा बलों और आतंकियों मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया। मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों में एक शीर्ष कमांडर भी शामिल है। वहीं उत्तरी कश्मीर के सोपोर में गुरुवार शाम आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। इसमें सशस्त्र सीमा बल का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलाबारी गुरुवार सुबह शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को इलाके में एक विशेष अभियान के तहत चारो तरफ से घेर लिया। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, वहां छुपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा कि बारामूला में कई घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकियों की पहचान पाकिस्तान के

Farmers Protest: सरकार की किसानों को एक और चिट्ठी, कहा- हर मांग पर चर्चा करने के लिए तैयार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ सड़क पर डटे किसानों को सरकार ने एक बार फिर चिट्ठी लिखी है। कृषि मंत्रालय की चिट्ठी में कहा गया है कि सरकार किसानों की हर मांग पर चर्चा करने के लिए तैयार है। सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि अभी भी बातचीत के रास्ते खुले हुए हैं। वहीं किसानों का कहना है कि सरकार बार-बार अपनी चिट्ठी में बातों को दोहरा रही है। हमारी मांग कृषि कानून को वापस लेने की है, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है। क्या कहा कृषि राज्य मंत्री ने? कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भारत सरकार का प्रयास है कि मामले का समाधान हो, वैसे भी हर विभाग का जो समाधान है वह बातचीत से ही हो सकता है और हुआ भी है। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों की लंबे समय से जो मांगें थी उसी के अनुसार कानून पारित किया गया। हम तो यह चाहते हैं कि वार्ता हो और वार्ता के जरिए ही समाधान निकले। उन्होंने जो बातें रखी थी या जो कही थी उनको हमने लिखित रूप से पत्र में भेजा है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी या लेफ्ट दल राजनीति कर रहे हैं। देशभर के किसान समर्थन देने के लिए मंत्री के पास आ रहे हैं और वह यह भी कह रहे

LIVE: सरकार बात के लिए राजी नहीं किसान, आज राहुल गांधी राष्ट्रपति भवन तक निकालेंगे मार्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। दिल्ली की सड़कों पर डटे किसान एक महीने से कानून वापसी की मांग कर रहे हैं। सरकार लगातार किसानों से बातचीत करने का प्रयास कर रही है। सरकार की ओर से ताजा संशोधनों का प्रस्ताव भी किसानों ने ठुकरा दिया है। वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस राहुल गांधी की अगुवाई में आज राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने जा रहा है।  Live updates राहुल गांधी निकालेंगे मार्च किसानों के अधिकार की इस लड़ाई में कांग्रेस नेता राहुल गांदी एक बार फिर इस मसले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे, उनके साथ विपक्ष के अन्य नेता भी होंगे। राहुल आज राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे। राहुल करीब दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर वाला पत्र राष्ट्रपति को सौंपेंगे और कानून वापसी की अपील करेंगे। ये मुलाकात सुबह करीब 11.30 पर होगी। किसान संगठनों की प्रेस कॉन्फ्रेंस किसानों के द्वारा आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। किसान नेता दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें आंदोलन का कारण बताएंगे।  कृषि मंत्री से मिलेगी किसान सेना 

Indian Army: भारत ने ओडिशा तट से मध्यम दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया, जमीन से हवा में मार गिराएगी

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। भारत ने बुधवार को ओडिशा तट से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का सफल परीक्षण किया। रक्षा सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।  #WATCH Defence Research and Development Organisation (DRDO) today carried out the trials of the Medium Range Surface to Air missile systems developed for the Indian Army pic.twitter.com/CC6OLgaeyV — ANI (@ANI) December 23, 2020 सूत्रों ने बताया कि मिसाइल को बालासोर में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से लगभग 3.55 बजे एक ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर से दागा गया और इसने पूरी सटीकता से लक्ष्य को भेद दिया।इस मिसाइल को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्री के सहयोग से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। जिला प्रशासन ने कहा कि मिसाइल परीक्षण से पहले आईटीआर के 2.5 किलोमीटर के दायरे में लगभग 8,100 लोगों को गांवों से स्थानांतरित कर दिया गया था। इस दौरान इन लोगों को सुरक्षा उपायों के तहत अस्थायी शिविरों में रखा गया।  उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में इसको शामिल करने से रक्षा बलों की लड़ाकू क्षमता में औ